Saturday, December 22, 2018

प्रदेश व्यापी अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 01 दोपहिया वाहन भी किया पुलिस ने जप्त। · थाना भंवरकुआ व कनाड़िया पुलिस के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्यवाही। · धार जिले के निवासी, तस्कर इंदौर तथा अन्य सीमावर्ती जिलों में करते थे अवैध गांजे की सप्लाय। · गांजा सप्लाय करने, टूरिस्ट बैग मे भरकर सैलानियों की तरह आते थे तस्कर। · खेतों में अवैध रूप से कपास के बीच में गांजा बोता था आरोपी सतीश, थोक में सप्लाय था आरोपी गांजा। · आरोपी ने उपज करने से लेकर, गांजा बेचने व शहरों में डिलीवरी देने के लिये लगा रखे थे नौकर, संगठित गिरोह कर रही थी गांजे की तस्करी।


· 

इन्दौर- 22 दिसम्बर 2018-पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहीकरने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो नशीली दवाईयां अल्प्राजोलम, बीकॉम व एनआरएक्स, जैसी प्रतिबंधित दवाईयों को युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना रही थी तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशो की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवकही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था इसी कड़ी में पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर मे सीमावर्ती जिलों के तस्करों के द्वारा लगातार बढ़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजासप्लाय किया जा रहा है जो कि धार जिले की भी एक गिरोह, संगठित रूप से कार्य करते हुये इंदौर में अवैध गांजा सप्लाय कर रही पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों पर निगरानी रखना शुरू की गई जिसमें मुखबिर तंत्र ने पुलिस को सूचित किया था कि जिला धार से दो व्यक्ति मोटर साइकल पर अवैध गांजा लेकर, इंदौर आ रहें हैं जोकि इंदौर के थाना कनाड़िया व थाना भवंरकुआ क्षेत्र में गाँजा की खेप की सप्लाय करेंगें।
उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच, थाना कनाड़िया व भंवरकुआँ पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुये थाना कनाड़िया क्षेत्र में पाटीदार पेट्रोल पंप के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ाजिसने अपना नाम सतीश पिता लक्ष्मण काहीर उम्र 35 साल निवासी ग्राम कछवानिया पोस्ट धानी थाना धमनोद जिला धार का होना बताया आरोपी के पास टूरिस्ट बैग की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी सतीश ने बताया कि वह और उसका साथी राहुल गिरवाल दोनों इंदौर गांजे की डिलीवरी देने के लिये मोटरसायकल से आये थे किंतु आरोपी सतीश का दोस्त राहुल गिरवाल आरोपी सतीश को कनाड़िया थाना क्षेत्रमें डिलीवरी देने के लिये छोड़कर स्वयं भवंरकुआ क्षेत्र में अवैध गांजे की ग्राहक को डिलीवरी देने के लिये रवाना हो गया था। आरोपी सतीश से उसके साथी तस्कर राहुल की मोटरसायकल वाहन का क्रमांक क्र. MP11MH9783 ज्ञात करने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल गिरवाल की थाना भवरंकुआ क्षेत्र में पतारसी की गई जिसे पुलिस की संयुक्त टीम ने आईटी पार्क चौराहे पर मोटर साइकल के नंबर के आधार परघेरा बंदी कर पकड़ लिया जिसने पूछताछ में स्वयं का परिचय नाम राहुल पिता नारायण गिरवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कछवानीया पोस्ट धानी थाना धमनोद जिला धार का होना बताया, आरोपी राहुल की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक झोले मे 02 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी सतीश काहीर, पेशे से किसान है तथा ट्रेक्टर ड्राइवरी करके घर परिवार चलाता था है। आरोपी सतीश शराब पीने का व मादक पदार्थों का नशा करने का भी आदी है इसी के चलते आरोपी स्वयं के खेतों में कपास की फसल बोने के साथ ही वह कपास के खेतों के बीच-बीच मेंअवैध रूप से गाँजे की भी खेती करने लगा था जिससे गांजे की फसल कपास के पोधौं के बीच में छुप जाने के कारणदिखाई नहीं देती है। आरोपी बड़ी मात्रा में गांजे का उतपादन करने लगा था जिसे अपने साथी राहुल गिरवाल की मदद से इंदौर में खपा देता था। आरोपी इंदौर के अलावा उज्जैन,धार व आस पास के जिलों मं भी गांजा बेचता था।आरोपी सतीश गाँव के आसपास के पहचान वाले लोगों को भी गाँजा बेचता था लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के लालच मेंशहरों में मंहगे दामों पर गांजा खरीदे जाने के चलते वह इस प्रकार बड़े शहरों में गोजे की खपत करने लगा था।

