Tuesday, February 1, 2011

फर्जी चैचिस नंबर से चला रहे लाखों रूपये के डम्फर एवं ट्रक क्राईम ब्रांच द्वारा बरामद, आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व के ट्रक एवं डम्फर चोरो के गिरोह द्वारा पुनः ट्रक एवं डंफर को चोरी कर उनके चैचिस नंबर मिटाकर नये फर्जी चैचिस नंबर अंकित कर आरटीओ कार्यालय से पंजीयन कराकर चलाये जा रहे है। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह द्वारा उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम आरक्षक राजभान, बसीर, रामपाल, दिनेश जैमन और रफीक व अमित को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया था।
        मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक टाटा डम्फर क्रमांक एमपी-४७/एच/०१७८ व टाटा ट्रक २५१५ क्रमांक एमपी-०९/जीई/५५८६ फर्जी चैचिस नंबर से चलाये जा रहे हैं। जिस पर से क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिंह भदौरिया के हमराह बल द्वारा घेराबंदी कर उक्त डम्फर व ट्रक को रोककर उसके रजिस्ट्रेशन के कागजातों के आधार पर टाटा कंपनी से तस्दीक करने पर उक्त डम्फर व ट्रक के चैचिस नंबर फर्जी होना पाये जाने से आरोपी डम्फर मालिक सोहराब उर्फ गब्बर पटेल पिता यासिन पटेल (२९) नि० केवटी गांव थाना किशनगंज जिला इन्दौर जो कि पूर्व में भी थाना जूनी इन्दौर में भी चार पहिया वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका हैं, को गिरफ्तार किया गया जिसके तार पूर्व वाहन चोर गुरमुखसिंह व अनूप पौराणिक से जुड़े हैं जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। एक अन्य ट्रक का रजिस्ट्रेशन गजेन्द्र के नाम पर भी है, उपरोक्त के संबंध में अग्रिम कार्यवाही थाना परदेशीपुरा इन्दौर द्वारा की जा रही हैं।

०८ आदतन २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२९ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १९४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को २९ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ फरवरी २०११- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नांदेड फोरलेन से आयषर नं. एमएच-०४/डीएस/६८२६ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ढोली नगर ढाणे महाराष्ट्र निवासी नरेन्द्र पिता कन्हैयालाल द्विवेदी (६९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०३ लाख ६० हजार रूपये कीमत की ३३५ बांबे व्हीस्की की पेटीयॉ बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १९.४० बजे हवा बंगला के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बुद्वनगर इंदौर निवासी श्रवण उर्फ नाना पिता फतेसिंह बंजारा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १४.३० बजे खजराना तालाब के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांधीग्राम खजराना निवासी इमरान पिता गुलाम मोहम्मद (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी लोकेष पिता सज्जनसिंह वर्मा (२१), वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी विजय पिता दषरथ वर्मा (१९) तथा १३९ वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी सुनील पिता दयाराम (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९७० रूपये कीमत की ५६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १९.०० बजे बजरंग नगर काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पाटनीपुरा इंदौर निवासी उमाकांत पिता अजबसुख मिश्रा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १३.३० बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता विनोद मोर्य (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लुनियापुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद रिजवान, संजय, रमेष, विकास, राजू, वसीम, कन्हैयालाल, रामनाथ, गणेष तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १९.०० बजे बाजार चौक गोया सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले घनष्याम तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १४.१० बजे स्टेषन रोड राऊ इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अषोक पिता गेंदालाल चित्तौडा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३३५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १५.१५ बजे जोषी मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दषरथ पिता शंकरराव जोषी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ फरवरी २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम घुरेरी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हरी पिता भजनलाल जाट (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।