Thursday, September 14, 2017

इंदौर से मंहगी गाडियों को चुराने वाले, अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगनाइश्तियाक उर्फ नन्ने क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी से लगभग 50 लाख रू कीमत की गाडियां बरामद


इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों को पकड़कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीम को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस टीम द्वारा इंदौर शहर से कीमती गाड़ियो की हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिये वाहन चोरों की तलाश शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों महू व पीथमपुर क्षेत्र में की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर शहर से मंहगी चार पहिये गाडियो को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना इश्तियाक उर्फनन्हे पिता अब्दुल समद उम्र 43 साल निवासी दहिला महू सिटी कोतवाली के पीछे प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को पकडने मे सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह दहिला महू प्रतापगढ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तथा पेद्गो से ट्रक ड्रायवरी करता था। आरोपी इश्तियाक करीबन तीन साल पहले प्रतापगढ जेल में बलात्कार के केस में बंद हुआ था, तब प्रतापगढ के पास रानीपुरा क्षेत्र में रहने वाले इमरान उर्फ अनहद के सम्पर्क में आया। इमरान उर्फ अनहद पूर्व में गाड़ियॉ चोरी करके गुजरात में बेचता था। जेल के दौरान आरोपी इश्तियाक, इमरान के सम्पर्क में आया था, और जेल से छूटने के बाद आरोपी इश्तियाक ने इमरान और रानीगंज प्रतापगढ़ के इमरान उर्फ अनहद के अन्य साथीगण आशिक के साथ मिलकर इंदौर शहर से वाहन चोरी करना शुरु कर दिया। आरोपी ने पहली बार थाना चंदननगर क्षेत्र से वर्ना कार चोरी की थी, जिसमें आरोपी इश्तियाक नवसारी को गुजरात से चन्दन नगर पुलिस इंदौर द्वारा पकडा गया था। उक्त आरोपी को थाना चंदननगर के अपराध क्रमांक 334/15 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपी चार माह तक इंदौर जेल में रहा और जमानत होनेके बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फिर चोरी करना शुरु कर दिया। पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर के सदर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट भी माननीय इंदौर न्यायालय ने जारी किया है।
                आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसकी गैंग में आशिक ,सलमान, समीर, पवन, और सउद थे। जो आरोपी के साथ मिलकर गाडियॉ चोरी करते थे गाड़ी चोरी करने के उपरांत गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम से सूरत (गुजरात) में मनीष चोवटिया जाति पटेल और उसका भाई नरेश चोवटिया को गाडी कामरेज हाइवे के सर्विस रोड पर गाडी खड़ी कर डिलीवरी देते थे। आरोपी ने बताया कि उनको एक गाडी डिलीवर करने के एवज में 15-20 हजार रुपये मिलते थे। आरोपी द्वारा थाना भंवरकुआ, चन्दन नगर, संयोगितागंज, कनाडिया, लसूडिया, अन्नपूर्णा, महू, बडगोंदा, बेटमा, किशनगंज हाइवे के पास के थाना क्षेत्रों में रातभर गाडियॉ चोरी करने के लिये रैकी करते थे और नई व मंहगी गाडी मिलने पर उसे चोरी किया करते थे । चोरी करने के बाद गाडियां सूरत में नरेश चोवटिया ओर मनीष चोवटिया को दे देते थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सन्‌ 2015 में आरोपी चन्दन नगर थाने केकेस में जमानत होने के बाद विश्वास नगर पीथमपुर थाना किद्गानगंज क्षेत्र में नाजनीन के मकान में किराये से रहना लगा जहां उसने पास रहने वाली गुलफशा पिता निसार खान से प्रेम विवाह कर लिया और वारदातो को अंजाम देता रहा। आरोपी कोतवाली झाबुआ में टवेरा गाडी चोरी करने में पकडा गया था, इस दौरान अन्य चार पहिया वाहन चोर 1.पवन राव शिंदे व 2. समीर के सम्पर्क में आया और आरोपी ने उनके साथ मिलकर कई चोरी की वारदातें की। कोतवाली झाबुआ के प्रकरण में जेल से छूटने के बाद पीथमपुर से घर बदलकर अपनी पत्नि की आईडी से किराये का घर राऊ में कृष्णा पेराडाइज कालोनी में लेकर रहने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर इंदौर से दर्जनों गाडियां चोरी करके सूरत में नरेश चोवटिया ओर मनीष चोवटिया को दी है। आरोपी इश्तियाक ने पूछताछ में एक टवेरा गाडी अपने पास से बरामद कराई है जो आरोपी ने थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की अन्य गाडियांॅ सूरत से मनीष व उसके भाई नरेश से बरामद की गई ह,ै जिसमें मनीष चोवटिया व नरेश चोवटिया सेथाना भंवरकुआं की ईको स्पोर्ट्‌स, थाना संयोगितागंज की टवेरा, बोलेरो व थाना बड़गौंदा की बीट कार व थाना चन्दननगर की वर्ना कार बरामद की गई है, जो क्राइम ब्रांच सूरत की सुरक्षा में रखी गई है जिन्हें विधिवत जप्त किया जावेगा। आरोपी इश्तियाक व मनीष चोवटिया व उसके भाई नरेश चोवटिया से अभी तक कुल 6 चार पहिया वाहन जप्त किये गये है।
आरोपी नरेश चोवटिया व मनीष चोपटिया को क्राइम ब्रांच इंदौर की सूचना पर क्राइम ब्रांच सूरत ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त दोंनों आरोपी चोरी के चार पहिया वाहन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सूरत के आसपास गाडियों को बेचते है जिन पर सूरत क्राइम ब्रांच पृथक से धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला पंजीबद्ध कर रही है ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी इश्तियाक से उसके अन्य साथियों व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से अधिक से अधिक वाहन जप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।



