इन्दौर
27 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
परदेशीपुरा, थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब बेचते हुये मिलें अमित पिता मारूतीराव, सूरज पिता
मुन्नाराव, शंकर उर्फ गोलू पिता भास्कर तथा सचिन पिता संजय
थोरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को 19.30 बजे, चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर
से अवैध शराब बेचते हुये मिलें यही के रहने वाले सुशील पिता राजेश चमार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
05
आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 04 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को06
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
मद्रासी मंदिर के पास यादव मोहल्ला, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले हीरा उर्फ सुधीर पिता प्रेमचंद, तरूण पिता राणा
समी, छोटू पिता प्रेमचंद सारवान, गणेश पिता बलदेव कदम तथा अभिजीत पिता
विनोद मारोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800
रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत,
इंदौर
सेअवैध शराब बेचते हुये मिलें देवीसिंह पिता रामेश्वर भील, लक्ष्मीबाई पति
धनसिंह भील तथा आशाबाई पति गणेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को 22.00 बजे, धर्मकुंज कॉलोनी के पास सागोर रोड,
बेटमा,
इंदौर
से अवैध शराब बेचते हुये मिलें शास्त्री नगर कॉलोनी नसरुल्लागंज, सीहोर
निवासी धमेन्द्र पिता रामगोपाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26
जनवरी 2017 को 19.30 बजे, खटवाडी रोड ईंट भट्टा के पास, देपालपुर
इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें यही के रहने वाले गब्बा पिता बगदीराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।