Wednesday, October 1, 2014

अहीरखेड़ी काकड़ पर हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाश



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 27.09.14 को थाना राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि अहीरखेड़ी काकड़ पर एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में गड्‌डे में पड़ा है। उक्त सूचना पर राजेन्द्र थाना प्रभारी कमलेश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुॅचे तब मृतक की शिनाखत बबन उर्फ भूरा उर्फ सचिन पिता रमेश बलाई के रूप में हुई जो थाना अन्नपूर्णा का हिस्ट्रीशीटर था एवं कुछ माह पहले ही जेल से रिहा हुआ था। मृतक बबन उर्फ भूरा के हत्यारों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस.घुरैया द्वारा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दो टीम बनाई गयी। उपरोक्त टीमों ने जब पता किया तो ज्ञात हुआ कि मृतक दिनांक 26.09.14 को 09-10 बजे अपनी मौसी के लड़के को ऋषि पैलेस से यह कहकर निकला था कि वह गरबा देखने जा रहा है। उसके बाद वह घर नही पहुॅचा, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि टोनी उर्फ जयन्त जो कि थाना चंदननगर का लिस्टेड अपराधी है कापूर्व में सतपाल तोमर द्वारा जो कि थाना चंदननगर का लिस्टेड अपराधी है, अपहरण किया गया था, जिस पर थाना चंदननगर पर सतपाल के विरूद्व अपराध पंजीबद्व हुआ था। उपरोक्त प्रकरण में राजीनामा कराने हेतु सतपाल जेल में अपने साथियों व मृतक भूरा के माध्यम से टोनी पर दबाव बना रहा था कि वह राजीनामा कर ले। टोनी राजीनामा करने के लिये तैयार नही था। जब टोनी का यह पता कि भूरा उर्फ बबन उसे मारने की योजना बना रहा है तब टोनी ने अपने साथी चेतन, सोनू, गणेश व भाई निखिल के साथ मिलकर भूरा को मारने की योजना बनाई व भूरा को दिनांक 26.09.14 को रात्रि में शराब पीने के नाम पर अपने साथ मो.सा. पर बैठा लिया व अहीरखेड़ी मल्टी के पास चेतन व गणेद्गा शराब लेकर आये व बबन उर्फ भूरा के साथ बैठकर शराब पी इस दौरान इन्होने बबन उर्फ भूरा को ज्यादा शराब पिलाई ताकि उसे ज्यादा नद्गाा हो जाये। इस दौरान इन्होने बहुत कम शराब पी फिर उसे अहीरखेड़ी मल्टी के पीछे वाले रास्ते पर ले गये रास्ते में निखिल, टोनी, चेतन, गणेश व सोनू ने मिलकर भूरा उर्फ बबन की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी टोनी पिता अर्जुन जोशी व चेतन पिता विजयपिंगले निवासी 356 श्रद्वा सबुरी कॉलोनी थाना चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू जप्त किये गये। प्रकरण के आरोपी गणेश, सोनू व निखिल घटना के बाद से फरार हो गये है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम इंदौर श्री आबिद खान द्वारा विवेचना में लगी टीम जिसमें थाना प्रभारी कमलेद्गा शर्मा, सउनि बी.एस. तोमर, एस.एस.पंवार, आरक्षक अखिलेश, मोहन, विक्रम, रितेश जाट, निलेश, धीरेन्द्र, विश्वास पांडे व अनामत अली को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- आज दिनांक 01.10.2014 को पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जोन के इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिलों में नवपदस्थ 92 उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रद्गिाक्षण सत्र में श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुखयालय एवं श्री जे.डी. भौसले, उपपुलिस अधीक्षक मुखयालय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में दिनांक 08, 09 एवं 10 अक्टूबर 2014 को इंदौर में आयोजित होने वाली, ''ग्लोबल इन्वेस्ट मीट'' के संबंध में संवाद कौशल बढ़ाने, मैनर एवं एटीकेट्‌स बेहतर करने विषयक पर उपनिरीक्षकों को श्री कैलाश शर्मा एवं रूपिन्दर कौर के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को संवाद कौशल के साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों, निवेशको एवं पत्रकारों के साथ किस प्रकार की भाषा शैली, बॉडी लेंग्वेज, महिलाओं एवं वृद्वों से संवाद, व्यवहार कौशल को बढ़ाने के तरीके, टिप्स एवं गुरूमंत्र बताये गये। 

