Friday, January 27, 2017

क्रिकेट का सट्टा लेते, मोबाइल व्यापारी मोनू डालर, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, मोबाइल बेचने की आड़ में कर रहा था क्रिकेट सट्टे का कारोबार, प्रेम नगर स्थित मल्टी के फ्लैट में चल रहा था करोड़ो रूपयो के सट्टे का कारोबार


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इंदौर में क्रिकेट के सट्टे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को शहर में क्रिकेट के सटोरियो पर निगाह रखने तथा उनकी धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में पुलिस थाना जूनी इन्दौर के साथ दबिश देकर क्रिकेट के नामचीन सटोरिये मोनू डालर उर्फ मोहन वाधवानी पिता ओमप्रकाश (27) निवासी 301 पृथ्वी रायल अपार्टमेंट प्रेम नगर इंदौर को उसके तीन अन्य साथियो 1. दीपक पिता रमेश कटारिया (27) नि. 459 द्वारिकापुरी इंदौर, 2. महेश जेठवानी पिता प्रतापचंद्र (51)  नि. 133 पल्सीकर कालोनी तथा प्रहलाद पिता विशनदास रूपानी (52) नि. 272 भागीरथपुरा इंदौर कोआस्ट्रिेलया-पाकिस्तान एवं भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टा लगाते पकड़ा एवं एक लैपटाप, एक एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स, 22 नग मोबाइल, की बोर्ड, कैल्कुलेटर, चार्जर, पेन, कुल 257 सट्टा पर्ची एवं 2,10,600/- नकदी सहित बरामद किया गया।  आरोपियो के विरूद्ध थाना जूनी इंदौर में धारा 3,4 जुआ एक्ट, 467, 468 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
आरोपी मोनू डालर ने पुलिस के समक्ष प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि वह मोबाइल के व्यापार की आड़ में क्रिकेट का सट्टा चलाता है और विजयनगर के रहने वाले अजय अग्रवाल से सट्टे की लाइन लेता है तथा अपने अलग-अलग ग्राहको की बुकिंग फोन पर ही करता है। आरोपियो के पास से करोड़ो रूपयो के हिसाब किताब वाली सट्टा पर्चियां जप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपियो को आज दिनांक कोर्ट पेश किया गया है तथा आरोपी मोनू डालर एवं दीपक कटारिया की दो दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत हुई है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 16 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में भी क्रिकेट का सट्टा पकड़ा था और दस दिन में इसी तरह की यह दूसरी कार्यवाही की गयी है। क्राइम ब्रांच द्वारा सटोरियो से पूछताछ की जा रही है और भी लोगो के नाम सामने की संभावना है, जिनके विरूद्ध वैघानिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



श्रीमाया होटल के पास से महिला का पर्स लूटने वाला लुटेरा, लूट के मोबाईल व अपने साथी सहित, पुलिस थाना एमआयजी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चोरी के अन्य 02 मोबाईल तथा 02 मोटर सायकले भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-उक्त जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 24.12.16 को रात्रि करीबन 9.30 बजे दिल्ली से आये हुये महिला व पुरूष एबी रोड पर टहल रहे थे, वे दोनों जैसे ही श्रीमाया होटल के फुटपाथ से गुजरे तो पीछे से मोटर सायकल पर सवार दो लोगो ने महिला के हाथ मे लिया हुआ पर्स छीन लिया और मोटर सायकल सहित प्रेस काम्पलेक्स की तरफ भाग गये। महिला का पति मोटर सायकल के पीछे प्रेस काम्पलेक्स की तरफभागा लेकिन पर्स छीनने वाले मोटर सायकल को तेजी से चलाकर गायब हो गये। महिला के पर्स मे एक सोनी कंपनी का मोबाईल तथा नगदी 15000 रूपये थे। महिला की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 646/16 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
इस प्रकार की बढती घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा इनकी रोकथाम एवं अपराधियों को अतिशीघ्र पकड़ने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में, थाना प्रभारी एमआयजी व उनकी टीम गठित की और लूटपाट, वाहन चोरी तथा पर्स छीनने के मामलो की पतारसी हेतु सटीक प्रयास करने के लिये निर्देशित किया।
पुलिस टीम द्वारा पर्स छीनने के मामले की पतारसी करते हुए, एबी रोड पर लगे हुये कैमरे, श्रीमाया होटल के पास लगे हुये कैमरो तथा प्रेस काम्पलेक्स मे लगे हुये कैमरो को देखा गया परंतु आरोपियो के संबंध मे कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम ने साथ ही अपने  मुखबिरतंत्र को सक्रिया किया गया तो, टीम सदस्य आर नीरज को दिनांक 26.01.17 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो लोग प्रेस काम्पलेक्स तथा एलआयजी वाईन शाप के आसपास संदिग्ध हालात मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, टीम मौके पर पहुंची जहां पर दो लडके प्रेस काम्पेक्स बगीचे के पास मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. शिव पिता मोहन राठौर (45) निवासी 14/1 नादिया नगर इंदौर तथा 2. हेमंत उर्फ बल्लू पिता रमेश चंद्र बंसल (24) निवासी सोलंकी नगर भूसा मंडी के पास इंदौर का रहना बताया। दोनो की तलाशी लेते हेमंत उर्फ बल्लू के पास से एक सफेद रंग का सोनी एक्सपीरिया कंपनी का मोबाईल फोन, जिसके संबंध में पूछने पर होटल श्रीमाया के पास से महिला का पर्स से छीना हुआ मोबाईल बताया व पर्स में रखे रखे हुये रूपये खाने पीने मे खर्च हो जाना बताया।
पुलिस टीम बल्लू उर्फ हेमंत से सोनी एक्सपीरिया कंपनी का मोबाईल फोन तथा शिव राठौड से मोटर सायकस बजाज डिस्कवर एमपी-12/बीबी-7849 को जप्त किया जाकर दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर थाना लाये। आरोपी हेमंत उर्फ बल्लू तथा शिव राठौर से पूछताछकरते 02 मोबाईल चोरी की शंका मे जप्त किये गये जो चोरी के या फिर छीने हुये हो सकते है। आरोपी हेमंत उर्फ बल्लू ने पूछताछ पर चोरी की 02 मोटर सायकले अपने घर से बरामद करायी जो एक मोटर सायकल स्पेलैण्डर एमपी-09/क्यूसी-3898  जो थाना परदेशीपुरा की चोरी की है तथा एक टि्‌वस्टर गाडी एमपी-09/एनसी-2333 जप्त करायी है, जो थाना तुकोगंज से चोरी करना बताया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि सी.एस. राठौड, सउनि सुरेश यादव, आर 3824 राजकुमार द्विवेदीआर 1532 नीरज रघुवंशी तथा आर 3414 रामकृष्ण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शातिर बदमाश अरशद उर्फ मास्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार, दो अन्य बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण के प्रस्ताव भी पेश किये गये


