Wednesday, April 10, 2019

· बीयर की बोतल से हमलाकर मोबाईल लुट करनें वालें 2 आरोपी पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल जप्त|




इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019- पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर दिनांक 09.04.19 को फरियादी निलेश पिता गजानंद मुकाती उम्र 26 साल निवासी ए 22 सुर्यदेव नगर द्वारकापुरी इन्दौर के द्वारा थानें पर आकर रिपोर्ट की थी। जिसमें बताया कि दो अज्ञात लडकों के द्वारा बीयर की बोतल से चोट पहुचाकर उसका मोबाईल लुट ले गये थें। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर अपराध क्र 243/19 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए आरोपीगण की पतारसी की गई। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आरोपी 1. राज नेपाली उर्फ राजू पिता सुरज थापा उम्र 22 साल निवासी बैंक कालोनी फायनेंस आफिस अन्नपुर्णा इन्दौर, 2. रवि उर्फ अजय पिता राधेश्याम सोलंकी जाति धोबी उम्र 25 साल निवासी 13 धनश्री नगर अन्नपुर्णा रोड इन्दौर को स्थान केशर बाग ब्रीज के नीचें रेल्वे लाईन के पास बनें पीलर के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपीगण सें लुटा गया मोबाईलफोन व मारपीट में प्रयुक्त बाटल जप्त की गई है।
                उक्त कार्यवाही में उनि सुनील पुरवैया, आर 3763 कृष्णचंद शर्मा, आर 2958 प्रदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 200 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 200 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

55 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 55 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 10 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 25 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर सावरकर नगर ब्रिज के पास से कार में क्रिकेट मैच की हार जीत का सट्‌टा लगाते हुए मिलें, 1048 खातीवाला टैंक इंदौर निवासी राजकुमार पिता ठाकुरदास रामनानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1 लाख 77 हजार 800 रू. नगदी व एक मोबाइल एंव कार सहित जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 01.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, भोलेनाथ मंदिर के पास हरिजनकालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता अंगद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुखर्जी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 563/6 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाबा की बाग कर्बला कुआं के पास खजराना इंदौर निवासी जगदीश पिता सेवाराम परमार तथा 67 ममता कालोनी खजराना इंदौर निवासी सोहेल पिता आसिफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 17.50बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूति नगर चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मारूति नगर इंदौर निवासी लक्की पिता दिनेश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी दीपक पिता कंवरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 कों 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 4 जूना रिसाला इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 32/4 जूना रिसाला इंदौर निवासी मुकुल पिता अशोक ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पितृ पर्वत गेट के पास गोम्मट गिरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदासमार्ग देपालपुर इंदौर निवासी दिनेश पिता रमेश कायस्थ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 कों 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 336 शिवाजी नगर के सामने से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 336 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता मेवालाल दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल चौराहा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 92/2 वल्लभ नगर दुबे का बगीचा इंदौर निवासी सोनू पिता ओमप्रकाश लिखार को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा मदरसा गेट के सामने खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अहिल्याबाई नगर सांई बाग खजराना इंदौर निवासी छोटू राजिक पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा एवं राजकुमार सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 395/6 नेहरू नगर इंदौर निवासी राजेश पिता हरदेव मिमरोट तथा 104 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी राजेश पिता जगदीश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के पास एवं दीपमाला ढाबे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 592 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी दिलीप, 351 नरवल निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेपृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष स्कूल के सामने कंडिलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 95 गोकुलगंज कंडिलपुरा इंदौर निवासी शक्ति पिता लतेराम प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड महूं से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चैनपुरा थाना नागदा जक्शन उज्जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2019-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अहिरखेड़ी कांकड़ इंदौर निवासी राकेश पिता गोपाल मोहरे,गुरूशंकर नगर इन्दौर निवासी सोनू पिता ईश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 16.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूकमी कुड हातोद से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम मिर्चीबाड़ा हातोद निवासी दीपक पिता हरिसिंह कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, भीम नगर इंदौर निवासी बादल पिता चंदू सक्टे, 23 भीम नगर इंदौर निवासी किरण पिता भीमा सक्टे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा नगर नाले के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 108 राधा नगर के पास इंदौर निवासी अनिल पिताइन्दरसिंह जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी हॉल परिसर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, विशेष अस्पताल तीन इमली चौराह के पास इंदौर निवासी हरिश्याम पिता रामअवध यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

ट्रेक्टर मय जनरेटर के चोरी करने वालों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल ।


इंदौर-दिनांक- 09 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धनमिश्र द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे , जिससे शहर मे आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े व अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके । तत्संबंध मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआँ संजय शुक्ला को इस संबंध मे कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था । 
       इसी क्रम में कल दिनांक 08.04.2019 को फरियादी अखिलेश यादव कुम्हारभट्टी पालदा इंदौर ने रिपोर्ट किया कि उसका ट्रेक्टर एमपी-46/ए-2235 मय जनरेटर के कीमती करीबन 1200000 रूपये, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसपर अप.क्र. 271/19 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया । टीम को पतारसी करते पता चला कि उक्त ट्रेक्टर राऊ की तरफ गया है । राऊ से पीथमपुर की ओर ट्रेक्टर जाने का पता चला। पीथमपुर टोल टैक्स से रतलाम की ओर जाना ज्ञात होने पर ग्राम सादलपुर के पास ट्रेक्टर को रास्ते मेघेराबंदी कर रुकवाया जिसे अब्दुल कलाम नाक का व्यक्ति चला रहा था व साथी शेख रहीम बैठा था । पूछताछ करते ट्रेक्टर ष्एमपी-46/ए-2235 मय जनरेटर के कुम्हार भट्टी पालदा से चोरी करना बताया । उक्त ट्रेक्टर व जनरेटर कीमती 1200000 रू को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया है, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
       उक्त कार्य मे थाना प्रभारी संजय शुक्ला , सउनि. मधुकर विश्वकर्मा व प्र.आर. 2613 संजय चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा  ।



