Sunday, May 5, 2019

बेहतर ट्रेफिक-बेहतर इन्दौर के लिये, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा दिलाई गयी आम लोगों को यातायात नियमों की शपथ



इन्दौर- 05 मई 2019- श्री वरूण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर, श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के निर्देशानुसार एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की बेहतरी के लिए नवाचार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 05.05.2019 को शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की 4200 आमजन को '' शपथ '' दिलाई गई- इसी श्रंखला में 01 जनवरी से अभी तक 96000 लोगो को प्रत्यक्ष में ''शपथ'' दिलाई गई है।

1. नेहरू स्टेडियम में '' मतदान अवश्य करें '' के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुखय अतिथि श्री लोकश जाटव कलेक्टर जिला इन्दौर व्दारा मतदान हेतु आम जनता को करने के संबंध में प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,इन्दौर भी उपस्थित थे जिनके व्दारा मतदान शपथ केसाथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उपस्थित लगभग 1000 लोगो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ'' दिलवाई गई।

2. चाणक्यपुरी में यातायात पुलिस के श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,इन्दौर व्दारा एक '' हमराह कार्यक्रम'' में उपस्थित होकर जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाये जाने हेतु उपस्थित लगभग 1200 शहरवासियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु, यातायात '' शपथ'' दिलायी गई।
3. इसी प्रकार आज श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु समाज इन्दौर व्दारा रविन्द्रनाथ सभागृह आरएनटी मार्ग इन्दौर में समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के लगभग 2000 लोग उपस्थित थें, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज के लोगो से अपील की गई की यातायात नियमों का पालन करने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज को '' बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर'' के लिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने की ''शपथ'' दिलाई गई,
अनुरोध है कि आमजनता, स्वयंसेवी, संस्थाओं, कोचिंग,स्कूल कॉलेज, कार्यालय, बैंक, शासकीय कार्यालय, उपक्रम इस मिशन में शामिल ह्रोकर वर्ष 2019 में बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर को नम्बर-1 बनाने की शपथ (शंकल्प ) ले। इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा नवाचार शपथ कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।




· हीरानगर थाना क्षेत्र मे स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दी दबिश। · पाँच युवती व सात युवक सहित कुल 12 आरोपी धराये। · महिला संचालिका कराती थी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा। · विदेशी लड़कियों को रखा था देह व्यापार के लिए, tourist visa पर आकर थाईलैंड वासी युवतियां कर रही थी जिस्मफरोशी का गोरखधंधा। · स्पा सेंटर संचालिका ने क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि नजर आने पर सूचित करने के लिए तैनात कर रखे थे वॉचमैन। · मोबाईल पर लडकियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को लुभाते थे स्पा सेंटर के कर्मी। · आरोपीगण से कुल 2 लाख 31 हजार रुपये नगद , 3 विदेशी पासपोर्ट, अनैतिक गतिविधियों में प्रयुक्त की जाने वाली आपत्तिजनक वस्तुयें सहित 12 मोबाईल फोन बरामद हुए।




इंदौर-05 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार करने वाले संचालको तथा देह व्यापार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आपराधिक तत्वों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर , देह व्यापार में लिप्त लोगों की धरपकड हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

            क्राईम ब्राँच की टीम को इस कड़ी मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र मे बापट चौराहे के पास मीरा वैलनेस स्पा सेंटर मे मसाज पार्लर की आड मे अवैध रुप से देह व्यापार किया जा रहा है तथा विदेशी (थाइलेंड) लड़किया भी इस कारोबार में इंदौर के दलालों के जरिये सेक्स रैकेट चला रहीं हैं। सूचना विश्वसनीय होने से क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी रखकर छानबीन कर, मौके पर तस्दीक,करने के उपरांत हेतु थाना हीरानगर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये स्पा पर दबिश दी, तो वहाँ पर अवैध रुप से देह व्यापार सन्चालित होना पाया गया तथा सभी स्पा सेंटर में मौजूद ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति मे मिले।

