Sunday, December 10, 2017

भंवरकुंआ पुलिस द्वारा महाराष्ट्र की दो नाबालिक लड़कियों को उनके परिजनों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल द्वारा चलाए गए आपरेशन मुस्कान के तहत, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में सचांलित हो रहें आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा दो नाबालिक लडकियों कों उनके परिजनों तक पहुचानें में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र जोन-1 श्री धनंजय शाह व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर वसंत कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.12.17 को थाना भंवरकुंआ पुलिस द्वारा दो नाबालिक लडकियों कों उनके परिजनों तक पहुचानें में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई है
आज दिनांक को पालदा बीट क्षेत्र में दो नाबालिक लड़कियों को काम की तलाश में भटकते हुए पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ करने पर एक लड़की ने अपना नाम कुमारी प्रीति पिता अशोक यादव नि. हनुमान गढ़ी फैजाबाद उतर प्रदेश तथा दूसरी लड़की द्वारा अपना नाम रिद्धी पिता अशोक यादव निवासी हनुमानगढ़ी फैजाबाद उतरप्रदेश की होना बताया, उन्होंने बताया कि वे दोनो रिश्ते में सगी बहनें है। तथा अपने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर काम की तलाश में इंदौर आना बताया है। जिस पर  पुलिस टीम को संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा गहनता एवं सदभावना पूर्वक पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों लड़कियाँ रिश्ते में सगी बहनें नहीं है। और ना ही फैजाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैबल्कि दोनों महाराष्ट्र में जिला दादर की रहने वाली है। जिसमें कुमारी प्रीति गुप्ता परिवार से है। तथा कुमारी रिद्धी पंवार परिवार से है। पुलिस टीम द्वारा जिनसे उनके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पुलिस स्टेशन दादर से संपर्क करने पर उक्त दोनों लड़कियों के बारे में ज्ञात हुआ कि थाना दादर मुंबई में अपराध धारा 363 भादवि का दर्ज होकर दिनांक 6.12.17 से दोनों लड़कियाँ अपने घर से बिना बताये चली गई है, जिनकी तलाश दादर पुलिस एवं उनके परिजन कर रहे है। जिस पर थाना प्रभारी भंवरकुंआ द्वारा दादर पुलिस एवं बच्चियों के परिजनों से चर्चा कर उन्हें म.प्र. के इंदौर शहर के थाना भंवरकुंआ पर दोनों बच्चियों की मिलने की सूचना से अवगतकराया गया है। जिस पर उनके परिजन एवं दादर पुलिस मुंबई से आज रात्रि में उन्हें लेने के इंदौर रवाना हो चुके है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक एम.एल.राहंगड़ाले, सउनि.सुरेश पटल्या, प्र.आर. जालम सिंह, सुमेर सिंह, अनिल शर्मा, व आर. जितेन्द्र, महिला आर. रितु का सराहनीय व महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

