इन्दौर -दिनांक ०६ सितम्बर २०१०- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ०६/०९/२०१० को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उप पुलिस अधीक्षक लाईन हेमेन्द्र गौड, उपपुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्रसिंह, उपपुलिस अधीक्षक जिविशा राजेन्द्र कुमार मालवीय, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत , निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंग , सुबेदार जयप्रकाश आर्य के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों जिसमे सउनि पद से सेवानिवृत्त शेख सत्तार, रामसेवक शर्मा प्रआर पद से सेवानिवृत्त रमेशचंद्र, सत्यनारायण, रमेश मराठा, अब्दुल रउफ, आरक्षक पद से सेवानिवृत्त मूलचंद, इब्राहिम खॉ, सुरेशसिंह, मानसिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन उपपुलिस अधीक्षक लाईन हेमेन्द्र गौड द्वारा किया गया।