इन्दौर - दिनांक ०१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, June 1, 2011
०६ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३१ मई २०११ को ०६ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्तण्ड नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजय, विष्णु, जीमल, दिनेष आदि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को १४.५० बजे बड़ा गणपति चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मल्हारगंज इंदौर निवासी बाबूलाल पिता षिवनारायण अग्रवाल (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६७७५ रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०१ जून २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नवलिया चौराहा से मोटरसायकल नं. एमपी-०९/जेए/२७७३ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम नवलिया के रहने वाले षिवलाल पिता अंबाराम (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उपरोक्त मोटरसायकल सहित ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को ११.०० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नीलकमल टॉकिज के सामने इंदौर निवासी अजय पिता रामचंद्र यादव (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को १५.०० बजे सुरतीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली शांतीबाई पति रामचंद्र भील (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ०१ जून २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी चेतन पिता सुनील तथा राजेष पिता सहदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ तलवार तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०११ को ११.४० बजे प्रगति नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बुद्वनगर मल्टी इंदौर निवासी अजय पिता जनार्दन तापड़े (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)