Wednesday, December 18, 2019
माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में, भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुए में तीन आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में।
आरोपियों से 200 लीटर अवैध शराब मय टाटा-एस चार पहिया वाहन के जप्त
इंदौर दिनांक 18 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा वैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले एवं अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक अवैधानिक गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देशों के पालन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा को दिनांक17/12/19 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति मेटवाड़ा फाटा पर धार तरफ से एक टाटा एस लोडिंग वाहन में बेटमा तरफ बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना बेटमा के उप निरीक्षक बिहारी सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर आरक्षक चालक मुकेश द्वारा उक्त गाड़ी को घेराबंदी कर रोका गया तलाशी लेते उक्त टाटा एस वाहन नंबर एमपी 09 एलपी 7507 मैं 40- 40 लिटर के पूरे भरे हुए 5 ड्रम मिले जिनमें लगभग 200 लीटर अवैध शराब होना पाया गया! तीनों आरोपियों से नाम पता पूछते उनके नाम 1- प्रकाश पिता बद्री पवार उम्र 24 साल निवासी देवास हाल देवगुराडिया ब्रिज के पास इंदौर, 2- कमल पिता सायवर पवार उम्र 39 साल निवासी सदर, 3- राम सिंह पिता बनारसी यादव उम्र 38 साल निवासी इदरीश नगर मूसाखेड़ी इंदौर के बताए। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 533/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक बिहारी सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर एवं आरक्षक चालक मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 18 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 116 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
02 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 61 गिरफ्तारी एवं 203 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 61 गिरफ्तारी एवं 203 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर बावडी के पीछे गली मे सिमरोल मे सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील, मांगीलाल, सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सोनू उर्फ शमशाद, फिरोज, भुपेंद्रसिंह उर्फ टिल्लु हाडा, नवाबशाह, विजय मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल में सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राम मंदिर के पास सिमरोल निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 620 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाकिज के सामनें मेन रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एमआर 10 निवासी रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर खालसा चैक से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 38 आदर्श बिजासन नगर निवासी रोहन सिंह पिता भानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर नाले के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, महावर नगर निवासी पिंकु मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पास धार रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 20 तिरूपति नगर थाना एरोड्रम निवासी चिंटु उर्फ चचंल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुत ढाबा फोरलेन के पास पचंर की दुकान से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 122 साउथ तोडा रावजी बाजार निवासी मो समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर 2019 को 22.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सती टेकरी के पास राऊ बायपास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 53 छोटी खजरानी निवासी अरूण मालविय उर्फ डार्लिंग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)