Wednesday, February 12, 2020

पारिवारिक जमीन को फर्जीवाड़े से अपने नाम कर धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण का फरार आरोपी, पुलिस थाना कनाडिया की हिरासत में


इंदौर- दिनांक 12 फरवरी 2020- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा पैतृक जमीन को फर्जी कागजातों के आधार पर अपने नाम कर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में फरार आरोपी इस्लाम पटेल गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण:- दाऊद, अब्बास व सत्तार को पूर्वजो से प्राप्त ग्राम खजराना स्थित उनके संयुक्त खाते की भूमियां का दिनांक 04.02.1980 को तहसील कार्यालय इंदौर से बंटवारा हो गया था उनके बाद दाऊद के लडके इस्लाम, यासिन, व सत्तार ने वर्ष 2003-04 मे उक्त बंटवारे के खिलाफ एस.डी.ओ. न्यायालय इन्दौर मे अपील की जिसमे दिनांक 17.02.2004 तो तहसील न्यायालय इन्दौर द्वारा किया गया बंटवारा निरस्त कर दिया गया पुनः सम्पूर्ण भुमियां शामिलाती खाते की हो गई उसके बाद वर्ष 2005 मे दाऊद के वारिसान यासिन,इस्लाम, मलका बी वगैरह व सत्तार के वारिस मम्मू, रसीद, लतीफ, शहजाद, मुमताज वगैरह ने संयुक्त रुप से दिवानी न्यायालय में बंटवारे के लिये वाद क्रमांक 18-ए/05 सप्तम व्यवहार न्यायाधीश इन्दौर के न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया जो आज दिनांक तक विचाराधीन है । जिसमे भूमि के मालिकाना हक का निराकरण होना है । लेकिन वर्ष 2010 मे न्यायालय द्वारा वाद निराकरण के पूर्व ही यासिन,इस्लाम, शकिना बी, सागर ,हमीदा,मलिका ने तहसील न्यायालय मे बंटवारे के लिये झूठी जानकारी दी कि हमारा किसी भी न्यायालय मे कोई केस नही चल रहा है और न ही कोई के स विचाराधीन है जबकि उस समय हायकोर्ट द्वारा याचिका क्रमांक 5968/2009 मे यथा स्थिति बनाये रखने के लिये सभी पक्षो को आदेश पारित किये थे फिर भी यासिन,इस्लाम, शकिना बी, सागर ,हमीदा,मलिका द्वारा षडयंत्र पूर्वक जमीन हडपने की नियत से फरियादी आजाद वगैरह के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी अंगूठा निशानी से तेहसील से जारी नोटिस की झूठी तामिली बताकर तहसील कार्यालय से मनमुताबिक एक तरफा बंटवारा आदेश पारित करा लिया जबकि शहजाद बी की वर्ष 2009 मे मृत्यु हो गई थी वर्ष 2010 मे उसे भी जीवित बताकर बंटवारा नोटिस की झूठी तामिली बताकर तहसील कार्यालय से बंटवारा करा लिया उसके बाद इन लोगो मे फर्जी बंटवारे के आधारपर अपने वारिसानो मे जमीन बाट दी और भू-अभिलेख मे बटाकन दर्ज करवा लिया गया तत्पश्चात प्रशान्त सागर बिल्डर को अनुबंध कर विवादित भूमि पर बहुमंजिला भवनो का निर्माण कर लिया था। 
फरियादी आजाद पटेल के आवेदन पर से थाना कनाडिया इन्दौर मे अपराध क्रमांक 09/20 धारा 420,467,468,471,120 बी, भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तभी से आरोपी इस्लाम पिता दाऊद पटेल गिरफ्तारी से बच रहा था उसे आज दिनांक 12.02.2020 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी. कानवा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की है।


· पुलिस थाना एमआईजी व्दारा रिपोर्ट होने के 6 घंटे के अंदर ही, आरोपी सहित चोरी गया मशरुका किया बरामद



·        घर के पास रहने वाला लड़के ने ही  घटना को दिया था अंजाम

इंदौर- दिनांक 12 फरवरी 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संपत्ति  सम्बन्धी अपराधो, चोरी / नकबजनी के प्रकरण मे आरोपियो की पतारशी हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य मे थाना एम आई जी के  अपराध क्रं  *71/20 धारा 454,380 भादवि के आरोपी की पतारसी माल की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपार्ठी द्वारा एक टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
                चूंकि चोरी दिन में हुई थी अतः चोरी में किसी परिचित के होने का संदेह था .. टीम द्वारा आज दिनांक को मुखविर कि सूचना पर आरोपी चिराग पिता शैलेश वर्मा निवासी 18/1 नेहरू नगर इन्दौर को पाटनीपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मश्रुका सोने का हार  ,दो कान की चैन , सोने की दो झुमकी , एक मंगलसूत्र कीमती क़रीब 2लाख रुपए जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
                उक्त सराहनीय कार्य को करने मे उनि सीमा शर्मा, प्रआर 779 अनिल पाटिल, आर 3431 राघवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले, वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही



