Sunday, July 15, 2018

इंदौर पुलिस की मेजबानी मे, 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2018 का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन दिनांक 16.07.18 को सायं 04.00 बजें आर.ए.पी.टी.सी. इन्दौर में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोंन श्री अजय कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जायेंगा। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (मुखय संरक्षक), पुलिस अधीक्षक (मुखया.) श्री मो.युसुफ कुरैशी (संरक्षक), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह (खेल मिडिया प्रभारी) व अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन के 18 जिलों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित होगें।
उक्त खेलकुद प्रतियोगिता 2018 का आयोजन जिला इन्दौर मे 16.07.18 से दिनांक 20.07.18 तक किया जाना है। इस प्रतियोगिता मे इन्दौर-उज्जैन संभाग के यूनिट की 18 टीमें सम्मिलित होगी जिसमें  लगभग 350 (महिला/पुरूष) खिलाडी भाग लेंगे। इन्दौर संभाग से जिला इन्दौर, धार, झाबुआं, खडंवा, खरगौन, बुरहानपुर, बडवानी, अलीराजपुर, उज्जैन संभाग से जिला उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास तथा रेडियो इन्दौर, जी.आर.पी. इन्दौर, फायर सर्विस इन्दौर यूनिट की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता मे हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जुडो, वेट लिफ्टिंग, आदि खेल खेले जायेगें।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 60 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय नर्सरी चिड़ियाघर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विश्वास पिता कैलाशचंद्र गोयल, समीर पिता हरीश रामचंदानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धजुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मण्डी रोड़ पर हनुमान मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 पटेल बाग कालोनी इंदौर निवासी शंभूदयाल पिता बाबूराम बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 20.00 बजें, छोटी खजरानी नाले के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 67/3 छोटी खजरानी इंदौर निवासी अरूण पिता गंगाराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 14.55 बजें, काली पुलिया के पास आजाद नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मदीना मस्जिद के पास आजाद नगर इंदौर निवासी रूकसाना पति अब्दुल गफूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंत टी गणेश मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 515 मरीमाता कालू खां का बगीचा रावजी बाजार इंदौर निवासी विशाल उर्फ राज खिरची पिता मुकेश खिरची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 20.00 बजे, एमआईजी कालोनी हनुमान चौक इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 253 सेक्टर-आई एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी सचिन पिता कैलाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 13.45 बजे, बाणगंगा नाका मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 309/1 गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी रवि पिता मोहब्बत सिंह तंवर को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को पाटल्यापुरा बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवसिटी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी मंगल पिता मदन सिंह पंवार तथा 214 मराठी मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता गोर्वधन बड़ोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2750 रूपयें कीमत की 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को स्कीम नं. 51 के ग्राउण्ड एवं स्कीम न.ं 155 के मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हम्माल कालोनी के पीछे लक्ष्मीबाई अनाजमण्डी मैदान इंदौर निवासी नानूराम पिता चैनसिंह तथा शुभम पैलेस इंदौर निवासी कालू पिता गुमानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 14.50 बजें, गुर्दाखेड़ी रोड़ चौधरी मोहल्ला हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चौधरी मोहल्ला हातोद इंदौर निवासी सुरेश पिता देवाजी चौधरी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 15.50 बजें, 56 मालरोड़ महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आनंद गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 21.15 बजें, नीमखेड़ा पीथमपुर रोड़ पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अंकुस जायसवाल पिता कैलाशचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 20.10 बजें, आरोपी की गुमटी ग्राम हतुनिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा जिला इंदौर निवासी कालुसिंह पिता नागुसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई2018- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 09.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी के पास आजाद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मयंक वर्मा पिता पूनम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।      
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2018 को 23.45 बजे, गांधी चौक द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 585 द्वारकापुरी इंदौर निवासी संदीप पिता नानजीराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।  
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।