Friday, February 27, 2015

ग्रामीण अंचलों से अनाजमण्डी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली वाहनों को दुर्धटना से बचाने हेतु विशेष अभियान

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2015-यातायात विभाग व्दारा इंदौर शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन आने वाले अनाज तथा फल व सब्जियों के किसानों के वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली, आदि वाहनों को रात्रि के समय होने वाली दुर्धटनाओं से बचाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें इन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर के चालू स्थिति में न रखने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में इन वाहनों के पीछे के भाग पर रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी जा रही है, ताकि रात्रि में पीछे से आने वाले वाहनो द्वारा, इन वाहनों को आसानी से देखा जा सके ।
        यातायात विभाग व्दारा दिनांक 23.02.15 से जारी इस विद्गोष अभियान के अन्तर्गत छावनी अनाज मण्डी के अन्दर आने वाले तथा अन्दर  खड़े वाहनों को चेक कर आज दिनांक तक कुल 300 वाहनों के पीछे दोनों साईड रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी है, यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी । इस कार्यवाही के दौरान जिन भार वाहनों में उनकीबॉडी से अधिक लम्बाई वाले असुरक्षित ढंग से सरिये/एंगल का परिवहन करने वाले वाहनों पर आज दिनांक तक 12 वाहनों के विरूध्द मो.व्ही.एक्ट  प्रावधानों के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर कोर्ट चालान बनाया।
        उपरोक्त कार्यवाही के अतिरिक्त यातायात विभाग पद्गिचम क्षेत्र व्दारा महू नाके चौराहे पर बिना नम्बर, गलत नम्बर प्लेट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी तथा बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करते दो पहिया वाहन चालकों के विरूध्द भी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक तक 938 वाहनों का चालान बनाकर 1,23,400 रूपये अर्थदण्ड किया गया है।  यातायात विभाग व्दारा यह कार्यवाही माह जनवरी से प्रारम्भ करते हुए 24 फरवरी-2015 तक बिना हेलमेट धारण किये दो पहिया वाहनों के चालकों के 9395 चालान कर 9,39,500 रूपयें का अर्थदण्ड किया गया। गलत नम्बर प्लेट वाहनों के 199 चालान करते हुए 72,500 रूपयें  अर्थदण्ड, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते 114 चालान कर 49,500 रूपये तथा बिना रजिस्ट्रेद्गान नम्बर दर्ज किये 14 वाहनो के विरूध्द कार्यवाही कर उनके चालान न्यायालय पेद्गा किया गया । यह अभियान भी लगातार जारी है ।




03 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 246 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी को 05 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 246 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, न्यू खिजराबाद कालोनी खजराना एवं स्कीम नं. 134 आयडीए बिल्डिंग के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें तथा सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साब्बीर उर्फ सब्बन पिता शौकत अली, विजय पिता कैलाश तथा राजकुमार पिता सिद्धनाथ सोलंकी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा एवं ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, सिरपुर माता मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं के रहने वाले राजू उर्फ शफीक पिता लतीफ खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 325 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब का सेवन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2015-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2015 को 22.00 बजे, अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने वाय.एन. रोड़ इंदौर से आम रोड़ पर शराब पी रहे कृष्णा पिता काशीराम लवारिया, बबलू पिता बुद्धा धनोरिया, विजय पिता पूनमचंद भमोरिया तथा भगवानदास पिता रमेश बनगोईयां को पकडा गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।