आरोपी सतीश काहीर पिछले 4-5 वर्षों से गाँजे का नशा कर रहा है व गत 1-2 वर्षों से गाँजा बेच रहा है। उसने बताया प्रत्येक किलो गाँजे की शहरी ग्रामीण खरीददार के हिसाब से लगभग05 से लेकर 10 हजार रुपये तक होती है। आरोपीने गांजे के व्यापारिक उद्‌देद्गय से कुछ नौकर भी रखे हुए हैं जो गाँजा सप्लाय करने में आरेपी सतीश की मदद करते हैं। आरोपी अक्सर अपने जान पहचान वाले लोगों को ही गाँजा सप्लाय करता थाआरोपी थोक में गांजे का सौदा फोन पर करने के उपरांत ग्राहक को गाँजा खरीदने के लिए अपने गाँव ही बुलाता था किन्हीं परिस्थतियों में ही आरोपी स्वयं अथवा उसके नौकर कभी-कभीगाँजा सप्लाय करने के लिये गाँव से बाहर निकलते थे।आरोपी सतीश के विरुद्ध थाना कनाड़िया में अपराध क्र 579/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

        अन्य आरोपी राहुल गिरवाल, आरोपी सतीश का मुंहबोला भतीजा है जोकि अक्सर चाचा-भतीजे की जोड़ी ही गाँजा सप्लाय करने इंदौर व अन्य शहरों में दो पहिया वाहन से जाती थी। आरोपी राहुल गिरवाल भी पढ़ा-लिखा नहीं है व सतीश के यहाँ खेती-किसानी के काम करने के साथ-साथ गाँजा बेचने का काम भी करता था। आरोपी राहुल ने बताया कि वह अक्सर गाँजा अच्छे-अच्छे कंपनी के टूरिस्ट बैगों मे भरकर डिलवरी देने आता था ताकि लोगों को देखने पर वह किसी सैलानी की तरह दिखे व उसकी अवैध गतिविधयों पर किसी को शक ना हो। आरोपी राहुल गिरवाल के विरुद्ध थाना भवंरकुआं में अपराध क्र. 845/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आरोपीगण उपरोक्त अवैध गांजा, किन किन लोगों को सप्लाय करते थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिसटीम द्वारा पूरी चैन पर कार्यवाही की जायेगी जिससे अवैध नशीले पदार्थो के व्यापार पर पुलिस रोक लगा सकने में सफल हो सके।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 121 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 121 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 105 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी टीटू पिता बाजीराव तायडे, बिचौली मर्दाना नई बस्ती इंदौर निवासी सुन्दरलाल पिता राधेश्याम कोहरे तथा ग्राम बिचौली मर्दाना इंदौर निवासी कमल सिंह पिता निर्भय सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1070 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टॉकिज के पास पाटनीपुरासे सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 162 कालिन्दी गोल्ड सिटी शायर पार्क फ्लेट नं 304 इन्दौर निवासी उद्‌मभान पिता भोमा भटनागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2510 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनिल कैफे के पास पाटनीपुरा चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 58 ए बड़ी भमौरी इन्दौर निवासी शैलेन्द्र पिता बालकृष्ण साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1925 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 202 हरिओम नगर इंदौर निवासी अजय उर्फ विवेन्द्र पिता मोहनलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे ब्रिज के नीचे सिमरोल रोड़ महूं से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,सारवन मोहल्ला महूं निवासी धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण मेडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह के पास खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रिदम शाह पिता अखलेश, यश चौधरी पिता प्रवीण चौधरी, अमन पिता नासिर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 540 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिनर्जी अस्पताल के पीछे स्कीम नं. 74 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 125 सीएस-4 स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर निवासी कुंजीलाल पिता सुगनलाल दाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिसद्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेण्ड के पास पालद से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मनोज पिता करणसिंह कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशंकर नगर लाल बांउड्री गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 232 महावर नगर इंदौर निवासी रवि पिता दुलीचंद बिन्दोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, देवकी नगर खजराना इंदौर निवासी गणेश, मायापुरी कालोनी खजराना इंदौर निवासी लखन तथा न्याय नगर खजराना इंदौर निवासी शाहरूख पिता अहमद नूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचकुईया मंदिर गार्डन से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, साहू नगर एरोड्रम इंदौर निवासी सुमित पिता जगदीश काले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2018 को 00.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईदगाह के पास सदर बाजार मेन रोड़ एवं बड़वाली चौकी के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, क्रमशः 94 भिश्ति मोहल्ला इंदौर निवासी रफीक पिता कल्लू खान तथा 71 गरीब नवाज भिश्ति मोहल्ला इंदौर निवासी इरशाद पिता इकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।