छत्रीपुरा पुलिस ने बाउंड ओवर के उल्लंघन के मामले में दो कुखयात बदमाश 1. आर.के. उर्फ राजेश पिता रघुनाथ लुनिया एवं 2. सागर पिताकालू बसोड़ को धारा 122दंड प्रक्रिया संहिता में गिरफ्तार कर जेल भेजा



इंदौर- दिनांक 09 अप्रैल 2019-  वरिष्ठ अधिकारीगणो द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सखत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरोपी राजेश उर्फ आर.के पिता रघुनाथ लुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी 1 रविदास पुरा इंदौर जोकि आदतन अपराधी है जिस पर 27 गंभीर श्रेणी के अपराध पंजीबद्ध है। इसकी आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम कोर्ट सराफा क्षेत्र इंदौर में प्रस्तुत किया गया था । जिसे दिनांक 17-10-2018 अंतिम बाउंड ओवर किया गया था आरोपी द्वारा दिनांक 24-2-2019 को बंधपत्र का उल्लंघन कर पीड़िता श्रीमती उषा बाई निवासी रविदास पूरा इंदौर के साथ मारपीट कर अपराध क्रमांक 69 /2019 धारा 327 294 323 506 भादवि का अपराध घटित किया। 
                इसी प्रकार आरोपी सागर पिता कालू बसोड़ उम्र 26 वर्ष निवासी सेठी नगरइंदौर जो की आदतन अपराधी है जिस पर 12 गंभीर श्रेणी के अपराध दर्ज हैं, जिसके विरूद्ध धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम न्यायालय प्रस्तुत कर आरोपी को दिनांक 28.3.19 को बाउंड ओवर कराया गया था आरोपी द्वारा दिनांक 6.4.19 को पुनः फरियादी अनिल राव के साथ मारपीट कर दिनांक 6.4.19 को बंद पत्र का उल्लंघन किया जिसके विरुद्ध थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने दिनांक 7. 4.19 को धारा 110 दंड प्रक्रिया का प्रकरण एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया। 
आज दिनांक 9-4-2019 को न्यायालय द्वारा आरोपी आर के उर्फ राजेश पिता रघुनाथ लुनिया तथा सागर पिता कालू बसोड़ को निरोध में लेने का आदेश जारी होने से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
                उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक, राकेश रघुवंशी, एस एस राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक पीएस सोलंकी वरिष्ठ आरक्षक संजय राठौर, आरक्षक की ओर एवं आरक्षक राजेश मिश्रा की भूमिका उल्लेखनीय रही।




· क्रिकेट का सट्टा लगाने वाला बदमाश राजकुमार रामनानी पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी के कब्जे से 1,77,800/- (एक लाख सत्हत्तर हजार आठ सौ रूपये) रूपये व एक सेमसंग मोबाईल सहित लाखो का हिसाब किताब वाली सट्टा पर्चियां बरामद।

इंदौर- दिनांक 09 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धनमिश्र द्वारा आईपीएल के दौरान क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के  पालन मे  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा  व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.सी. मालवीय के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
           थाना जूनी इंदौर पर आज दिनांक 9/4/2019 को थाना प्रभारी जूनी इन्दौर देवेन्द्र कुमार को जरिये मुखबिर व्दारा सट्टे की अवैधानिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना थाना प्रभारी द्वारा सउनि एमरकस टोप्पो, आर. 250 राजूसिंह, आर.207 नीरज सिंह की टीम को आरोपियो की धरपकड हेतू रवाना किया गया। जो मुखबिर व्दारा दी गई सूचना के आधार पर सफेद रंग की वेग्नार कार नं. एमपी-09-सीएस-5067 आते हुए दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका जाकर उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम राजकुमार रामनानी पिता ठाकुरदास रामनानी नि. 1048 खातीवाला टैक होनाबताया जिसके कब्जे से कार के अंदर रखी एक नीली थैली जिसको खुलवाकर देखी गईजिसमे कुल 1,77,800/- (एक लाख सत्हत्तर हजार आठ सौ रूपये) रूपये व एक सेमसंग मोबाईल, एक सट्टा अंक पर्ची हिसाब किताब व लीड पेन होना पाई गई। आरोपी से पूछताछ करते उसके व्दारा बताया कि वह किक्का उर्प किशोर, व मुन्ना वीडियो उर्फ आनंद के साथ मिलकर क्रिकेट का सट्टा लोगो से रूपये पैसे लेकर हारजीत का दांव लगाकर करना बताया तथा उसके पास से लाखो रूपये के हिसाब वाली क्रिकेट सट्टा पर्ची मिली हैं। प्रकरण के आरोपी से मौके पर ही मेमोरेण्डम तैयार कर जप्ती गिरफ्तारी की गई जिसमे प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार होना पाये गये तथा वापसी पर आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुंआ अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
                   थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र मे क्रिकेट का सट्टा करते आरोपी को गिरफ्तार कर 1,77,800/- रूपये जप्ती करने मे थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, सउनि एमरकस टोप्पो, आर. 250 राजूसिंह व आर. 207नीरज, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।