Saturday, May 19, 2018

छात्रा को अशलील विडियों भेंजनें वाला ओला ड्राईवर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं एमबीए फाईनल ईयर की छात्रा हु। दिनांक 08.05.2018 को शाम लगभग 08 बजें मेरे द्वारा मेरे मोबाईल नंबर सें ओला बुक किया था उसके बाद अगलें दिन सें अज्ञात मोबाईल नंबर 7745927977 सें व्हाट्‌अप पर मैसेज आना चालु हो गयें, मेरे द्वारा उक्त मोबाईल नंबर को ब्लॉक किया गया किन्तु अन्य मोबाईल नंबर 9131167107 सें व्हाट्‌अप मैसेज आने चालु हो गयें साथ ही काफी अशलील विडियों भेज रहा है। उक्त दोनों मोबाईल नंबर 7745927977, 9131167107 ओला के ड्राईवर शब्बीर के है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक शब्बीर शाह पिता शमशेर शाह उम्र 30 साल निवासी ग्रीन पार्क झोपड पट्‌टी चंदन नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक शब्बीर सें पुछताछ करनें पर उसनें बताया गया की मेंरी शादी वर्ष 2002 में हो गई थी और मेरा एक लडका और एक लडकी है वर्तमान में ओला में ड्राईवर हु। फरियादी छात्रा नें ओला बुक किया था इसीलिए मेरे पास छात्रा का मोबाईल नंबर आ गयें थें दोस्ती करने की नियत सें मैंने मैसेज किए थे किन्तु फरियादीया नें मेरा मोबाईल नबर ब्लेंकलिस्ट में डाल दिया था इसीलिए मेरे द्वारा अन्य मोबाईल नंबर सें व्हाट्‌अप पर अद्गलील विडियों भेजना चालु कर दिया था।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 19 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 72 विनोबा नगर इंदौर निवासी नरेश पिता शीतलदीन बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 23.30 बजे, अरविंद स्कूल के पासअंजली नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 85 अंजली नगर इंदौर निवासी राहुल पिता रविन्द्र हीड़ाउ तथा 116 बड़ी भमौरी इंदौर निवासी नीलेश पिता बसन्तीलाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 20.15 बजे, जम्मू कश्मीर ढाबे के पास श्रीराम नगर कांकड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी सीताराम पिता चिरोंजीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 23.00 बजे, बाणगंगा नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 243 सांवरिया नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता पुरषोत्तम महाजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 18 मई 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह एवं ग्राम अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 287 गोविन्द कालोनी इंदौर निवासी चिराग पिता गोविन्दा किरार तथा गोविंद कालोनी निवासी लल्ला उर्फ राज पिता संतोष प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2680 रू. कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 मई2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मई 2018 को 12 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदू वाला रोड़ चंदन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मनीष पिता सतीशचंद्र तातेड़, विक्की पिता कीमतीलाल लुम्बा, शुभम पिता चन्द्रकांत शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मई 2018-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर ग्राम बदरखा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बदरखा थाना हातोद निवासी बाबू पिता भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 14.45 बजे, संजय गांधी कालोनी महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संजय गांधी कालोनी महूं निवासी विशाल उर्फ भय्‌यू पिता स्व. महेश जगधने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।      
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 18.55 बजे, ग्राम खामोद कमल्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खामोद कमल्या इंदौर निवासी शकील पिता जमील खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 12.15 बजे, ग्राम जमगोदा सुनाला एवं ग्राम गुडर व सुनाला के बीच से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मांचल थाना बेटमा इंदौर निवासी अर्जुन पिता गब्बूलाल तथा कोदरिया श्रद्धा कालोनी महूं निवासी अनिल पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2018 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीरा फैक्ट्री के सामने स्कीम नं. 71 झोपड़ पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, एमओजी लाईन 18 मालीपुरा मोहल्ला इन्दौर निवासी आदेश उर्फ आदर्श पिता राजूसिंह गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।