 स्पा सेंटर में महिला संचालिका के अलावा  तीन महिलायें जोकि थाईलैंड वासी है, तथा एक अन्य हीरानगर क्षेत्र की रहवासी महिला मौजूद पाई गईं । थाईलैंड से आई हुई women sex worker बिना working visa के वहाँ पर काम करती हुईं पायी गयी जो tourist visa पर india आयी थी तथा यहाँ देह व्यापार कर रहीं थीं। स्पा सेंटर से कुल पाँच महिलाओं को पुलिस टीम न4हिरासत में लिया इसके साथ ही वहाँ वहां मौजूद ग्राहको से नाम पता पूछने पर उनके नाम (1) सम्यक पिता राजेश उम्र 23 साल निवासी शायर चबूतरा रतलाम (2) चिंरजीवी पिता संजीव उम्र 26 साल निवासी वासुदेव नगर इदौर  (3) लोकेश खंडेलवाल पिता विनय खंडेलवाल उम्र 24 साल निवासी 46 कस्तूरबा नगर रतलाम (4) गुरविंदर पिता तारसेम सिंह उम्र 36 साल निवासी 144 ब्रम्हपुरी कालोनी इन्दौर (5) नीलेश तिवारी पिता आर के तिवारी उम्र 32 साल निवासी वैभव लक्ष्मी नगर इन्दौर (6) मोहित पिता नारायण कुशवाह उम्र 21 साल निवासी संत रविदास नगर इन्दौर (7) रोहित सूर्यवंशी पिता महेश सूर्यवंशी उम्र 21 साल निवासी 80 आशीष विहार इन्दौर का होना ज्ञात हुए।

उपरोक्त सभी आरोपीगणों  का कृत्य अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
 तलाशी लेने पर आरोपीगण के कब्जे से सम्भोग क्रिया में प्रयुक्त होने वाली कई आपत्तिजनक वस्तुएं , नगदी 2 लाख 31 हजार  रुपये , 12 मोबाईल फोन आदि जप्त किये जाकर आरोपीगण के विरुध्द धारा 3,5,6, 7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया ।

          आरोपीया महिला संचालिका ने पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से यहां स्पा सेंटर चला रही थी। इन्दौर मे विदेशी लडकियों से मसाज कराने की डिमांड अधिक होने से वह थाईलेंड से युवतियाँ बुलाती थी तथा वाट्सएप पर ग्राहकों को आकर्षक स्कीम व ऑफर भेजकर मसाज हेतु बुलाती थी, तथा मसाज की आड़ मे अनैतिक शारीरिक  सम्बन्ध ग्राहक व विदेशी महिलाओ के मध्य होने से मोटी रकम कमाती थी। 

            आरोपी समयक ने बताया कि वह वर्तमान मे बी बी ए की पढाई कर रहा है , लोकेश खंडेलवाल ने बताया की वह एमबीए की पढाई अरिहंत कालेज रतलाम से कर रहा है , चिरंजीवी पिता संजीव नि. इन्दौर ने बताया की वह पेशे से इंटिरीयर डिजाईनर है , गुरविन्दर सिंह नि. ब्रम्हपुरी कालोनी इन्दौर ने बताया की उसका ट्राँसपोर्ट का बिजनैस है , नीलेश तिवारी ने बताया की वह स्पा सेंटर मे लोगो को लडकियो की फोटो दिखाता है तथा रेट तय करता है। आरोपी मोहित कुशवाह नि. इन्दौर ने बताया की वह स्पा सेंटर मे लोगो को फोन लगाकर आकर्षक आफर बताता है तथा लडकियों की फोटो भेजता है जिससे ज्यादातर ग्राहक लुभा सकें। आरोपी रोहित सूर्यवंशी पिता महेश सूर्यवंशी नि. इन्दौर ने बताया की वह स्पा सेंटर के आसपास रैकी किया करता था कि पुलिस स्पा सेंटर पर दबिश देने तो नही आ रही है। 

             क्राईम ब्राँच एवं हीरानगर पुलिस की टीम को एक बडा सेक्स रैकेट का खुलासा कर, 12 आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपीगण से अन्य दलालों के संबंध मे सूचना मिलने पर, प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही बडी कार्यवाही की जावेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 170 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 05 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 170 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