ऑनलाइन सटटा गेंमिंग के प्रकरण में फरार आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, फरार आरोपी पर था 20 हजार काईनाम घोषित तथा उस पर है कई राज्यों में अपराध दर्ज


इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा ऑनलाइन सटटा गेंमिंग के प्रकरण 12/16 के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतू विशेष प्रयास कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 12/16 धारा 420,465,467,468,470,471,120 बी भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी अचल चौरसिया पिता रमेद्गा चौरसिया निवासी 3701 सी ब्लाक लोधा ब्लासिम्स लोवर परेल मुम्बई को नमन मिडटाउन बाबा साहेब अम्बेडकर नगर मुम्बई के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी अचल चौरसिया पिता रमेश चौरसिया चौरसिया निवासी 15 घासवाला स्टेट सानेगुरुजी मार्ग तारेदव मुम्बई हाल 3701 सी ब्लाक लोधा ब्लासिम्स लोवर परेल मुम्बइ ने बताया कि वह दुनिया के 15 देशों और देश के 7 राज्यों में आनलाइन सटटा Gameking India Pvt. Ltd का मालिक है तथा उनका 7 राज्यों में आन्लाइन सटटे का नेटवर्क है। आरोपी वर्तमान समय में एआरसी  ग्रुप नाम से कंपनी चला रहा था जो कि मिडटाउन पैलेस मुम्बई में स्थित है। अचल ने बताया कि उसका सालाना टर्नऑवर 200 करोड़ से अधिक है। अचल द्वारा ऐसा सॉफ्टवेयर बनवाया गया था जिसमें ग्राहक का हारना तय होता था। कंपनी एजेन्ट को नियुक्त कर मास्टर आईडी दे देती थी जिसमें ग्राहको द्वारा रोजाना करोडों रूपये़ से अधिक का सटटा लगाया जाता है। 
अचल चौरसिया ने एमसीए की शिक्षा कनाड़ा से प्राप्त की थी, शिक्षा प्राप्त करने के बाद अचल ने अपने पिता रमे चौरसिया के साथ रिकनेक्ट टैक्नोलॉजी और गेम प्रालि कंपनी रजिस्टर्ड कराई और पिता अचल चौरसिया के साथ मिलकर आनलाइन सटटा का काम करने लगा। अतः इन कंपनियों में 200 करोड़ का ट्रांजैक्शन हो चुका है। गेम प्रालि कंपनी का ऑफिस 13/15 घासवाला एस्टेट सानेगुरुजी मार्ग तारदेव मुम्बई में था, जो अभी रिकन्स्ट्रैक्शन है। न्यू आफिस 2162 फलोर केवल इंडस्ट्रीज एस्टेट लोवर परेल मुम्बई है। वर्तमान में आरोपी ऐसे मकान में रह रहा था जिसमें से पुलिस उसे गिरफतार नहीं कर सके और जरुरत पढ़ने पर भाग सके। क्राइम ब्रांचने चारों और से घेराबंदी कर आरोपी के इरादों को विफल कर दिया।
       आरोपी अचल चौरसिया द्वारा कई वर्षों से सटटा खिलाने का काम कर रहा था। इसके आफिस में लगभग 15 लोगो का स्टाफ काम करता है बाम्बे के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी नेटवर्क फैला हुआ है। मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा, उज्जैन, खन्डवा, धार, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, बड़वानी आदि शहरों में ऑनलाइन सटटे का गेम खिलाया जाता है तथा ऐरिया मैनेजर को आरोपी द्वारा नियुक्त किया  जाता है। ऐरिया मैनेजर दुकानदारों को क्लाइंट आईडी बनाकर देते है। इस आईडी के माध्यम से 1 रुपए का 1 पांइट के हिसाब से बेचा जाता है ऐरिया मैनेजर दुकानदारो को क्लाइंट आईडी देगे और दुकानदार गैम खेलने वाले कस्टमरों को पाइन्ट देते है। कस्टमर दुकानदार के सिस्टम या मोबाइलों पर साफटवेयर डालकर खिलाते है। इस गेम में कस्टमर से हार जीत होती है उसमें जीत की राशि में 10 प्रतिशत ऐरिया मैनेजर को व 50 दुकानदारों का दिया जाता है। अगर कस्टमर जीतता है तो उसकी जीत का पैसा ऐरिया मैनेजर देगा और हारता तो पुनःपाइन्ट खरीदेगा।

