Friday, February 16, 2018

दो बदमाशो को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोखत एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अवधेष गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी व्दारा थाना क्षैत्रो मे ऐसे सभी बदमाशो पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 16.02.18 को थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजु त्रिपाठी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि नितीन उर्फ अप्पी पिता मुकेश पंवार उम्र 29 वर्ष निवासी 26/1 आदर्श बिजासन नगर इन्दौर व उसका साथी धर्मेंद्र पिता माधव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चार नल के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिये हुऐ बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा उनि माहखान,सउनि देवेंद्र पंवार, सउनि के के तिवारी, प्र आर अनिल पाटील की टीम बनाकर, मुखबिर सूचना पर तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम व्दारा मौके पर पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति घूमते मिले जिन्हे टीम व्दारा पकड़ा गया आरोपियो की तलाशी लेनें पर इनके पास से 17 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 17000 रूपयें बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्मैक जप्त कर दोनो आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे  अन्य पूछताछ की जा रही है।

कुखयात जिलाबदर बदमाश नईम ऊर्फ नवीन ऊर्फ काला पिता सलीम थाना चंदन नगर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी के मार्गदर्शन चदंन नगर थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा जिलाबदर बदमाश नईम ऊर्फ नवीन ऊर्फ काला को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
 पुलिस थाना चंदन नगर पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की क्षेत्र का कुखयात बदमाश नईम ऊर्फ नवीन ऊर्फ काला पिता सलीम निवासी चंदन नगर इन्दौर की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 13.10.2017 के परिपालन में बदमाश को जिला बदर आदेश तामिल कराया जाकर आगामी छः माह के लिये इंदौर शहर एवं उसके सीमावृत्ति जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया था, जो कि दिनांक 15.02.2018 की रात्री में अपने घर आया हुआ है। उक्त सूचना परपुलिस टीम द्वारा जिलाबदर बदमाश नवीन उर्फ काला कों उलघंन अवधि में पकडा गया। जिलाबदर गिरफ्तारसुदा आरोपी बदमाश नईम ऊर्फ नवीन के विरूद्ध इंदौर शहर में लगभग तीन दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। जिस पर हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, तथा अवैध हथियार रखने जैसे तीन दर्जन अपराध पंजीबध्द हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि वीरेंद्र बरकरे, प्रआर. अशरफ, आर. जोगेश लश्करी की सराहनीय भूमिका रही।

दो बदमाशो को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोखत एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अवधेष गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी व्दारा थाना क्षैत्रो मे ऐसे सभी बदमाशो पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 16.02.18 को थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजु त्रिपाठी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि नितीन उर्फ अप्पी पिता मुकेश पंवार उम्र 29 वर्ष निवासी 26/1 आदर्श बिजासन नगर इन्दौर व उसका साथी धर्मेंद्र पिता माधव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चार नल के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिये हुऐ बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा उनि माहखान,सउनि देवेंद्र पंवार, सउनि के के तिवारी, प्र आर अनिल पाटील की टीम बनाकर, मुखबिर सूचना पर तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम व्दारा मौके पर पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति घूमते मिले जिन्हे टीम व्दारा पकड़ा गया आरोपियो की तलाशी लेनें पर इनके पास से 17 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 17000 रूपयें बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्मैक जप्त कर दोनो आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे  अन्य पूछताछ की जा रही है।

लुट, डकैती व नकबजनी की घटनाओं को अजांम देने वाली गैग, पुलिस थाना मानपुर की गिरफ्त में। गैग द्वारा पुर्व मे भी दिया गया है ऐसी घटनाओं को अजांम।


इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- शहर में लुट डकैती व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर, आरापियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहू श्री अशोक उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस थाना मानपुर थाना प्रभारी श्री करणं िसंह सक्तावत व उनकी टीम द्वारा डकैती डालनें की योजना बनातें हुए 07 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 16.02.18 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अजनार नदी के पास पुलिया पर डकैती की घटना को अंजमा देने के लिये इक्कठे  हुऐ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर तत्काल बतायेंनुसार मौके पर पहुंचें, जहां पर सें पुलिस टीम द्वारा 7 अज्ञात व्यक्तियो को घेराबन्दी कर पकडा गया।जिनकें कब्जे से 12 बोर का कट्टा मय कारतुस दो चाकू ,लोहे की टामी, एक लोहे की चैन, तथा मौके पर से तीन मोटर सायकल जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1.अर्जून पिता अजबसिंह कोली उम्र 20 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 2. गोविन्द पिता तेजा कोली उम्र 20 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 3. आकाश पिता लक्ष्मण भाटिया जाति भील उम्र 18 साल नि. रामपुरिया खुर्द थाना मानपुर जिला इन्दौर 4. विष्णु पिता नानुराम गनावा जाति भील उम्र 19 साल नि. रामपुरिया खुर्द थाना मानपुर जिला इन्दौर 5. जितेन्द्र पिता राकेश कोली उम्र 25 साल नि. अचाना थाना सागौर दिला धार 6. सुरेश पिता तेजा उर्फ तेजासिंह कोली उम्र 19 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 7. कृष्णा पिता तेजा उर्फ तेजासिंह कोली उम्र 28 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला इन्दौर को अपराध क्रं. 43/18 धारा 399,402 भादवि.व 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से हीकमत अमली व कडाई से पुछताछ करनें पर 4 आरोपियों ने थाना मानपुर क्षेत्र में दिनांक 12.02.18 को वाहन चालको के साथ लूट की घटनाकरना कबुल किया गया। इसके पश्चात आरोपीयान अर्जून, गोविन्द, आकाश, विष्णु सें अपराध क्रं. 28/18 धारा 392, 394 भादवि. में गये दो मोबाईल कीमत 7000रु एवं नगदी 4800 रुपये कुल 11800 रुपये बरामद किये गये। अन्य पुछताछ पर आरोपीयान मे थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व काकंरिया से एक मोटर सायकल चुराना बताया गया जो आरोपीयान से एक मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपीयानों से अन्य लूट व डकैती के सबंध में पूछताछ करनें पर वर्ष 2016 मे ग्राम कुआ थाना ठिकरी जिला बडवानी में एक किसान व उसके नौकर के साथ डकैती की घटना घटित कर एक मोटर सायकल छीन कर लाये थे। उक्त मोटर सायकल भी इनके कब्जे से जप्त की गई हैं। पुलिस टीम को श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के व्दारा पुरी टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री करण ंिसंह सक्तावत, उनि. के.सी दांगी, उनि. वी,पी. मण्डलोई, सउनि. चेनसिंह चौहान, सउनि. लक्ष्मणसिंह बुन्देला, प्र.आर. 1104 सुनिल, प्र. आर. 2073 जयपाल, आर. 100 पुष्पेन्द्र की सराहनिय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।

नकली क्राईम ब्रांच के पुलिस वाले बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नकली पुलिस व अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाली घटनओं पर अंकुश लगाने व इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा नकली क्राईम ब्रांच के पुलिस वाले बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कीहै।
       दिनांक 15.02.18 को फरियादी योगेश पिता राजेश सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी 334 रूस्तम का बगीचा इन्दौर ने पुलिस थाना परदेशीपुरा पर आकर, रिपोर्ट दर्ज कराई कि, कोई अज्ञात व्यक्ति अपने आप को क्राइम ब्रांच का बोलकर, मुझे मेरे मोबाइल पर फोन लगाकर मुझे चेन चोरी के मामले में शामिल होने पर, मुझे बुला रहा था, तो मैं अपनी मां राजश्री के साथ उससे मिलने मालवा मिल चौराहे गया तो वहां पर दो व्यक्ति मिलें, जिन्होने मुझे कहा कि तुमने जंजीरवाला चौराहे पर चेन चोरी की है, मैं उस चोरी के मामले में से तुम्हारा नाक कंटवा दूंगा, इसके लिये तुम्हे 5000 रू. देने पडेंगें। फिर वो दोनों व्यक्ति मुझे व मेरी मम्मी को अन्नपूर्णा थाने तक ले गये तथा वहां से आने पर रास्ते में महूं नाका चौराहे के पास उन दोनों ने मुझसे 5000 रू. नगदी व एक शराब की बॉटल, अपने आप को क्राइम ब्रांच का पुलिस वाला बताकर ले लिये। उसके दो दिन बाद वापस उन लोगों ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मुझे 2000 रू. और लाकर दो, इस प्रकार उन्होने अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर मेरे साथ ठगी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं 75/18 धारा 419,420 भादवि का पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।