आपसी विवाद में बीच बचाव करने वाले की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज पर दिनांक 10.12.17 को फरियादी अर्पित पिता स्व. प्रदीप बंजारा उम्र 18 साल नि. 8 गुलाब बाडें का बगीचा इन्द्रानगर इन्दौर ने अपनी मम्मी शशिबाई व रतना खरी के साथ थाने पर हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि में लाईट फिटींग का कार्य करता हुं, दिनांक 09.12.17 के 20.45 बजें मै राहुल व मेरी मां शशिबाई तीनों माल्वी मोहल्ला भैरूबाबा के मंदरि के पास इन्द्रानगर इन्दौर के यहां खडें थें। हमारे पास नयन मालवी व उसके दो दोस्त नंदा तथा राहुल ठाकुर तीनों आये और मेरे से बोले की मुझे तेरी एक्टीवा दे पहले भी वह मेरी एक्टीवा मेरे से कई बार मांग कर ले जातें थे आज उन्हें मैने मेरी एक्टीवा एमपी 09/1286 देने से मना किया तो नयन मुझे मां बहन की गालीयां देने लगा तो मना करने पर नयन व उसके दोस्तों ने मारपीट करना चालु कर दी। राहुल और मेरी मां ने बीच बचाव  किया तो नयन ने जान से मारने के इरादे से मुझे चाकू मारा जो मुझे बायी हाथ की कोहनी पर लगा जिससे मुझे खुन निकलनें लगा बीच बचाव मेआये राहुल वर्मा को नयन ने उसके पेट पर चाकु मारा जिससे उसके पेट से खुन निकलनें लगा उसके साथी बोले की इसका आज जान से खत्म कर दो। मोहल्ले के और लोग बीच बचाव मे आये तो ये तीनो भाग गयें और हम लोग घायल राहुल वर्मा को एम वाय एच ले गये।  पुलिस थाना मल्हारगंज पर उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 307, 294, 323, 506, 34 भादवि व धारा बढाने   302 भादवि 25 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घायल राहुल वर्मा की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आरोपियों की पतारसी कर उन्हें पकडने के निर्देश दियें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री वदंना चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इन्द्रानगर पहुचें जहां पर पुछनें पर पता चला की आरोपी नयन नंदा व राहुल अपने चाचा के यहा विनोबा नगर थानापलासिया के यहां पर हो सकतें है। पुलिस टीम मय शासकिय वाहन व फोर्स के विनोबा नगर पहुचें जहां मुकेश चौहान के मकान की मलाया करनें पर मकान मालिक मिला जिसका दरवाजा खुलवाने पर आरोपी  1. नयन पिता नरेश साल्वी उम्र 19 साल निवासी 459 साल्वी मोहल्ला इन्दौर, 2. राहुल ठाकुर पिता राजेश ठाकुर उम्र 18 साल निवासी इन्द्रानगर चार खम्बा गली इन्दौर मिलें। जिनसे प्रकरण के बारे मे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी नयन से अपने भाई नंदा के बारें में पुछताछ करने पर नही होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नयन व राहुल को गिरफ्तार कर जामा तलाशी लेनें पर नयन की जेब से एक मोबाईल जप्त करकर आरोपी नयन के मेमो से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया जिसमे प्रकरण मे ंधारा 25 आर्म्स एक्ट बडाई गयी है। आरोपी राहुल से पुलिस टीम द्वारा 1 मोबाईल जब्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्परता से कार्य करते हुए आरोपियों को अल्प समय में पकडनें में सफलता प्राप्त की है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिघंल, उनि अरविंद मचार, सउनि हरिद्वार गुरभोज, प्रआर 243ऋतुराज, आर 755 धीरेंद्र, आर 3336 अर्जुन, आर 743 शैलेंद्र, आर 3153 अनिल का महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।

नकबजनी के चार अपराधो का खुलासा करते हुए शातिर चोर आजाद नगर की गिरफ्त में| आरोपियों से करीब 1.5 लाख का माल जप्त नकबजनी के चार अपराधो का खुलासा करते हुए शातिर चोर आजाद नगर की गिरफ्त में| आरोपियों से करीब 1.5 लाख का माल जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- शहर में चोरी व् नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व् आरोपियों को पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिए गए| उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है|
पुलिस थाना आजाद नगर की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाओं पर लगातार विशेष नजर रखते हुए शातिर चोर सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरुद्दीन अंसारी उम्र 31 साल निवासी काली पुलिया के पास कटकट पूरा जूनी इंदौर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया| जिसने पूछताछ में थाना आजादनगर क्षेत्र में चार जगह मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया| पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही से थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 440/ 17 धारा 380 457 भादवी का मश्रुका चांदी की छः पायजेब अपराध क्रमांक 461/17 धारा 380, 457 भादवी का मश्रुका सोने की एक 10 तोले की चेन, अपराध क्रमांक 466/17 धारा 380 457भादवी का मश्रुका चांदी के दो पायजेब चांदी के दो कंगन एक चांदी की चेन दो सोने की अंगूठी वह दो चांदी के अंगूठी सोने के बारह मोती, अपराध क्रमांक 471/17 धारा 457, 380 भादवी का मश्रुका सोने के मंगलसूत्र के पेंडल  चांदी की अंगूठी  चांदी के छपाई जब  चांदी की चेन चांदी की बिछिया आरोपी इरशाद की निशानदेही पर जप्त किए गए, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपी सोनू उर्फ इरशाद पर शहर के चंदन नगर थाना पर भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षित, उनि संजू यादव, सउनि संजय भदौरिया, सउनि विक्रम सिंह, आरक्षक विश्वास की महत्वपूर्ण व् सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर में वाहन चोरी करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। 6-7 हज़ार रुपए में बेच देते थे चोरी के वाहन। आरोपियो के पास से 12 वाहन जप्त।