अचल के मुताबिक उसके ऊपर जालंधर (पंजाब), मेरठ (उप्र), समतानगर (मुम्बई), आर्थर रोड (मुम्बई), कांदीवली (मुम्बई), लक्ष्मी नगर (दिल्ली), लुधियाना(पंजाब), फरीदाबाद(हरियाणा), नागपुर उल्लासनगर, नोयडा सेक्टर 58 और 65 (उप्र)फिरोजपुर (पंजाब), इंदौर, उज्जैन, धार (मप्र) में केस दर्ज है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने गेम का सॉफ्टवेयर ऐसा बना रखा था जिसमें खिलाड़ी का हारना तय होता था।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 14 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 22.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामदेव मंदिर के पास लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 68/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी नसरूद्दीन पिता सलीमउद्दीन पिंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी व 06 सट्‌टा पर्ची जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 14 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियोंएवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रावद और बायपास रोड गलगोया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रावद इन्दौर निवासी कुमार पिता गोलनदास पारदी और रज्जाक कालोनी बेटमा इन्दौर निवासी लखन पिता बाबु पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1850 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल़ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम फली फाटा भारत पेट्रोल पंप के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम फली फाटा इन्दौर निवासी मुकेश पिता कैलाश जमरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज़ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेडिकेप्स तिराहे के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सिमबायों टेकके पास पिगडम्बर इन्दौर निवासी रूपसिंह पिता गोपालसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु़ द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे अस्पताल के सामने रेल्वे कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा चौराडीया थाना बडगोंदा इन्दौर निवासी विकास पिता संतोष कोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 50 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम तलाईनाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका सिमरोल इन्दौर निवासी परसराम पिता पन्नालाल मोहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।