इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 27.09.14 को थाना राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि अहीरखेड़ी काकड़ पर एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में गड्डे में पड़ा है। उक्त सूचना पर राजेन्द्र थाना प्रभारी कमलेश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुॅचे तब मृतक की शिनाखत बबन उर्फ भूरा उर्फ सचिन पिता रमेश बलाई के रूप में हुई जो थाना अन्नपूर्णा का हिस्ट्रीशीटर था एवं कुछ माह पहले ही जेल से रिहा हुआ था। मृतक बबन उर्फ भूरा के हत्यारों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस.घुरैया द्वारा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दो टीम बनाई गयी। उपरोक्त टीमों ने जब पता किया तो ज्ञात हुआ कि मृतक दिनांक 26.09.14 को 09-10 बजे अपनी मौसी के लड़के को ऋषि पैलेस से यह कहकर निकला था कि वह गरबा देखने जा रहा है। उसके बाद वह घर नही पहुॅचा, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि टोनी उर्फ जयन्त जो कि थाना चंदननगर का लिस्टेड अपराधी है कापूर्व में सतपाल तोमर द्वारा जो कि थाना चंदननगर का लिस्टेड अपराधी है, अपहरण किया गया था, जिस पर थाना चंदननगर पर सतपाल के विरूद्व अपराध पंजीबद्व हुआ था। उपरोक्त प्रकरण में राजीनामा कराने हेतु सतपाल जेल में अपने साथियों व मृतक भूरा के माध्यम से टोनी पर दबाव बना रहा था कि वह राजीनामा कर ले। टोनी राजीनामा करने के लिये तैयार नही था। जब टोनी का यह पता कि भूरा उर्फ बबन उसे मारने की योजना बना रहा है तब टोनी ने अपने साथी चेतन, सोनू, गणेश व भाई निखिल के साथ मिलकर भूरा को मारने की योजना बनाई व भूरा को दिनांक 26.09.14 को रात्रि में शराब पीने के नाम पर अपने साथ मो.सा. पर बैठा लिया व अहीरखेड़ी मल्टी के पास चेतन व गणेद्गा शराब लेकर आये व बबन उर्फ भूरा के साथ बैठकर शराब पी इस दौरान इन्होने बबन उर्फ भूरा को ज्यादा शराब पिलाई ताकि उसे ज्यादा नद्गाा हो जाये। इस दौरान इन्होने बहुत कम शराब पी फिर उसे अहीरखेड़ी मल्टी के पीछे वाले रास्ते पर ले गये रास्ते में निखिल, टोनी, चेतन, गणेश व सोनू ने मिलकर भूरा उर्फ बबन की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी टोनी पिता अर्जुन जोशी व चेतन पिता विजयपिंगले निवासी 356 श्रद्वा सबुरी कॉलोनी थाना चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू जप्त किये गये। प्रकरण के आरोपी गणेश, सोनू व निखिल घटना के बाद से फरार हो गये है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम इंदौर श्री आबिद खान द्वारा विवेचना में लगी टीम जिसमें थाना प्रभारी कमलेद्गा शर्मा, सउनि बी.एस. तोमर, एस.एस.पंवार, आरक्षक अखिलेश, मोहन, विक्रम, रितेश जाट, निलेश, धीरेन्द्र, विश्वास पांडे व अनामत अली को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।