02 वाहन चोरों से 06 मोटरसायकल बरामद



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- दिनांक 30.09.14 को थाना प्रभारी आर.डी.कानवा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एमओजी लाईन में एक व्यक्ति कम कीमत में गाड़ी बेचने की बात कर रहा है। थाने की टीम सहित रवाना होकर एमओजी लाईन गली में मय बल के जाकर घेराबंदी कर आरोपी राहुल पिता कमलसिंह परमार (20) निवासी लाबरिया भैरू इंदौर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक मोटरसायकल क्रं. एमपी-10/एमएम/3424 को चोरी की शंका में जप्त कर थाने लाकर सखती से पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी थाना छैगॉवमाखन क्षैत्र जिला खंडवा से चोरी करना बताया। इसने अपने अन्य साथी अंकित पिता रामचंद्र चौहान निवासी बाल्दा कॉलोनी इंदौर के साथ मिलकर खुड़ैल क्षैत्र से एक मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/7835 चुराना बताया एवं इंदौर के विभिन्न थाना क्षैत्रों से जिसमें दवा बाजार से मोटरसायकल हीरोहोन्डा साईन नं. एमपी-09/एमव्ही/7178, आनंद अस्पताल के सामने से मोटरसायकल हीरोहोन्डा एमपी-09/एलई/7397 तथा परिहार कॉलोनी से मोटरसायकल डिस्कवर एमपी-09/एनयु/3600एवं मोटरसायकल हीरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-09/जेएस/4620 चोरी करना बताया। पूछताछ के दौरान 02 मोटरसायकल सनावद में कबाड़ी जितेन्द्र पटेल को बेचना बताया है जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। इस्तगासा क्रं. 03/2014 एवं 04/2014 धारा 41(1)(4) 102 दंप्रसं में चोरी की शंका में कुल 06 मोटरसायकल जप्त की है। जो थाना एरोड्रम, थाना जूनी इंदौर, थाना संयोगितागंज, थाना खुड़ैल, थाना छैगॉवमाखन जिला खंडवा का चोरी गया मश्रुका होने से संबंधित थानों को सूचित किया गया है। उक्त दोनो आरोपियों से पूछताछ करते आरोपी राहुल परमार ने बताया कि मै अपनी प्रेमिकाओं को घुमाने व रिझाने एवं मौज मस्ती के लिये वाहन चोरी करता हूॅ।
उक्त कार्यवाही डीआईजी श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा की टीम के पीएसआई देवराज रावत, सउनि डीएन पांडेय, प्रआर फुलचंद मीणा, पुष्पसिंह, आरक्षक बालिस्टर, जयराम, दिनेश, धर्मेन्द्र तथा हेमराज द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

सेवा निवृत पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह


इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2014- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक 01/10/2014 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश कुमार सिंह व उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री जे.डी. भोसले के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी गई। जिसमे उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त श्री कैलाश नारायण शर्मा, जिनकी पुलिस विभाग में 39 वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में 01/10/1975 में मुरैना जिले से आरक्षक पद से भर्ती होकर, 04/09/79 को प्रआर पद पर प्रमोशन पर उज्जैन आये तथा इसके बाद दिनांक 16/08/1988 को सउनि पद पर प्रमोशन पर मंदसौर जिले गये जहॉ पर 18 वर्ष की अवधि तक सेवारत रहने के पश्चात्‌ वर्ष 2005 में उज्जैन वापस आये, वर्ष 2010 में उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन लेकर इंदौर जिले आये। वर्तमान में जिला इंदौर के थाना सेन्ट्रल कोतवाली से उपनिरीक्षक पद से आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुये है।
इसी प्रकार उनि पद से सेवानिवृत्त श्री नियाज मोहम्मद जिनकी पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा रही है, इन्होने अपने जीवनकाल में 1979 में जिला शाजापुर में आरक्षक पद से भर्ती होकर, उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इस दौरान यह देवास, उज्जैन, इंदौर तथा धार जिले में पदस्थ रहे। वर्तमान में थाना तुकोगंज इंदौर से उपनिरीक्षक पद पर सेवानिवृत्त हुये है।
इसी प्रकार उनि पद से सेवानिवृत्त श्री शेरसिंह पंवार जिनकी पुलिस विभाग में 36 वर्ष की सेवा रही है, इन्होने अपने जीवनकाल में दिनांक 16/07/1978 में जिला इंदौर में आरक्षक पद से भर्ती होकर, उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इस दौरान यह इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, बड़वानी, अलीराजपुर जिले में पदस्थ रहे। वर्तमान में डीआरपी लाईन इंदौर से उपनिरीक्षक पद पर सेवानिवृत्त हुये है।
               इसी प्रकार सउनि पद से सेवानिवृत्त श्री गंगाराम जिनकी पुलिस विभाग में 32 वर्ष की सेवा रही है। यह दिनांक 01/06/82 में इंदौर जिले में आरक्षक पद से भर्ती हुये थे। इनका पूरा सेवाकाल इंदौर जिले का रहा जिसमें यह थाना यातायात, संयोगितागंज, सदरबाजार, भंवरकुऑ, चंदननगर तथा सेन्ट्रल कोतवाली थानों पर पदस्थ रहे। वर्ष 201 में प्रआर पद पर प्रमोद्गान लेने के पश्चात्‌ 31जुलाई 2014 को सउनि पद पर प्रमोद्गान हुआ। वर्तमान में थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर से सउनि के पद पर सेवानिवृत्त हुये।
       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृतिस्वरूप  प्रतीक चिन्ह दिये गये। 

04 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 221 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 05 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 221 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, संजय सेतु सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय बागरी, अद्गाोक बागरी, मदन तथा किद्गान सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2140 रूपयें नगद तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 18.30 बजे, अंबार नगर ईंट भट्‌टो के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मो.शकील, निजाम, जुबेर, वाजिद तथा शकील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1990 रूपयें नगद तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, झण्डा चौक जवाहर मार्ग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पठान मोहल्ला इंदौरनिवासी नफीस पिता मुर्तजा खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 18.10 बजे, विजय नगर बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुंदर नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2014 को 16.20 बजे, ग्राम चोरल फारेस्ट आफिस के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले शुभम पिता रमेद्गा चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।