       प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, आरोपी गोलू उर्फ संजय पिता विजय चौपड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी 355 लाला का बगीचा अमर टेकरी इन्दौर तथा गोविन्दा पिता मनोज शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी लाला का बगीचा अमर टेकरी इन्दौर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से दो घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन एवं मोटर सायकल लाल रंग की पल्सर जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछाताछ की जा रही है।

वाहन चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, चार आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से 6 लाख रूपये की राशी के सोने चांदी के जेवरात सहित, चोरी की दो मोटर सायकल भी बरामद, महिला मित्रों को घुमाने व शौक पूरे करने के लिये करते थे चोरी आरोपी की माँ करती थी बेटे को सहयोग, चोरी किये गये जेवरात मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लोन के नाम पर रखती थी गिरवीं

      

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के इंदौर पुलिस को निर्देशों किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
         क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़का सोने के जेवरात सस्ते दाम मे बेचने के लिये सराफा थाने क्षेत्र मे घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम थाना सराफा पुलिस को साथ लेकर मुताबिक सूचना केमौके पर पहुंची तो पाया कि एक लडका एक हंक मोटर सायकल पर बैठा है, जिसे घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछा गया। आरोपी ने अपना नाम  (1) शोएब उर्फ गोलू उज्जैन वाला पिता अम्मार साईकल वाला उम्र 21 साल नि. हसनजी नगर फ्लेट नं. 305 बादशह हिल्स थाना राऊ जिला इन्दौर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास सोने के जेवरात रखे मिले। जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर वह घबराने लगा उसे थाना लाकर सखती से पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि उक्त सोने के जेवरात उसने बौरा बाखल सैफी बिल्डिंग के एक घर से उसके साथी ताहिर पिता खुजैमा उम्र 18 साल निवासी .मं.नं फ्लैट नं 401 नूरानी नगर आकोदिया बिल्डिंग थाना चंदननगर के साथ मिलकर चोरी की थी जिसमे से कुछ जेवरात उसके पास हैं तथा कुछ उसने अपनी मम्मी शाकेरा पति अम्मार उम्र 42 साल नि. फ्लैट नं 305 बादशाह हिल्स राऊ को दे दिये थे जो की उन्होने मणप्पुरम गोल्ड बैंक मे गिरवी रख कर पैसे निकाल कर उसकी शादी मे खर्च कर लिये गये हैं।
         आरोपी के कब्जे से सोने की अंगूठी , पैंडल , मोबाईल व टाप्स जप्त किये गये तथा आरोपी को थाना सराफा के अप क्र 21/18 धारा 380 भादवि मेविधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से हंक मोटर सायकल के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि उसने अपने साथी अली बाबजी पिता सफदर हुसैन सायकलवाला उम्र 18 साल नि.मं.नं. सिरपुर मंदिर के सामने थाना चंदननगर इन्दौर के साथ मिलकर उसने सराफा थाना क्षेत्र से एक मो.