इंदौर दिनांक 29 मई 2013 - पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 22/5/13 को सुबह करीबन 08.00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि स्कीम नंबर 155 में खाली प्लाट में एक अज्ञात महिला की लाश पडी है। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाते वक्त महिला के गले में स्कार्फ लगा पाया गया एवं ब्लाउज में 2 पेज का पत्र मिला जिसमें स्वयं एवं पति की तबियत खराब होना, आर्थिक तंगी होना लेख होना पाया गया। मृतिका की पहचान लीलाबाई पत्नी कमल पटेल के रूप मे हुई। पति कमल पटेल व्दारा भी कोई शंका जाहिर न कर आत्महत्या की घटना होना बताया गया। पी.एम.रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतिका की मृत्यु गला दबाने से होना पाया जाने पर हत्या का प्रकरण थाना एरोड्रम में कायम किया गया। पहचान के पश्चात् लीलाबाई के संबध में जानकारी एकत्र की गयी। अरविंदो अस्पताल में ड्यूटी के दौरान किए गये सामान्य व्यवहार के पत्र में हस्तलिपि की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि जप्त पत्र मृतिका के द्वारा लेख नही किया गया है परंतु उसपर हस्ताक्षर मृतिका के द्वारा किए गये प्रतीत हुए। सर्वप्रथम पत्र किसके व्दारा लेख किया गया है यह जांच करने के लिए मृतिका के करीबी मित्रों केहस्तलिपि के व्यवहारिक नमुने एकत्र किये गये। परंतु दोस्तों एवं सहकर्मियों में से किसी की भी हस्तलिपि का मिलान नही होना पाया जाने पर गुत्थी उलझती ही नजर आयी। परंतु दो पेज के लंबे पत्र से यह अनुमान लगाया गया कि, पत्र लिखने वाला निश्चित ही बहुत करीबी व्यक्ति होगा। मृतिका की मृत्यु के पश्चात् उसका पति कमल अंतिम क्रियाक्रम के लिए बीना चला गया। उसके वंहा से लौटने पर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गयी एवं उसके हस्तलिपि का नमुना भी लिया गया जिसमें बडे बडे अक्षर लिखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस के साथ घर की तलाशी लेने पर वैसे ही दो और पत्र घर में छुपाकर रखे हुए मिले जिन्हे प्राप्त कर इससे कडी पूछताछ की गयी। तो इन घर पर मिले पत्रों के संबध में कोई जबाब नही दे पाया। पूर्व में कमल पटेल व्दारा पत्नी का शाम को ड्यूटी हेतु अरविंदो अस्पताल जाना बताया गया था जो कि असत्य पाया गया। इस प्रकार दी गयी कई जानकारियॉ गलत पायी जाने पर कमल ज्यादा देर झूठ के सहारे न टिक सका और उसने कबूल किया कि, मेरी पत्नी और मेै दोनो बीमार रहते थे मेरी पत्नी को फिट (मिरगी) जैसी अकडन आती थी। मेरी पत्नी फिट के समय बोल नही पाती थी। वहहमेशा मुझे ना मर्द कहकर ताना मारती थी तुम आदमी नही हो इस तरह के शब्दों से प्रताडित करती थी। मैने 15-20 दिन पहले ही अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई और बच्चों को दादा-दादी के पास भेज दिया। पत्नी का बीमा भी कराया ताकि उसके मरने के पश्चात् उसकी राशी बच्चों को पढाने के काम आये। अपनी पत्नी से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराये व उसे बताया कि इस पर वह अपनी बीमारी व परेशानी के संबध में लिखकर बीमा कंपनी व अस्पताल से सहायता राशी मांगेगा। दिनांक 20 मई को पत्नि की पुनः तबियत खराब होने पर अपनी योजना को असली रूप देने के लिये शाम को 07 बजे घूमने का कहकर साईकिल पर बैठाकर निकला व स्कीम नंबर 155 के खाली प्लाट पर नीचे की तरफ ले जाकर बैठा जैसे ही पत्नी को फिट का दौरा आया तो उसके स्कार्फ से उसका गला दबा दिया व उसकी छाती व योनि पर लात मारी व उसके मरने के पश्चात् उसके जेवर उतारकर अपने घर जा कर सो गया। सुबह सूचना मिलने पर अरविंदो अस्पताल गया और अपना व्यवहार ऐसा रखा जिससे पुलिस को उस पर शक न हो। पत्नी लीलाबाई व्दारा नंपुसक कहने व अन्य पुरूषों से शारीरिक संबध होने की शंका के चलते हत्या की। कमल पटेल कीगिरफ्तारी कर उसके छुपाये गये जेवरात एवं सामान जप्त किया गया।
Wednesday, May 29, 2013
02 आदतन व 06 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
25 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 29 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2013 को 25 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मई 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 29 मई 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नैनो सिटी कॉलोनी बापू गांधी नगर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें प्रशांत, विष्णु, अनिल, सुमित, अशोक, देवेन्द्र तथा सोनू उर्फ सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2013 को 15.00 बजे लालगली परदेशीपुरा बेरवा समाज मंदिर के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 794 भागीरथपुरा निवासी हरिप्रसाद पिता गोरेलाल (70) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मई 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2013 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेकेनिक नगर माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुयेमिले छोटी भमोरी थाना एमआईजी निवासी कल्ली पिता नाराचण उर्र्फ मनोज (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 350 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2013 को 16.05 बजे सुदामानगर झोपडपट्टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले दिग्विजय सिंह नगर निवासी आकाश पिता सोपाकर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 24 पाव देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 मई 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 मई 2013 को 16.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोखण्डे पुल के सामने शांती पथ रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 79 सबनीस बाग इंदौर निवासी पंकज पिता राजेन्द्र (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)