इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 69 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 93
आरोपियों, इस प्रकार कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
20
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 16 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 105
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 105
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमौरी
प्लाजा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2/14 नंदानगर इन्दौर
निवासी पकंज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 335
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को 13.15बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सरकारी स्कुल के पीछे भुरी टेकरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलते हुए मिलें, पप्पु पिता फत्तु अरण्य, दीपक पिता पंडरी
पंचौली, कमल पिता रणछोड चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी
व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर लाल गली बैरवा समाज की धर्मशाला इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 376/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी
बोबी पिता कामताप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 335
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ चौराहा छावनी इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 6/3 पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी
जानी उर्फ नितीनपिता बलराम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को 09.05 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चौकसें धर्मशाला के पास सुभाष नगर इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 26/1 आदर्श बिजासन नगर इन्दौर निवासी सरदार
उर्फ अंकित पिता स्व. मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को 08.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पेंजान कालोनी भोलेनाथ मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
46
पेन्जान कालोनी इन्दौर निवासी मोहित उर्फ लक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त क गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर और मॉर्डनचौराहा के
पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 158 भवानी नगर इन्दौर निवासी लोकेश और बिच्चु
पहलवान का मकान सुखलिया इन्दौर निवासी संजू कोचलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक-एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
31
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को
06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा78 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
15 फरवरी 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर 26 साउथ गाडरखेडी नाले के पास खंम्बे की
लाईट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 189 साउथ गाडरवाडा
नाले के पास इन्दौर निवासी हरिकिशन पिता जनकोजीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से 620 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को 15.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर घुघट गार्डन के सामनें केशर बाग रोड इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1718पार्श्वनाथ कालोनी इन्दौर निवासी नरेश
पिता लक्ष्मीचंद कारडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8000
रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 15 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बी ब्लाक के नीचे बहार भीम और संजय गांधी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 60 बी ब्लाक भीम नगर इन्दौर निवासी सजंय पिता
अनिल इंगलें और 88 सजंय गांधी नगर इन्दौर निवासी मनोज पिता
मुन्नालाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बघाना
इन्दौर निवासी सीताराम पिता बुद्दाजी और ग्राम माताबरोडी इन्दौर निवासी कमल पिता
बुद्दाजी और ग्राम बघाना इन्दौर निवासी रामसिंह पिता बजेंसिह सोलंकी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15फरवरी 2018 को 00.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा बागंडदा चौराहा सुपर कारीडोर
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, वदंना नगर
इन्दौर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 21.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधी धर्मशाला के पास कोदरिया
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लोधी धर्मशाला
के पास कोदरिया इन्दौर निवासी मंजू बाई पति सुरेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट देपालपुर इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवी माता मंदिर के पीछे देपालपुर
इन्दौर निवासी जयपाल उर्फ लाला पिता प्रकाश बघेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 18.50बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर धार रोड पेट्रोंल पंप के सामनें छोटा बागंडदा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम छोटा
बेटमा इन्दौर निवासी गोपाल पिता हुकुमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 2700 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15
फरवरी 2018 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
पातालपानी का जगंल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, ग्राम कोदरिया इन्दौर निवासी जीतू उर्फ
जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।