सा हंक क्रमांक डच् 09 छभ् 5017 चोंरी की थी जिस पर गलत नंबर डालकर वह अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाया करते थे। आरोपीगण सोयब एवं अली बाबजी को थाना सराफा के अप क्र 70/17 धारा 379 भादवि मे विधीवत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शोएब ने पूछताछ पर बताया की उसने दिनांक 08/02/18 को अपनी बिल्डिंग बादशाह हिल्स मे दूसरे माले पर ही फ्लैट नं 207 मे अपने साथी ताहिर के साथ मिलकर चोरी की थी तथा घर मे अलमारी मे रखे सोने के जेवरात व एक एचटीसी कंपनी का मोबाईल चोरी किया था जिसमे से कुछ सामान सोएब ने अपने पास रखा था तथा कुछ सामान माँ शाकेरा को दे दिया था तथा उसकी माँ ने उक्त सोने के जेवरात को मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक मे रख दिया था। आरोपी सोयब ने पूछताछ पर बताया की वह 8 वीं तक पढा है तथा अपने शौक पूरे करने तथा गर्लफ्रेंड को घूमाने केलिये चोरी किया करता था। उसकी शादी जनवरी मे हुयी है तथा शादी मे पैसो की आवश्यक्ता थी इसलिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की। वह ज्यादातर चोरी नमाज के समय पर किया करता था उस समय उसे पता होता था की लोग नमाज पढने गये होते है तो घर सूना रहता है।
         आरोपी सोएब कि निशादेही मे आरोपी ताहीर को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ की गयी, जिसमें उसने बताया कि, उसने सोयब के साथ मिलकर सितंबर माह मे बौरा बाखल सैफी बिल्डींग मे मकान मे घूसकर चोरी की थी सोने के सभी जेवरात सोयब अपने साथ ले गया था तथा उसे कुछ नगदी रुपये दिये थे। इसके अलावा उसने अपने साथी अली बाबजी के साथ मिलकर सैफी नगर मस्जिद के पास से एक करीज्मा मोटर सायकल चोरी की थी, आरोपी के कब्जे से उक्त मो.सा डच् 09 फ। 7700 जप्त की गयी तथा आरोपी को थाना सराफा के अपराध क्रमांक 21/18 धारा 380 भादवि एवं जूनी इन्दौर के अपराध क्रमांक 334/17 धारा 379 भादवि मे विधीवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ताहिर ने पूछताछ पर बताया की वह सोयब के साथ रहकर चोरी करना सीख गया। सोएब ही उन्हे चोरी करने ले जाया करता था तथा चोरी का सभीमाल खुद रखा करता था तथा बाद मे कुछ नगदी रुपये उन्हे खर्च करने के लिये देता था। आरोपी के दो भाई दुबई मे अकाउंटेंट का काम करते हैं तथा वह स्वयं 10 वीं तक पढा है तथा वर्तमान मे हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है।
         आरोपी ताहीर की निशादेही पर अली बाबजी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की वह वर्तमान मे जियो मोटर्स गैरैज मे धार जिले मे काम करता है तथा रोज इंदौर से धार अप-डाउन करता है। वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा उसके पिता की सायकल की दुकान है। वह सोएब को बचपन से जानता है तथा उसके साथ मिलकर उसने थाना सराफा से एक मो.सा हंक क्रमाँक एमपी 09 एन एच 5017 चोरी की थी तथा एक अन्य साथी ताहीर पिता खुजैमा के साथ मिलकर सैफी नगर मस्जिद के पास से थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे करिज्मा मो.सा क्रमांक डच् 09 फ। 7700  चोरी की थी तथा चोरी की मोटर सायकल से अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाया करते थे ।
         आरोपी सोएब की निशादेही मे आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसने बताया की वह 8 वी कक्षा तक पढा है तथा वर्तमान मे हार्डवेयर की दुकान पर काम कर रहा है उसने अपना साथी सोयब के साथराऊ मे फ्लैट नं 207 मे चोरी की  घटना करना स्वीकार की तथा चोरी का सामान सोयब के पास होना बताया । वह शोयब को विगत 2 माह से जानता है तथा सोएब के बहकावे मे आकर उसके साथ मिलकर चोरी करने चला गया था । शोएब ही सारा चोरी का सामान अपने साथ ले गया था ।

