इन्दौर- दिनांक ३१जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर को शिकायत मिली कि आइडिया कंपनी में कुछ लोग वीआईपी नंबर देने के नाम पर ग्राहको के साथ चीटिंग कर रहे हैं। उसका शिकायत पत्र जांच हेतु क्राईम ब्रांच के अति० पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी को भेजा गया। उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान एवं उनके दल को इस कार्य हेतु लगाया। उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान ने आइडिया कंपनी से जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि कंपनी के कुछ ऐसे नंबर जिनको कंपनी ने मार्केट में लांच ही नहीं किया और वे नंबर एक्टीवेट किये गये हैं। नोडल आफीसर आइडिया कंपनी से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी नि० गौरी नगर इन्दौर के द्वारा अपने मोबाईल से तीन सिम नंबर ८८८९९-९००८०, ८८८९९-९००९०, ८८८९९-९०१०० एक्टीवेट किये गये हैं। इस मोबाईल नंबर का नाम पता ज्ञात कर आरक्षक बसीर खान, राजभान, सुरेश को पता ढूढने हेतु भेजा गया, जिन्होंने अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी नि० गौरी नगर इन्दौर को पकड़ लिया।अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी निवासी गौरी नगर इन्दौर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खाली सिम अपने दोस्त दीपक पिता ओमप्रकाश कुशवाह निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर को अपना मोबाईल व एक सिम चलाने को दी हैं। तत्काल टीम के आरक्षकों को भेजकर दीपक को पकड़वाया तो उसने उक्त सिम एक्टीवेट करना स्वीकार किया। उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान द्वारा गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अतुल तिवारी एक वर्ष तक आइडिया कंपनी के काल सेंटर समृद्धि में काम करता था, ४-५ माह पहले उसने काम छोड़ दिया। उसी अवधि में उसने २-३ खाली सिम चुरा ली थी, जिन्हें दीपक कुशवाह को दे दी। दीपक कुशवाह वर्तमान में समृद्धि में काम करता हैं। इसी दौरान उसने कंपनी के साफ्टवेयर प्रिज्म के माध्यम से उक्त तीनों नंबर खाली सिम पर एक्टीवेट कर लिये। आरोपीगणों ने उक्त सिमों को एक्टीवेट करने का कारण बताया कि वह प्रीमियम (वीआईपी) नंबर हैं। जिनकी कीमत कंपनी दो हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक होती हैं। ये नंबर फ्री में चलाने को ले लिये थे, जब कंपनी किसी को उक्त नंबर अलाट करती तो ये नंबर बंद हो जाते। उक्त प्रकरण थाना हीरानगर इन्दौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया हैं।
Saturday, July 31, 2010
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला पहिचान कराने के प्रयास जारी, अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम चौरल से राजपुरा के जगंली रास्ते मे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन ४० साल के आस-पास है, इकहरा बदन होकर मृतक के दाहिने हाथ पर रेवाराम लिखा होकर नाग का चित्र बना हुआ है, तथा हाथ के पौछें के ऊपर पर श्रीराम लिखा हुआ है, मृतक का रंग गेहूऑ है, शरीर पर सफेद रंग का शर्ट एवं काली रंग की पेन्ट पहिने है, शव के पास ही प्लास्टिक की कत्थई रंग की चप्पलें जिन पर अगे्रंजी में जी.डब्ल्यू. लिखा है पडी मिली, पुलिस द्वारा की निरीक्षण के दौरान आस-पास के लोगो से शव की पहिचान कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, घटना स्थल निरीक्षण के दौरान शव की पीठ व सीने का भाग जला हुआ होकर सिर मे चोट के निशान पाये जाने से पुलिस सिमरोल द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२,२०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस सिमरोल द्वारा प्रकरण में शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव को पहिचाने का प्रयास किया जा रहा हैं एव अज्ञात आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
०७ आदतन अपराधी एवं ०४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४९ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४९गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४९ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियो में लिप्त दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी जगदीश पिता लालू जी (६३) तथा जितेन्द्र पिता घनश्याम (४२) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिगरोंड मनभावन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही तिलकनगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता रामदास (३०),तथा जितेन्द्रपिता मोहनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१५ बोर का एक-एक देशी कट्टा व ३७३ जिवित कारतूस बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जवाहर मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १०७ नार्थ तोडा इन्दौर निवासी बिदुरनाथ पिता शक्तिनाथ (१९), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस चनदननगर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सांईबाबानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता सूर्यनारायण पाठक (३५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिगरोंड मनभावन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही तिलकनगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता रामदास (३०), तथा जितेन्द्रपिता मोहनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ५०० रूपये कीमत की ७० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को २१.५५ बजे जीवन की फैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही जीवन की फैल इन्दौर निवासी नन्दू पिता यशवन्त (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १५.२० बजे टंकी के पास राऊ राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पीथमपुर रोड इन्दौर निवासी कमलाबाई पति सीताराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)