इंदौर- दिनांक 12 फरवरी 2020- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहर इन्दौर एवं श्री सूरज कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व्दारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग नही करना, रेड लाईट का उल्लंघन करना, वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करना एवं ओव्हर स्पीड वाहन चालकों के विरूद्व चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, दिनांक 01.01.2020 से 11.02.2020 तक यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा निम्नानुसार चालानी कार्यवाही की गई-

      शराब पीकर वाहन चलाने वाले                         -  66
      बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले                -5232
      चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही लगाना       -1624
      रेड लाईट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक           -2034
      वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करने वाले           - 543
      ओव्हर स्पीड वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही             -  65
      लायसेन्स निरस्तीकरण के लिये भेजे गये प्रकरण           - 410
         आमजन से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटनाआंे से बचने के लिये वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।

                                                                            यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी


इन्दौर शहर मे मिलावट कर मसाले बनाने वाले कारखाने पर क्राईम ब्राँच इन्दौर, खाद्य विभाग,नगर निगम, जी.एस.टी विभाग व सेल टेक्स विभाग का छापा ।



·           अस्वच्छ वातावरण और गंदगी में मिलावट कर तैयार किये जाते थे, मिर्ची, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, आमचूर आदि मसाले।
          इलायची के खराब छिलके और प्याज की कलौंजी को तेज पत्ते के स्थान पर करते थे उपयोग।
          ऋषभ एगमार्क मसाले नाम से बाजार में बेचते थे मसाले।
          करोड़ो रूपयों की कर चोरी की  संभावना।

इंदौर- दिनांक 12 फरवरी 2020 - मध्य प्रदेश सरकार से जारी निर्देशों में मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए हैं।  जिसके तारतम्य में  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन कार्यवाही में, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि, “ऋषभ फुड प्रोडक्ट मसालेनायता मुंडला, बाईपास रोड इंदौर पर काफी लंबे समय से मिलावट कर खाद्य पदार्थों में उपयोग होने वाले सारे मसाले तैयार किए जा रहे हैं।
                उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो, वहां मिलावट कर खाद्य पदार्थों में उपयोग होने वाले सारे मसाले तैयार किए जा रहे है,  जिसमें मिर्ची, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, आमचूर, चना मसाला, चाट मसाला और सभी प्रकार के मसाले जो कि अस्वच्छ वातावरण और गंदगी में तैयार किए जा रहे हैं इसमें नमक, काला नमक, सेंदा नमक भी तैयार किया जा रहा है मौके पर मिर्ची, नमक के ढेले, और मसालों में मिलाया जाने वाला खराब रॉ मटेरियल प्राप्त हुआ जिसमें इलायची के खराब छिलके और प्याज की कलौंजी तेज पत्तों के स्थान पर उपयोग किये जाते है, अन्य वनस्पतियों की पत्तियां यहां पर मूल वस्तुओं के स्थान पर पाई गई है, जिसे मिलाकर मसाले तैयार किए जा रहे थे। मौके से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 1 लेपटॉप तथा विभिन्न बहीखाते तथा उधारी खाते पाये गये जिन्हें बरामद कर सेल टेक्स विभाग के सुपूर्द किया गया जिसमें सेल टेक्स विभाग की कार्यवाही जारी है, व खाद्य विभाग की टीम द्वारा labeling violation Sampling seal तथा धारा 32 Food Safety And Standard Act 2006 के तहत् कार्यवाही की गयी व नगर निगम की टीम द्वारा कारखाने के मालिक पर स्पाट फाइन व कारखाने को सील बंद किया गया है, अन्य कार्रवाई जारी है और मौके पर लाखों का माल पाया गया, इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं किया जाता है और कितना माल बेचा जाता है ,इसमें जीएसटी से संबंधित भी अनियमितताएं पाई गई जिस पर भी कार्रवाई की जा रही है ।
                ऋषभ फूड प्रोडक्ट नायता मुंडला बाईपास इंदौर पर स्थित है जो कि प्रोपराइटरशिप फर्म है, जिसके संयुक्त रूप से मालिक जिगनेश जैन और अखिलेश जैन निवासी बख्तावर राम नगर इंदौर है, जिनके द्वारा खाद्य पदार्थों में उपयोग होने वाले समस्त उत्पादों को तैयार किया जा रहा है इनके द्वारा वर्ष 2003 से यह काम किया जा रहा है एवं करोड़ो रुपयों की कर चोरी की संभावना है तथा परिवार के विभीन्न खातों का आवलोकन भी सेल टेक्स की टीम द्वारा किया जाएगा, इससे पूर्व भी खाद्य विभाग के द्वारा यहां पर छापेमारी की गई थी और उनके द्वारा लिए गए सैंपल अमानक पाया गये एवं यहां पर जो वातावरण है वह अस्वच्छ और मानव उपयुक्त वस्तुओं को तैयार करने लायक नहीं पाया गया व कारखाने में चुहे, दीमक व किड़े मकोड़े सामग्रियों में पाये गये । कारखाने में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की फायर उपकरण एवं मानव उपयोगी दस्ताने भी नहीं पाए गए उक्त कारखानें में वर्ष 2003 से मसालों का काम किया जा रहा है एवं लाखों रुपए की जीएसटी चोरी की भी संभावना है। सेंपल की जांच रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।









इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 156 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 156 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

26 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान, सीताराम पार्क कालोनी इदौर संे ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, धीरज चैहान, गणेश तंवर, गणेश जमरे और संदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुणजी चैराहा गौतमपुरा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिलें, फतियाबाद बाजार गौतमपुरा निवासी ललित पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3900 रुपये नगदी व सट्टे उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पटेल नगर खजराना निवासी मोहम्मद आमीर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपये नगदी व 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सुखलियागंाव मेन रोड इंदौर निवासी रामकन्या बाई पति पवन अंडतिया, 8/6 नन्दबाग कालोनी बाणगंगा निवासी गणेश, सुखलिया गंाव निवासी संतोष बाई पति सुभाष डोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीटीसी पेट्रोल पंप के सामने मुसाखेडी़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भील कालोनी मुसाखेड़ी इंदौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रगंवासा राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नयापुरा रगंवासा निवासी हैमा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन नंबर स्कूल के पास पागनीसपागा और नरसिंह टेकरी नाले के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बी.15 तेजपुर गड़बरी सरकार इंदोैर निवासी राज और 21/1 भाट मोहल्ला इंदौर निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाई नाका तिराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, नौमिल दतोदा इंदोैर निवासी श्री निवास गोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिवडाय देवकरण की किराना दुकान अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पिवडाय इंदोैर निवासी सुदामा पति देवकरण सांेलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पोटलोद पानी की टंकी के पास थाना चंद्रावतीगंज से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पोटलोद इंदोैर निवासी बाबु पिता मेहताबसिंह चांैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड  कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 48 पंच मूर्ति नगर गली नं. 01 प्रफुल टाकीज के पास निवासी सौरभ पिता राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर कल दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास चेैकिंग प्वाइंट और 78 चैराहा जलेवी वाले ठेले के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 170/3 नंदानगर निवासी जीतू उर्फ जितंेद्र पिता ओम प्रकाश और 465 नारायण सेठ का परिसर एमआईजी निवासी गोलू उर्फ नटवर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई श्रध्दा पैलेस कालोनी अभिटंेड्रर्स की दुकान के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 229 साई श्रध्दा पैलेस कालोनी खजराना निवासी अंकित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी और गोल चैराहा आजादनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 274 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी पीयुश और ग्रीन पार्क कालोनी चंदननगर निवासी फिरोज उर्फ इलियश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से हथियार अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजीनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल चैराहा बायपास और तेजाजीनगर पुलिया के नीचे चाय की दुकान के पास  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सरकारी स्कूल के पीछे रालामण्डल इंदौर निवासी निखिल और नाग मंदिर के पास रालामण्डल इंदौर निवासी राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोची की दुकान के सामने गांधी प्रतिमा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 279 सिध्दार्थ नगर इंदौर निवासी निलकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना महु दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें, खबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  किशनगंज नाका महु और शंकर महादेव बैकरी पास किशनगंज पाका महु इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 24 महल कचहरी जूनी इंदौर निवासी कृष्णा पाठक और -ई-8/3 एमओजी. लाईन महु नाका थाना क्षत्रीपुरा इंदौर निवासी कौस्तुभ क्षत्रीय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा दिनांक 11 फरवरी 2020 कोें 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मण्डी प्रागण बेटमा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम रगंवासा निवासी पप्पु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रुपये नगदी व एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कालाली के पास एमआर 09 रांेड खजराना इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 77 दौलतबाग खजराना इन्दौर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया धाम मंदिर के पास मुसाखेडी और नई टंकी के पास सांवरिया धाम मंदिर मुसाखेडी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 21 शिवनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी जितेंद्र सिंह और चैधरी पार्क मुसाखेडी निवासी जीवन राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव पेट्रोल पम्प के पास सावंेर रोड इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शांतिनगर भवानी के पास इंदौर निवासी लखन पिता बहादूर पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।