इन्दौर-दिनांक
09 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 08 जून 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 43 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 30
आरोपियों, इस प्रकार कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 09
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2018 को
01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 65
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जून 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
देवास नाका चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 57/58
कारस देव नगर बापट चौराहा सुखलिया इन्दौर निवासी रजत पिता विजय राय और 112
रामकृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी विक्की पिता किशोरीलाल सचदेवा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 299
चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी लोकेश पिता धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्टा
रोड पुलिया के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
888
भागीरथपुरा पवन टेंट के पीछें इन्दौर निवासी जानप्रकाश उर्फ जानी पिता मन्नूलाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2018 को
03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जून 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुमास्ता नगर शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
सहयोग
नगर इन्दौर निवासी शानू उर्फ लंगडा पिता अब्दुल वहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 08 जून 2018 को 20.00बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सजंय गांधी नगर हुक्माखेडी इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 113 सजंय गांधी नगर हुक्माखेडी इन्दौर
निवासी मंजू पिता रमेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 08
जून 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बडी कलमेर गुर्दाखेडी रोड अतंरसिंह के खेत में इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेर इन्दौर निवासी बहादुर सिंह
पिता सालगराम जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।