Friday, April 27, 2018

शादीशुदा महिला को परेशान करने वाला मनचला एमपीईबी का लेबर/हेल्पर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 27 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों कोपकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं एक शादीशुदा महिला हूं और गृहणी हूं। मेरा परिचित गुलशन चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9977071902, 7566628382 द्वारा पिछलें माह सें हमारे लेण्डलाईन नंबर पर कॉल कर अद्गलील बातें कर रहा है। गुलशन चतुर्वेदी मेरी ननद का पडोसी है तो हमारी नार्मल जान पहचान थी। दिनांक 08 मार्च 2018 को वह मेरे घर पर ड्राईविंग लाईसेंस की जानकारी लेने के बहाने आया और मुझसें अश्लील बातें करने लगा साथ ही गुलशन चतुर्वेदी नें अपना मोबाईल नंबर दे गया और बोला की जब भी मेरी जरूरत हो फोन लगा देना। मेरे पति की किराना की दुकान है और साथ ही मेरे पति ड्राईविंग लाईसेंस संबंधित काम भी देखते है। मेरे पति जब किराना की दुकान पर नही रहते है तब दुकान पर कुछ समय के लिए मैं बैठती हूं तो गुलशन चतुर्वेदी तब दुकान पर आ कर मुझसें अश्लील बातें करता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक गुलशन चतुर्वेदी पिता पुनीत चतुर्वेदी उम्र 27 साल निवासी 259 रफीलो कॉलोनी इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपूर्द किया गया। अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया कि मेरे पिता एम0पी00बी में सिविल इंजीनियर है, मैंने 08 वी तक ही पढाई की है इसीलिए मै अपने पिता जी के साथ ही एमपीईबी में लेबर/हेल्पर का काम करता हूं। मैं लाईसेंस बनावानें के लिए आवेदिका के घर गया था उसी दौरान मैंने आवेदिका का नंबर प्राप्त कर लिया था।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 42 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 48 आरोपियों, इस प्रकार कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 17 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम लिम्बोदी भील मोहल्ला इन्दौर निवासी बन्नीबाई पति सीताराम डालके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 12.40 बजें, टिचिंग ग्राउंड के सामने भानगड रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कम्युनिटी हाल के पास महादेव नगर थाना राजेंद्र नगर इन्दौर निवासी अमरसिंह पिता राधु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर जप्त किया गया।            
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 भौई मोहल्ला इन्दौर निवासी निलेश पिता गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजराती मोहल्ला रेल्वे पटरी के किनारें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कुमार पिता दिलीप गुजराती, रमेश पिता जामा महादेव, संतोष पिता हरजी गुजराती, चंदु पिता जामा महादेव, राजू पिता कस्तूर गुजराती, घनश्याम पिता बाबूलालगुजराती, श्याम पिता दिलीप गुजराती, जयंती पिता वसू गुजराती, सोनू पिता धीरू ओगनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8670 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रेल 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालडी चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालडी चौराहा इन्दौर निवासी विक्रम उर्फ बलराम पिता मोहनलाल सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।