Friday, November 10, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा की गयी, दो झोलाछाप एवं फर्जी डॉक्टरो पर कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर शहर मे लगातार झोलाछाप एवं फर्जी डाँक्टरो व्दारा अपने क्लिनिक खोलकर आम जनता को धोखा देकर, मनमाना व गलत ईलाज करने की लगातार शिकायते प्राप्त होने पर, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा द्वारा उक्त झोलाछाप एवं फर्जी डाँक्टरो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा सभी थाना क्षेत्रा में, झोलाछाप व फर्जी डाँक्टरो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अभियान के पालन मे कार्यवाही हेतु, थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा थाना बाणगंगा के सभी बीटो के अधिकारियो व कर्मचारियो को टीमे बनाकर ईलाके मे रवाना किया गया। टीम व्दारा शिवकण्ड नगर इन्दौर स्थित श्रीसांई दवाखाने के झोलाछाप डाक्टर राजू पिता रविन्द्र वाईन 24 साल निवासी शिवकण्ठ नगर इन्दौर तथा एक अन्य झोलाछाप डॉक्टर अखिल पिता चन्द्रकांत मिश्रा 30 सालनिवासी ग्राम पसाना थाना भालुमडा जिला अनूपपुर हाल 220 गंगा नगर इन्दौर को पकड़ा गया।  जिनके पास डॉक्टर डिग्री के संबंध में पूछताछ करने पर, कोई डिग्री नहीं होना बताया। टीम द्वारा क्लिनिक को चैक करते विभिन्न कंपनियो की एलोपैथिक दवाईयाँ, टाँनिक, इन्जेक्सन, ग्लुकोस की बाटले आदि प्राप्त हुई। ये लोग विगत 1 साल से क्लिनिक खोलकर जनता को धोखा दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के बगैर या नकली डिग्रीधारी डाक्टर्स बस्ती व गरीब क्षेत्रों में क्लिनिक खोलकर गरीब जनता का मनमाना ईलाज करते हैं, जबकि ईलाज हेतु इनके पास कोई अधिकृत डिग्री नही होती है, इस कारण गलत ईलाज का खामियाना आम जनता को भुगतना पड़ता है। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा इन दोनों फर्जी डॉक्टरों के विरूद्ध अपराध क्र. अपराध क्र. 1014/17 एवं  1015/17 धारा 420 भादवि एवं 24 म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद अधि.1987  के तहत दण्डनीय अपराध होने से, दोनों को गिरफ्तार कर दवाईयो को जप्त किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा फर्जी व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी तथा प्र.आऱ. चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही




जिला होशंगाबाद से नाबालिक बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, क्राइम ब्रांच द्वारा अपह्‌त बालिका को भी किया दस्तयाब


इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, बालिकाओं के अपहरण जैसे अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर, अपह्‌त बालिकाओं की दस्तयाबी एव अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच इंदौर की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
                क्राइम ब्रांच की टीम को इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि एक लड़का एवं लड़की जिसकी उम्र 18 साल से कम है, कहीं से भाग कर आये है एवं कैलोद कांकड़ थाना लसूड़िया क्षेत्र में अपने जीजा के यहां रह रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करत हुए, मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो लड़की ने अपना नाम साधना (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल निवासी ग्राम चौकी माफी थाना शिवपुर, सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद का होना बताया तथा लड़के ने अपना नाम शिवम जाट पिता लखन जाट उम्र 19 साल निवासी ग्राम चौकी माफी थाना शिवपुर, सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद बताया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो अपह्‌त बालिका ने बताया कि आरोपी शिवम उसे बहला फुसलाकर गांव से भगाकर ले आया है तथा यहां पर उसे, आरोपी शिवम ने अपने जीजा कन्हैयालाल के मकान में रख लिया है और उसे वह घर से बाहर नहीं निकलने देता है तथा बाहर काम से जाने पर घर पर बाहर से ताला लगाकर जाता है। आरोपी शिवम ने जबरदस्ती से अपह्‌त बालिका को  अपने जीजा के मकान में रख रखा था। अपह्‌ता ने एक दो बार भागने का प्रयास किया, परंतु वह असफल रही। बालिका ने बताया कि वह ग्राम चौकी माफी थाना शिवपुर, सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद की रहने वाली है तथा कक्षा आठवीं तक पढ़ी है, उसके पिता व चार भाई सभी खेतीबाड़ी करते है। आरोपी शिवम भी उसके गांव का रहने वाला है, जो उसे बहला फुसलाकर अपने साथ यहां ले आया।
                पुलिस द्वारा आरोपी शिवम से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उपरोक्त पते पर रहता है और वह मंडीदीप रायसेन में मैक्सन चाकलेटकंपनी में चाकलेट बनाने का काम करता  था। दिनांक 12.08.17 को रात में बालिका साधना (परिवर्तित नाम) को अपने साथ बहला फुसलाकर घर से भगाकर, इन्दौर ले आया था और वहां से लाकर, उसे इन्दौर में अपने जीजा कन्हैयालाल के कैलोद कांकड़ स्थित किराये के मकान में जबरदस्ती रख रखा था।

                इस संबंध में थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद से संपर्क करने पर, थाने के अप. क्रं. 132/17 धारा 363 भादवि में उक्त नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात बदमाश द्वारा अपहरण कर ले जाने का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अपह्‌त बालिका को दस्तयाब कर एवं आरोपी शिवम जाट को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 150 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कुम्हारखाडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 5 गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी सरदार पिता निर्भयसिंह लोधी और 150 कालानी नगर इन्दौर निवासी मनीष पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर श्याम नगर एनएक्स मैन रोड किनारें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 296 सुरज नगर इन्दौर निवासी अमर पिता सूर्यवंश सिंह और 355ग्राम भौरासला सांवेर रोड इन्दौर निवासी जगदीश पिता राजू चावड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3010 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 00.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड हनुमान मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 44/6 भवानी नगर माता मंदिर के पीछे वाली गली इन्दौर निवासी विशाल पिता इंदरसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 10 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 102 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

26 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवंबर 2017 का 08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सकीना मंजील वाली गली न. 4 के पास चदंन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 35 बी/4 सकीना मंजील वाली गली चदंन नगर इन्दौर निवासी मों. इरफान पिता मो. इकवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1545 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बालदा कालोनी साई मंदिर के पास और गंगवाल बस स्टेंड सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, गली न. 12 समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी अशोक उर्फ बसंत पिता राजाराम जाधव और 42/10 समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी पकंज पिता नंदकिशोर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1025 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10नवंबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कजलीगढ़ चौराहा जगजीवग्राम इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जगजीवनग्राम इन्दौर निवासी खुशहाल पिता तुलसीराम कछनेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 नवंबर 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्दौर नाका देपालपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तकीपुरा देपालपुर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता तेजराम बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।