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देद्गा दिये गये।
उक्त निर्देशपर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतू अपने मुखबिर मामूर किये व इंदौर शहर व अन्य क्षैत्र मे रोक लगाने के लिये वाहन चोरो की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इंदौर शहर से दो पाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य 1. राहुल पिता भरतगिरी जाति गोस्वामी उम्र 25 साल नि फ्लेट न0 430 रिद्धी अपार्टमेंट राम कमल रेजीडेन्सी गोमटगिरी इंदौर, 2. अजय पिता रमेश दुबे उम्र 19 साल नि फ्लेट न0 210 हरिओम अपार्टमेंट राम कमल रेसीडेन्सी गोमटगिरी इंदौर. 3. आशोक संवारिया पिता नन्दराम सांवरिया उम्र 32 नि. 496 स्मर्ति नगर छोटा बंगाडदा जिला इन्दौर को पकडा गया। आरोपी राहुल व राम कमल ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी वर्तमान मे रेडिमेड कपडो की सिलाई का काम करता है आरोपी पूर्व मे थाना एरोड्रम, गांधीनगर क्षेत्र मे अपने साथी अजय पिता रमेश दुवे के साथ मिलकर चोरी करता था, आरोपी के थाना एरोड्रम मे मारपीट के प्रकरण भी दर्ज है। आरोपी से पुछताछ मे बताया कि उसने इंदौर शहर मे अपने साथी अजय जो कि उसके घर के पास रहता है के साथ मिलकर दो पहिया वाहनचुराये है। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी ज्यादात्तर एक्टिवा मेस्ट्रो लेडिज वाहन चुराते थे व अपने साथी अजय दुवे के साथ जो वाहन चुराते थे उन्हे 6-7 हजार रुपय मे आशोक संवारिया पिता नन्दराम संवारिया उम्र 32 नि,496 स्मर्ति नगर छोटा बंगाडदा जिला इन्दौर जो राहूल का दोस्त है को बैच देते थे। और प्राप्त रुपय दोनो आपस मे बांटकर खर्च कर लेते थे ।

   आरोपी अजय ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी अजय नशे का आदि था शराब खोरी की लत बचपन से ही लग गयी थी जिसके चलते अजय राहूल जो कि उसके घर के पास रहता है के साथ मिलकर वाहन चोरी की है पुछताछ मे आरोपी ने वताया कि राहुल के साथ मिलकर 16-17 एक्टीवा मेस्ट्रो चुरायी है और चुरायी हुयी गाडीयो को राहूल अपने दोस्त अशोक सांवरिया को 6-7 हजार रु मे बैच देता था। और जो रुपये मिलते थे उन्हे आपस मे बांट कर जुए शराब मे खर्च कर लेते थे। आरोपी से पुछताछ मे बताया कि वर्तमान मे आरोपी अपने चाचा रामनिवास दुवे की नाश्ते की दुकान पर काम करता है ।  आरोपी आशोक संवारिय ने पुछताछ में बताया कि आरोपी वर्तमान मे आटो चालक है यह पूर्व मे कपडे मे प्रेस करने का कार्य करताथा आरोपी से पुछताछ मे बताया कि आरोपी की दोस्ती राहूल गिरी गोस्वामी से है राहूल से उसने कुछ खरीदी थी। पुछताछ मे आरोपी राहूल से 05 गाडिया तथा आरोपी अजय दुबे से 04 एक्टीवा गाडिया व आरोपी अशोक से 03 गाडिया बरामद हुयी है। जिनका विवरण तालिका मे निम्नानुसार दिया गया है जो इंदौर शहर के थाना हीरा नगर , पलासिया, संयोगितागंज, चन्दन नगर, भंवरकुआँ, छत्रीपुरा, मल्हारगंज, परदेशीपुरा, जुनी इन्दौर व अन्य क्षेत्रो की है वाहन चोरी किये है व अन्य वाहनो के बारे में आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।



