इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
26 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 26
गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों मुखबिर से
मिली सुचना के आधार पर कुम्हारखाडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, 5 गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी सरदार पिता निर्भयसिंह लोधी और 150
कालानी नगर इन्दौर निवासी मनीष पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 3800 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09
नवंबर 2017 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर श्याम
नगर एनएक्स मैन रोड किनारें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
296
सुरज नगर इन्दौर निवासी अमर पिता सूर्यवंश सिंह और 355ग्राम भौरासला सांवेर रोड
इन्दौर निवासी जगदीश पिता राजू चावड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
3010 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 00.00 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड हनुमान मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 44/6 भवानी नगर माता मंदिर के पीछे
वाली गली इन्दौर निवासी विशाल पिता इंदरसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 10 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों
व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 102 आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया जिसके अंतर्गत-
26 आदतन व 27
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 26 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
36 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 का 08 गैर जमानती, 36
गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों 13.45 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर सकीना मंजील वाली गली न. 4 के पास चदंन नगर इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 35 बी/4 सकीना मंजील वाली गली चदंन नगर
इन्दौर निवासी मों. इरफान पिता मो. इकवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 1545 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09
नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बालदा कालोनी साई मंदिर के पास और
गंगवाल बस स्टेंड सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, गली न. 12 समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी
अशोक उर्फ बसंत पिता राजाराम जाधव और 42/10 समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी
पकंज पिता नंदकिशोर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1025 रूपयें
नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10नवंबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 18.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कजलीगढ़ चौराहा जगजीवग्राम इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, जगजीवनग्राम इन्दौर निवासी खुशहाल पिता
तुलसीराम कछनेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी व 05
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 नवंबर 2017-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 13.45 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर इन्दौर नाका देपालपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, तकीपुरा देपालपुर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता
तेजराम बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।