Friday, March 17, 2017

तीन शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूली


इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को लगाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा चोरी व लूट के आरोपियों को पकडने हेतु अपने मुखबीर मामूर कर अपना जाल फैलाया गया तो टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना एमआईजी व थाना विजय नगर के सूचीबद्ध नकबजन इमरान चिकली, तोसिफ हकला एवं सन्नी लगातार नकबजनी कर रहे है तथा इमरान चिकली व सन्नी मोटरसायकल पर बैग छीनने का काम भी करते है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरान चिकली को पकडकर पूछताछ की व उसकीनिद्गाानदेही से तोसिफ हकला व सन्नी को पकडा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दिनांक 5.09.2016 को एक कपडा व्यवसायी पारस वर्मा पिता घनद्गयाम वर्मा निवासी 4 पिंक सिटी स्कीम न. 94 रिंग रोड मूसाखेडी इंदौर के वहां हम लोगों ने दिन में चोरी की वारदात की थी, जिसमें हम तीनों के साथ जावेद उर्फ पप्पन निवासी श्रीनगर कांकड व उसका साथी सचिन भी था। जो अभी थाना चंदन नगर से वहां की चोरियों के मामले में जिला जेल में बंद है। हम सभी लोगों ने मिलकर दिन में चोरी कर माल आपस में बांट लिया था। उसके बाद इमरान चिकली ने पूछताछ करने पर बताया कि हम पहले भी एमआईजी, विजयनगर थाने में चोरी के अपराध में बंद हो चुके है तौसिफ ने बताया कि पहले विजयनगर तथा मुम्बई में चोरी करने पर जेल जा चुका है। तथा सन्नी पहले से विजयनगर से फरार था। उसने बताया कि उसने व सन्नी ने उसकी गाडी एमपी-09/क्यूएस-2153 से सांई कम्यूनिकेद्गान मधुर होस्टल के पास वीणा नगर थाना हीरानगर क्षेत्र में भी दिनांक 27.06.2016 को शाम 7:30 के आसपास एक डेली कलेक्द्गान वाले व्यक्ति की एक्टिवा से एक बैग निकाल कर ले गये थे। जिसमें 68,000 रू. नगद थे एवं कुछ कागज मिलेथे पैसे हम दोनों ने आपस में बांट लिये थे। पुलिस थाना हीरानगर से मालूम करने पर उक्त घटना सही पायी गयी।  जिसमें फरियादी सत्यनारायण उर्फ श्रीराम पित मोहनलाल पोरवाल निवासी 40 ए बीणा नगर के साथ में आरोपियो द्वारा घटित की गई थी। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य चोरी व लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

उक्त शातिर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




दुश्मनी निकालने के लिये चाकू लेकर घूम रहा बदमाश, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा होली के त्यौहार पर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु,प्रभावी चैकिंग कर बदमाशो व संदिग्धों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपनी दुश्मनी निकालने के लिये अपराध करने के नीयत से चाकू लेकर घूमते हुए मिलें, एक बदमाश को अवैध चाकू सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तेजपुर गड़बड़ी मल्टी में एक व्यक्ति चाकू लिये हुए है, जो अपनी रंजिश के चलते किसी घटना को अंजाम दे सकता है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी अक्षय पिता सुरेश (21) निवासी गणेश तलाई खण्डवा हाल जे ब्लाक आईडीए मल्टी तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके पास सके एक खटकेदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी अक्षय की सोनू भूरा से दुश्मनी है, जिसके कारण ही आरोपी उसे मारने के लिये चाकू लेकर घूम रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण किसी अप्रिय घटना के पहले ही पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्टका अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गये ईनामी बदमाश ने, हांगकांग में निवासरत भारतीय को 45 लाख रूपयें में बेच दिया था फर्जी प्लाट


इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा 10 हजार रूपयें के इनामी बदमाश व प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री बनाने में मास्टर माइंड आरोपी वीरेन पिता अमल घोष (40) निवासी एच-47 नालंदा परिसर केशरबाग रोड इंदौर कल गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिसमें पता चला कि करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी वीरेन द्वारा नितिन शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कर प्राप्त मोबाईल सिम से ग्रीन कॉटेज कालोनी के मालिक सुरेशशर्मा को एसएमएस  भेजे गये थे कि ग्रीन कॉटेज कालोनी बिजलपुर के लगभग पांच सात प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर नितिन शर्मा ने नकली आदमी खड़े कर, उन प्लाटों को बेच दिये है। वह मोबाईल सिम व फोन आरोपी वीरेन घोष से जप्त किये गये है। पूछताछ पर आरोपी वीरेन द्वारा अशोक कपूर की तरह ही डॉ. बलीराम मल्होत्रा निवासी ग्वालियर के प्लाट के भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर, उनके प्लाट को हांगकांग में निवासरत पूना महाराष्ट्र के संजय पटनायक को 45 लाख रूपयें में प्लाट बेचना कबूल किया है। संजय पटनायक से आरोपी के बैंक खाते में पैसे विदेश से जमा कराना बताया है तथा और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे किये गये है।

            पुलिस द्वारा आरोपी का माननीय न्यायालय से दिनांक 21.03.17 तक का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसमें और भी कई खुलासे एवं अन्य आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 98 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 11 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 98 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू सियागंज पोत्तदार प्लाजा के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, भूरी टेकरी इन्दौर निवासी मनोहर पिता रामस्वरूप् जायसवाल एवं गणेश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली़ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 13.10 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने सियागंज इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विशाल पिता श्रीराम बांगर, धनश्याम पिता पन्नालाल उर्फ बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 18.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास सुखलिया इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 114 बगिया भट्‌टा भागीरथपुरा इंदौर निवासी गोलू उर्फ अर्जुन पिता कपाराम कुकडेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा ब्रिज इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एक्सपर्ट एकेडमी के पास राजाबाग कालोनी निवासी गोविंद पिता देवराम प्रजापत तथा राजाबाग कालोनी निवासी कमल पिता भारतसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को  22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम के पास मछली मार्केट, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वीर सावरकर मार्केट पांडे प्लाजा इंदौर निवासी अफसई उर्फ गोल्डी पिता सुधीर पांडे तथा 59 बक्षीबाग कालोनी इंदौर निवासी रवि पिता राधेश्याम गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को  11.15 बजे, रफैली चौराहा भागरथपुरा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अहिल्या नगर स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी सुनील पिता मोहन मैकाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 22.45 बजे, निरंजनपुर देशी कलाली के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रिवदास नगर सांवरिया तोलकांटे के पास इंदौर निवासी विक्रम पिता अनिरूद्ध साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 16 मार्च 2017 को 03 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी किनारे धारनाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर वार्ड नं. 7 धारनाका महूं निवासी सुभाष पिता छगनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-पुलिस थाना देपालपुऱ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को  13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नयी पानी की टंकी के पास देपालपुर निवासीदिलशाद पिता रमजान शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को 20.20 बजे, गोकुलगंज मस्जिद चौराहा के पास महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, छोटी कलाली महूं निवासी मुकेश पिता मधू मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।