Wednesday, February 26, 2014

राजबाडा को नो-पार्किग जोन क्यों नही बनाया जाता है? बच्चों की जिज्ञासा एवं पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन के उत्तर





इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- यातायात नियम सभी के लिये समान है तो महिलाओं एवं लडकियों को पुलिस क्यों छोड देती है ? रविवार को पुलिस सक्रिय कम क्यों रहती है ? पुलिस के पास कितने कर्मचारी है ? अन्य संस्थाओं के साथ कुछ अवसरों को छोडकर समन्वय क्यों नही होता ? 100 नम्बर डॉयल करने के पर पुलिस कितनी देर में मदद करती है ?  कुछ इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न छात्राओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी से किये गये ।  
दिनांक 26.02.2014 को बीएम कॉलेज में बच्चों से संवाद करने जब पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द रावत, श्री विजय सिंह पंवार के साथ 400 छात्राओं से सम्मुख हुये ।  
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री माहेश्वरी ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि यातायात तभी सुधरेगा जब हम स्वप्रेरणा से यातायात नियमों का पालन करना प्रारंभ करें।  पुलिसअपने दायित्वों का निर्वाहन तब अच्छे से कर सकती है, जब आमजनता सहयोग के लिये आगे आये ।  हम दिन-प्रतिदिन आम जनता से जुडने के प्रयास कर रहे है लेकिन जब तक आप लोगो की भागीदारी नही बढेगी हमारे प्रयास विफल ही रहेगे । 
कॉलेंज फार्मेसी, मैनेजमेन्ट एवं इंजीनियरिंग के बच्चों ने अपने सवाल बडी निर्भिकता होकर पूछे जिनका बडी ही शालीनता के साथ प्रतिउत्तर अधिकारीगण ने दिया।
प्रश्न :- मुंह पर कपडा बॉधना, आटो रिक्शा वालों द्वारा मनमानी से पैसे लेना और टाटा मैजिक वालों के व्यवहार की ओर पुलिस ध्यान क्यों नही देती ? 
उत्तर :- यह लोक परिवहन होते है, जिनका सर्वाधिक सामना आमजनता को करना पडता है, पुलिस द्वारा कई सामाजिक सगंठनों की सहायता से इन परिवहन चालकों को प्रशिक्षित भी किया जाता है, इसके अतिरिक्त किसी भी वाहन चालक की शिकायत प्राप्त होने पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाती है । 
प्रश्न :- कई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है, पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है  ? 
उत्तर :- यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, इस ओर विशेष ध्यान देते हुये अत्याधुनिक उपकरण भी क्रय किये गये है, जिनकेसकारात्मक परिणाम शीघ्र ही आप लोगो को परिलक्षित होगे । 
प्रश्न :- जब यातायात नियम सभी के लिये समान है तो तीन सवारी लडकियों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर कार्यवाही दोनो पर की जाती है किन्तु पुलिस का प्रयास अपराधों की रोकथाम भी करना होता है ।  प्रायः देखने में आता है कि कई आपराधिक प्रवृत्ति के जैसे चेन स्नेचिंग मारपीट आदि प्रकरणों में तीन सवारी नवयुवक ही शामिल होते है अतएवं युवकों पर अधिक कार्यवाही होती है ।  
प्रश्न :- राजवाडा पर बहुत भीड होती है जबकि वहां घोडागाडी और बहुत सारे वाहन होते है, पुलिस इसे रोकती क्यों नही ?
उत्तर यातायात पुलिस द्वारा इस ओर विशेष ध्यान देते हुये उक्त क्षेत्र को नो-पार्किग एवं कुछ क्षेत्र को नो-व्हीकल झोन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जायेगा ।
प्रश्न :- यलो कार्ड बन्द क्यों है ?
उत्तर नही यातायात पुलिस द्वारा विगत 6 माह से कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इन्दौर के दो केन्द्रो पर इस सुविधा का लाभ ले सकते है । 
प्रश्न :- 100 नम्बर पर डॉयल करने के कितनी देर बाद पुलिस मदद के लिये आती है?
उत्तर 100 नम्बर पर सूचनाप्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्र के निकटतम कर्मचारी को सूचना दी जाती है, ताकि कम से कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचा जा सके।
प्रश्न :- हम अपनी सूचना पुलिस को कैसे दे सकते है ?
उत्तर पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने नम्बर दिये गये है, इसके अतिरिक्त सिटीजन कॉप भी प्रारंभ किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधिया/असमाजिक तत्वों आदि कई महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस को दे सकता है, जिनके नाम गोपनीय रखे जाते है ।  इसके अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं पर हो रही छेडछाड/प्रताडना के लिये 1090 हेल्प लाईन प्रारंभ की गई है, जिसपर महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल सूचना दी जा सकती है । 
प्रश्न :- पुलिस अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता क्यों नही लेती है ?
उत्तर पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों/आमजनता से जुडने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसमें आपसे चर्चा भी एक माध्यम है ।  पुलिस द्वारा सहयोगी संगठनों की कम्प्यूनिटी पुलिसिंग, नगर सुरक्षा समिति, दंगे, त्यौहार, बाजार व्यवस्था आदि अवसरों पर, अभी यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में लगभग 250 संगठनों द्वारा पुलिस की सहायता की गई है । 
प्रश्न :- गैंगरेप को रोकने के लिये क्या सुझाव है ?
उत्तर काफी संखया में फरियादी और आरोपी परिचित होते है घर के लोग सामाजिक मूल्य को बढावा देना, संयुक्त परिवारों का हनन, परिवार के बडे सदस्यों का समय कम देना जैसे कई प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कारण है  ।
  उत्कृष्ट सवाल पूछने वाले श्री सोनु अग्रवाल, सुश्री अनुश्री शर्मा, एवं श्री उदित को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रो. विमुक्ता शर्र्मा ने आभार प्रदर्शन किया ।

01 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 47 गिरफ्तारी, 199 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 26 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 11 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बांक इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले अफजलपिता रजाक शेख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जेतपुरा से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम धनखेड़ी निवासी दुलेलाल पिता गणपत भील (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड मूसाखेड़ी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कादर कॉलोनी खजराना निवासी अजहर खान पिता रियाज खान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्तकिया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।