इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, July 23, 2010
३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १५ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत लाला का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश पिता अशोक तिवारी, गुलशन पिता हरजीतसिह, सिकन्दर पिता किशोर तथा चेतन पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के २२.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, राजेश, नितिन, इजराईल तथा गब्बर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १६.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पिपल्या हाना काकड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त हुए यही के रहने वाले नरसिह पिता रामसिह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जगंमपुरा बगीचा के पास छत्रीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ३३/६ बियावानी इन्दौर निवासी लालचन्द्र पिता जयराम दासपरियानी (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कलारिया बस स्टेण्ड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम धन्नड, निवासी रामकिशन पिता अम्बाराम बागरी, जगदीश पिता मोतीराम बागरी (३४), कलारिया निवासी प्रकाश पिता राजाराम मोची, तथा पीथमपुर निवासी गज्जू पिता जगन्नाथ कोशल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रामकृष्णबाग चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ७० संजीवनीनगर इन्दौर निवासी गट्टू उर्फ बन्टी पिता गोविन्द (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम धर्माटरोड खण्डेलवाल पेट्रोल पम्पन के पास चन्द्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम खामोंद आंजना निवासी बाबूलाल पिता दूलीचन्द्र (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को २० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम पुआडला हाफा चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम पुआडला हापा निवासी भूरालाल पिता छोगालाल चमार (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले मे तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २२ जुलाई २०१० को १५ बजे श्रीमती माधुरी पति देवेन्द्र पाटिल (२६)निवासी बेटनरी कॉलेज के पास किशनगंज इन्दौर की रिपोर्ट पर यही रामकृष्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया माधुरी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है। पुलिस खजराना द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)