42 करोड के आबकारी घोटाले का फरार मास्टरमाईन्ड सरगना अंद्गा त्रिवेदी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में आरोपी पर 20,000 का ईनाम था घोषित आरोपी जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमैर, दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, अहमदाबाद, मुम्बाई, सिलवासा, उदयपुर आदी शहरो में काट रहा था फरारी


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- शहर में पंजीबद्ध आबकारी घोटाले के आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को आबकारी घोटाले के  फरार अपराधियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के लिए योजनाबद्ध तरीके  से कार्य करने हेतु लगाया।
 उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम रावजी बाजार थाने के अप. क्र. 172/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि में फरार चल रहे ईनामी बदमाश अंश त्रिवेदी पिता स्व. अनिल त्रिवेदी उम्र 21 साल नि. एल.आई.जी. ए/2 जनता कालोनी मंदसौर म.प्र की तलाश करते  हुए पुलिस टीम उदयपुर राजस्थान पहूची। जहां पर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कुछ दिन से उदयपुर में छुपकर फरारी काट रहा है, उक्त सूचना की सत्यता व फरारी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम उदयपुर राजस्थान के हीतावाला टावर नीयर सेलिब्रेशन माल पहूची, जहा आरोपी अंश त्रिवेदी को हीतावाला टावर मल्टी के नीचे से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया व आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर इंदौर आये। आरोपी से पुछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी प्रकरण पंजीकरण उपरान्त इंदौर से फरार होकर जयपुर, जोधपुर, जैशलमैर, बाडमैर, दिल्ली , हरिव्दार, देहरादुन, अहमदाबाद, बॉम्बे, सिलवासा, उदयपुर, आदि स्थानों पर फारारी काटता रहा। प्रकरण के संबंध में आरोपी अंश त्रिवेदी ने बताया कि वह पार्टनरशीप में शराब दुकान संचालित करता था, कारोबार के चलते उसकी पहचान राजू दशवंत से हुई, वर्ष 2015 के बाद से राजू दशवंत ही पिगडम्बर, सांवेर व धरमपुरी की दुकानों को गैरकानूनी ढंग से संचालित करता था जिसके बदले अंश उसे वित्तीय सहायता करता था। राजू दशवंत ने ही फर्जी चालान पेश कर शासन को करोडों को नुकसान पहूचाया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंश को अग्रीम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना रावजी बाजर के सुपुर्द किया गया है । फरारी के दौरान अंश त्रिवेदी जिन लोगों के सम्पर्क में रहा व जिनकी मदद लेता रहा उक्त सभी बिन्दूओं के अलावा प्रकरणसंबंधी अन्य सभी बिन्दूओं पर एसआईटी व एसटीएफ जांच में जुटी हुई है, जांच उपरान्त ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। आरोपी अंश त्रिवेदी की  पुलिस रिमाण्ड ली जाकर ओर पुछताछ की जावेगी।

 प्रकरण के अन्य शेष आरोपी की तलाश भी क्राईम ब्रांच इंदौर व्दारा की जा रही है  निकट भविष्य में गिरफ्त में आने की संभावना है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



इन्दौर- दिनांक 10 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 का 02 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मकान नं. 2317 लुनियापुरा महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 2317 लुनियापुरा महूं निवासी उमेश पिता हुकुमचंद्र अग्रवाल, कोयला बाखल महूं निवासी अजय ठीकरी तथा धामनोद जिला धार निवासी आलोक अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 23510 रू. नगदी, चार मोबाइल व सट्‌टा उपकरणबरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2017 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नीमखेड़ा नहर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम नीमखेड़ा महूं निवासी अंकुश पिता कैलाशचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।