इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व के ट्रक एवं डम्फर चोरो के गिरोह द्वारा पुनः ट्रक एवं डंफर को चोरी कर उनके चैचिस नंबर मिटाकर नये फर्जी चैचिस नंबर अंकित कर आरटीओ कार्यालय से पंजीयन कराकर चलाये जा रहे है। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह द्वारा उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम आरक्षक राजभान, बसीर, रामपाल, दिनेश जैमन और रफीक व अमित को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया था।
मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक टाटा डम्फर क्रमांक एमपी-४७/एच/०१७८ व टाटा ट्रक २५१५ क्रमांक एमपी-०९/जीई/५५८६ फर्जी चैचिस नंबर से चलाये जा रहे हैं। जिस पर से क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिंह भदौरिया के हमराह बल द्वारा घेराबंदी कर उक्त डम्फर व ट्रक को रोककर उसके रजिस्ट्रेशन के कागजातों के आधार पर टाटा कंपनी से तस्दीक करने पर उक्त डम्फर व ट्रक के चैचिस नंबर फर्जी होना पाये जाने से आरोपी डम्फर मालिक सोहराब उर्फ गब्बर पटेल पिता यासिन पटेल (२९) नि० केवटी गांव थाना किशनगंज जिला इन्दौर जो कि पूर्व में भी थाना जूनी इन्दौर में भी चार पहिया वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका हैं, को गिरफ्तार किया गया जिसके तार पूर्व वाहन चोर गुरमुखसिंह व अनूप पौराणिक से जुड़े हैं जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। एक अन्य ट्रक का रजिस्ट्रेशन गजेन्द्र के नाम पर भी है, उपरोक्त के संबंध में अग्रिम कार्यवाही थाना परदेशीपुरा इन्दौर द्वारा की जा रही हैं।