इन्दौर-दिनांक
05 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 05 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 170 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24
आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 41
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
20
गैर जमानती(स्थायी), 43 गिरफ्तारी एवं 107
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मई
2019 को 20 गैर जमानती(स्थायी), 43 गिरफ्तारी एवं 107
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 22.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1/1 काजी की चाल
मेन रोड पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1/1 काजी की चाल
मेन रोड निवासी अमित उर्फ राम पिता अशोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पीडब्लुडी कार्यालय के बाहर रविंद्र नगर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
ऋषभ
पिता अनिल शुक्ला, धनसुख पिता संतोष उपाध्याय, सौरभ
पिता रामस्वरूप विश्नोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400
रूपयेंनगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मैकेनिक नगर भमौरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 116
मुखय मार्ग स्वर्णभाग कालोनी निवासी अरविंद पिता तेजसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1100 रू. नगदी, तीन मोबाइल व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
04 मई 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा बस स्टेंड इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 सोमानी नगर एरोड्रम निवासी नीरज पिता
रामप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 04 मई 2019 को 05.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी गेट के सामनें रेल्वे स्टेशन बडी लाईन इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कादीर पिता
अब्दुल वाहिद, फिरोज पिता अब्दुल रसीद, मो वाहिद पिता
रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियेंगयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट
मोजेस स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, शिवा पिता बोंदागिरी स्वामी, अमरसिंह पिता रणछोण भाबर, विजला
पिता स्वबालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 04 मई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के सामनें शौचालय के पास इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता
अवंतिलाल, विराट पिता विष्णु वर्मा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 480 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 23
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन का प्याऊ के पास छावनी से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रशांतहोटल के सामनें नवलखा मेन रोड
निवासी रवि पिता सजनलाल करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, सजंय गाधी नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ
रमेश पिता विष्णु केमिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 54 विजय नगर मेन
रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 272 न्यु गौरी नगर
निवासी आकाश पिता रामसेवक .चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 18.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्टा कालोनी ढाबली काकड से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भट्टा कालोनी ढाबली काकड इंदौर निवासी
संतोष पिता गंगाराम डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, कामरान पिता जावेद शेख, रोहित
उर्फ मोनु पिता संतकुमार दुबे और मानसिंह पिता कालू मेड, इरफान पिता
अल्ताफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 23.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, कैलाश का भट्टा ग्राम भानगढ निवासी
नारायण पिता नबु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव पिता रामप्रकट, अंकित
पिता लक्ष्मीनारायण, कैलाश पिता मानसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 04.40बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सावरिया धाम मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी जवाहर पिता
जसवंतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 12.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, लक्ष्मी पिता हजारीलाल मालविय को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर सांईस के पास सर्विस रोड
ब्रिंज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 276 शिव नगर
मुसाखेडी निवासी शाहरूख पिता चांद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000
रू. कीमत की 300 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी कालोनी तिराहा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 22 कुम्हारखाडी बाणगंगा इंदौर निवासी
योगेश पितागोविंदसिंह जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोहित पिता श्याम नीमा, मो
अनस पिता मो हनिफ, सतीश पिता कन्हैय्यालाल कौशल, तरूण
पिता संतोष कामलें, आदेश पिता राजुसिंह गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 19.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 586 डी प्रजापत नगर इंदौर निवासी राजेंद्र
पिता कैलाश चंद्रभान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 कों 13.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिनेश मकवाना के घर के पास ग्राम
कदवाली खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कदवाली
खुर्द निवासी दिनेश पिता राधेश्याम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां
शारदा चौराहा मंदिर के पास नसिया रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए
मिलें, 187 कृष्णबाग कालोनी एरोड्रम निवासी सुरेंद्र पिता जितेंद्र चौहान को
पकडा गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई
2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि
मंदिर के पास मालवा मिल चौराहा से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें,
आकाश
पिता घनश्याम गंगवाल को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानोंसे अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, तुफानसिंह पिता उदयसिंह राठौर, कन्हैय्या
पिता पर्वतसिंह परमार, पकंज पिता ईश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा व चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा चौकी के पास धार रोड और सिरपुर तालाब का
सिडिया चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58/1 गंगा नगर इंदौर
निवासी कीर्ती पिता यदुनदंन ओसवाल और 125 गीता नगर सिरपुर रोड निवासी मो इरफान
पिता मो अमानत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल हास्पीटल चौराहा
के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, काजी की चाल
इंदौर निवासी रमेश पिता छोटेलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 13.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के सामनें राजीव नगर
बिडला खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाबा की बाग
खजराना निवासी सद्दाम पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, उतरसिंह पिता रामसिंह काजलें, शाहरूख
पिता ओंकार, संदीप पिता धन्नालाल मालविय, सुरज
पिता शुक्लाल कास्दें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
किये गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी कब्रस्तान के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49/4 भगतसिंह नगर बाणगंगा निवासी अशोक पिता
बच्चुलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 मई 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा बागंडदा रोड 60
फीट चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 212
अंबिकापुरीएक्सटेंशन निवासी अंशुल उर्फ गोल्डी पिता पवन परमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।