24 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती(स्थायी), 43 गिरफ्तारी एवं 107 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मई 2019 को 20 गैर जमानती(स्थायी), 43 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1/1 काजी की चाल मेन रोड पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1/1 काजी की चाल मेन रोड निवासी अमित उर्फ राम पिता अशोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीडब्लुडी कार्यालय के बाहर रविंद्र नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ऋषभ पिता अनिल शुक्ला, धनसुख पिता संतोष उपाध्याय, सौरभ पिता रामस्वरूप विश्नोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयेंनगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर भमौरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 116 मुखय मार्ग स्वर्णभाग कालोनी निवासी अरविंद पिता तेजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1100 रू. नगदी, तीन मोबाइल व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा बस स्टेंड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 सोमानी नगर एरोड्रम निवासी नीरज पिता रामप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 05.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी गेट के सामनें रेल्वे स्टेशन बडी लाईन इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कादीर पिता अब्दुल वाहिद, फिरोज पिता अब्दुल रसीद, मो वाहिद पिता रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियेंगयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट मोजेस स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शिवा पिता बोंदागिरी स्वामी, अमरसिंह पिता रणछोण भाबर, विजला पिता स्वबालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के सामनें शौचालय के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता अवंतिलाल, विराट पिता विष्णु वर्मा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 480 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 23 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन का प्याऊ के पास छावनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रशांतहोटल के सामनें नवलखा मेन रोड निवासी रवि पिता सजनलाल करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सजंय गाधी नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ रमेश पिता विष्णु केमिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 54 विजय नगर मेन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 272 न्यु गौरी नगर निवासी आकाश पिता रामसेवक .चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 18.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्‌टा कालोनी ढाबली काकड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भट्‌टा कालोनी ढाबली काकड इंदौर निवासी संतोष पिता गंगाराम डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कामरान पिता जावेद शेख, रोहित उर्फ मोनु पिता संतकुमार दुबे और मानसिंह पिता कालू मेड, इरफान पिता अल्ताफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कैलाश का भट्‌टा ग्राम भानगढ निवासी नारायण पिता नबु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव पिता रामप्रकट, अंकित पिता लक्ष्मीनारायण, कैलाश पिता मानसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 04.40बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरिया धाम मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी जवाहर पिता जसवंतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लक्ष्मी पिता हजारीलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर सांईस के पास सर्विस रोड ब्रिंज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 276 शिव नगर मुसाखेडी निवासी शाहरूख पिता चांद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रू. कीमत की 300 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी कालोनी तिराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 22 कुम्हारखाडी बाणगंगा इंदौर निवासी योगेश पितागोविंदसिंह जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोहित पिता श्याम नीमा, मो अनस पिता मो हनिफ, सतीश पिता कन्हैय्यालाल कौशल, तरूण पिता संतोष कामलें, आदेश पिता राजुसिंह गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 586 डी प्रजापत नगर इंदौर निवासी राजेंद्र पिता कैलाश चंद्रभान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिनेश मकवाना के घर के पास ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कदवाली खुर्द निवासी दिनेश पिता राधेश्याम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मई 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा चौराहा मंदिर के पास नसिया रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 187 कृष्णबाग कालोनी एरोड्रम निवासी सुरेंद्र पिता जितेंद्र चौहान को पकडा गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास मालवा मिल चौराहा से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, आकाश पिता घनश्याम गंगवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानोंसे अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तुफानसिंह पिता उदयसिंह राठौर, कन्हैय्या पिता पर्वतसिंह परमार, पकंज पिता ईश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा व चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा चौकी के पास धार रोड और सिरपुर तालाब का सिडिया चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58/1 गंगा नगर इंदौर निवासी कीर्ती पिता यदुनदंन ओसवाल और 125 गीता नगर सिरपुर रोड निवासी मो इरफान पिता मो अमानत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल हास्पीटल चौराहा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, काजी की चाल इंदौर निवासी रमेश पिता छोटेलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के सामनें राजीव नगर बिडला खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाबा की बाग खजराना निवासी सद्दाम पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, उतरसिंह पिता रामसिंह काजलें, शाहरूख पिता ओंकार, संदीप पिता धन्नालाल मालविय, सुरज पिता शुक्लाल कास्दें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी कब्रस्तान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49/4 भगतसिंह नगर बाणगंगा निवासी अशोक पिता बच्चुलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा बागंडदा रोड 60 फीट चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 212 अंबिकापुरीएक्सटेंशन निवासी अंशुल उर्फ गोल्डी पिता पवन परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।