इन्दौर-दिनांक
14 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों
को पकड़कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की
टीम को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश
दिये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने
इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
पुलिस टीम द्वारा इंदौर शहर से कीमती गाड़ियो की हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिये
वाहन चोरों की तलाश शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों महू व पीथमपुर क्षेत्र में की
जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर शहर से
मंहगी चार पहिये गाडियो को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना इश्तियाक
उर्फनन्हे पिता अब्दुल समद उम्र 43 साल निवासी दहिला महू सिटी कोतवाली के
पीछे प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को पकडने मे सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर
बताया कि वह दहिला महू प्रतापगढ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तथा
पेद्गो से ट्रक ड्रायवरी करता था। आरोपी इश्तियाक करीबन तीन साल पहले प्रतापगढ जेल
में बलात्कार के केस में बंद हुआ था, तब प्रतापगढ के पास रानीपुरा क्षेत्र
में रहने वाले इमरान उर्फ अनहद के सम्पर्क में आया। इमरान उर्फ अनहद पूर्व में
गाड़ियॉ चोरी करके गुजरात में बेचता था। जेल के दौरान आरोपी इश्तियाक, इमरान
के सम्पर्क में आया था, और जेल से छूटने के बाद आरोपी इश्तियाक ने
इमरान और रानीगंज प्रतापगढ़ के इमरान उर्फ अनहद के अन्य साथीगण आशिक के साथ मिलकर
इंदौर शहर से वाहन चोरी करना शुरु कर दिया। आरोपी ने पहली बार थाना चंदननगर
क्षेत्र से वर्ना कार चोरी की थी, जिसमें आरोपी इश्तियाक नवसारी को
गुजरात से चन्दन नगर पुलिस इंदौर द्वारा पकडा गया था। उक्त आरोपी को थाना चंदननगर
के अपराध क्रमांक 334/15 धारा 379 भादवि में
गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपी चार माह तक इंदौर जेल में रहा और जमानत
होनेके बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फिर चोरी करना शुरु कर दिया। पुलिस
थाना चंदन नगर इंदौर के सदर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट भी माननीय
इंदौर न्यायालय ने जारी किया है।
आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसकी
गैंग में आशिक ,सलमान, समीर, पवन, और
सउद थे। जो आरोपी के साथ मिलकर गाडियॉ चोरी करते थे गाड़ी चोरी करने के उपरांत गैंग
के अन्य सदस्यों के माध्यम से सूरत (गुजरात) में मनीष चोवटिया जाति पटेल और उसका
भाई नरेश चोवटिया को गाडी कामरेज हाइवे के सर्विस रोड पर गाडी खड़ी कर डिलीवरी देते
थे। आरोपी ने बताया कि उनको एक गाडी डिलीवर करने के एवज में 15-20
हजार रुपये मिलते थे। आरोपी द्वारा थाना भंवरकुआ, चन्दन नगर,
संयोगितागंज,
कनाडिया,
लसूडिया,
अन्नपूर्णा,
महू,
बडगोंदा,
बेटमा,
किशनगंज
हाइवे के पास के थाना क्षेत्रों में रातभर गाडियॉ चोरी करने के लिये रैकी करते थे
और नई व मंहगी गाडी मिलने पर उसे चोरी किया करते थे । चोरी करने के बाद गाडियां
सूरत में नरेश चोवटिया ओर मनीष चोवटिया को दे देते थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया
कि सन् 2015 में आरोपी चन्दन नगर थाने केकेस में जमानत
होने के बाद विश्वास नगर पीथमपुर थाना किद्गानगंज क्षेत्र में नाजनीन के मकान में
किराये से रहना लगा जहां उसने पास रहने वाली गुलफशा पिता निसार खान से प्रेम विवाह
कर लिया और वारदातो को अंजाम देता रहा। आरोपी कोतवाली झाबुआ में टवेरा गाडी चोरी
करने में पकडा गया था, इस दौरान अन्य चार पहिया वाहन चोर 1.पवन
राव शिंदे व 2. समीर के सम्पर्क में आया और आरोपी ने उनके साथ
मिलकर कई चोरी की वारदातें की। कोतवाली झाबुआ के प्रकरण में जेल से छूटने के बाद
पीथमपुर से घर बदलकर अपनी पत्नि की आईडी से किराये का घर राऊ में कृष्णा पेराडाइज कालोनी
में लेकर रहने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर इंदौर से
दर्जनों गाडियां चोरी करके सूरत में नरेश चोवटिया ओर मनीष चोवटिया को दी है। आरोपी
इश्तियाक ने पूछताछ में एक टवेरा गाडी अपने पास से बरामद कराई है जो आरोपी ने थाना
अन्नपूर्णा क्षेत्र से अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपी से
पूछताछ के बाद चोरी की अन्य गाडियांॅ सूरत से मनीष व उसके भाई नरेश से बरामद की गई
ह,ै जिसमें मनीष चोवटिया व नरेश चोवटिया सेथाना भंवरकुआं की ईको
स्पोर्ट्स, थाना संयोगितागंज की टवेरा, बोलेरो
व थाना बड़गौंदा की बीट कार व थाना चन्दननगर की वर्ना कार बरामद की गई है, जो
क्राइम ब्रांच सूरत की सुरक्षा में रखी गई है जिन्हें विधिवत जप्त किया जावेगा।
आरोपी इश्तियाक व मनीष चोवटिया व उसके भाई नरेश चोवटिया से अभी तक कुल 6
चार पहिया वाहन जप्त किये गये है।
आरोपी नरेश चोवटिया व मनीष चोपटिया को क्राइम
ब्रांच इंदौर की सूचना पर क्राइम ब्रांच सूरत ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की
जा रही है। उक्त दोंनों आरोपी चोरी के चार पहिया वाहन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर
सूरत के आसपास गाडियों को बेचते है जिन पर सूरत क्राइम ब्रांच पृथक से धोखाधडी व
फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला पंजीबद्ध कर रही है ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी इश्तियाक से उसके अन्य
साथियों व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उसके अन्य साथियों की
तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से अधिक से अधिक वाहन जप्त करने का
प्रयास किया जा रहा है।