         आरोपी शोएब की माँ शाकेरा पति अम्मार उम्र 42 साल नि. फ्लैट नं 305 बादशाह हिल्स राऊ को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की उसके बेटे शोएब ने उसे चोरी के सोने के जेवरात दिये थे जो उसने बेचने की कोशिश की लेकिन सोने के व्यापारियों द्वारा माल नही लेने पर उसने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की राजमोहल्ला स्थित शाखा मे रख दिये थे । यह जानते हुये की उक्त माल चोरी का है उसने बेटे शोएब का सहयोग किया इसलिये शाकेरा को भी गिरफ्तार किया गया तथा उसका पीआर प्राप्त कर मणप्पुरम बैंक से चोरी का माल जप्त किया जायेगा। आरोपीगणों से पूछताछ पर पता चला कि वह ज्यातादर चोरी नमाज के समय पर किया करते थे क्योंकि उस समय ज्यादातर लोग नमाज अदा करने जाया करते थे। शोएब उनके गिरोह का मास्टर माईंड था वही सबको चोरी करने के लियेउकसाकर साथ मे ले जाया करता था। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से एक करिज्मा मोटर सायकल, एक होंडा हंक मोटरसायकल, सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाईल सहित कुल मश्रुका कीमती करीबन 6 लाख रुपये का बरामद करने मे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 69 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 93 आरोपियों, इस प्रकार कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

20 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 105 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2/14 नंदानगर इन्दौर निवासी पकंज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 335 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 13.15बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पीछे भुरी टेकरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, पप्पु पिता फत्तु अरण्य, दीपक पिता पंडरी पंचौली, कमल पिता रणछोड चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल गली बैरवा समाज की धर्मशाला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 376/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी बोबी पिता कामताप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 335 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ चौराहा छावनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 6/3 पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी जानी उर्फ नितीनपिता बलराम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 09.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौकसें धर्मशाला के पास सुभाष नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 26/1 आदर्श बिजासन नगर इन्दौर निवासी सरदार उर्फ अंकित पिता स्व. मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 08.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेंजान कालोनी भोलेनाथ मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 46 पेन्जान कालोनी इन्दौर निवासी मोहित उर्फ लक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त क गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर और मॉर्डनचौराहा के पास  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 158 भवानी नगर इन्दौर निवासी लोकेश और बिच्चु पहलवान का मकान सुखलिया इन्दौर निवासी संजू कोचलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

31 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 26 साउथ गाडरखेडी नाले के पास खंम्बे की लाईट इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 189 साउथ गाडरवाडा नाले के पास इन्दौर निवासी हरिकिशन पिता जनकोजीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 620 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घुघट गार्डन के सामनें केशर बाग रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1718पार्श्वनाथ कालोनी इन्दौर निवासी नरेश पिता लक्ष्मीचंद कारडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8000 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी ब्लाक के नीचे बहार भीम और संजय गांधी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 60 बी ब्लाक भीम नगर इन्दौर निवासी सजंय पिता अनिल इंगलें और 88 सजंय गांधी नगर इन्दौर निवासी मनोज पिता मुन्नालाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बघाना इन्दौर निवासी सीताराम पिता बुद्दाजी और ग्राम माताबरोडी इन्दौर निवासी कमल पिता बुद्दाजी और ग्राम बघाना इन्दौर निवासी रामसिंह पिता बजेंसिह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15फरवरी 2018 को 00.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा बागंडदा चौराहा सुपर कारीडोर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, वदंना नगर इन्दौर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधी धर्मशाला के पास कोदरिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लोधी धर्मशाला के पास कोदरिया इन्दौर निवासी मंजू बाई पति सुरेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट देपालपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवी माता मंदिर के पीछे देपालपुर इन्दौर निवासी जयपाल उर्फ लाला पिता प्रकाश बघेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।





पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 18.50बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर धार रोड पेट्रोंल पंप के सामनें छोटा बागंडदा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम छोटा बेटमा इन्दौर निवासी गोपाल पिता हुकुमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

 अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2018 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पातालपानी का जगंल  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम कोदरिया इन्दौर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।