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कुखयात बदमाश अरशद उर्फ मास्टर पिता कासम कुरैशी (30) निवासी लोहागेट चंदन नगर इंदौर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही चंदन नगर क्षेत्र के निम्न दो बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गयेहै-
1.         नईम उर्फ काला पिता सलीम ठेकेदार निवासी लोहागेट चंदन नगर इन्दौर।
2.         शाकिर उर्फ नटवर उर्फ सगीर पिता मोहम्मद हुसैन, निवासी चंदन नगर इन्दौर।
                       
ये सभी आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इन आरोपियों में अरशद उर्फ मास्टर विरूद्ध 9 प्रकरण, आरोपी नईम उर्फ काला के विरूद्ध 32 प्रकरण तथा आरोपी शाकिर उर्फ नटवर के विरूद्ध 06 प्रकरण विभिन्न थानो में विभिन्न प्रकार के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है। जिस पर आरोपी अरशद उर्फ मास्टर के विरूद्ध रासुका के अन्तर्गत प्रकरण भेजने पर, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अरशद उर्फ मास्टर को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 27.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गयाहै। साथ ही उपरोक्त अन्य दोनों बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि. राजेश कुमार त्रिपाठी, आर. संजीव शर्मा तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


महिला का पर्स लूटकर भागने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.01.17 को फरियादिया अंवतिका पति प्रतीक मिश्रा निवासी प्लाट न. 691,202-आर सेक्टर महालक्ष्मी नगर इन्दौर के व्दारा अपनी एक्टिवा गाडी के आगे रखा पर्स को अज्ञात तीन लडको व्दारा लूट कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराधियों की पतारसी हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लसूडिया श्री बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम को लगाया गया।
पुलिस टीम व्दारा उक्त घटना के अज्ञात अपराधियों की पतारसी हेतु, अपने मुखबिर तंत्र मे सक्रिय किया गया तो मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की उक्त लूट को अंजाम देने वाले बाम्बे हास्पिटल के पीछे शिवनगर बस्ती के है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम व्दारा आरोपी 1. जितेन्द्र पिता प्रेमसिंह मकवाना (25) निवासी बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे शिवनगर बस्ती-2 इन्दौर, 2. अजय सिंह पिता प्रेमसिंह मकवाना (19)  निवासी हॉस्पिटल के पीछे शिवनगर बस्ती-2 इन्दौर तथा 3. अजब सिंह उर्फ छोटू पिता दरियाब सिंह (26) निवासी बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे 24 शिवनगर बस्ती इन्दौर को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने बैग लूटना स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से लूटा हुआ बैग वअन्य सामान व नगदी रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि, वे अपने शौक पूरा करने के लिये ऐसी वरदात को अंजाम देते थे। पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा इनके अपराधिक रिकार्ड के सम्बध मे शहर के थानो से जानकारी ली जा रही है। 

उक्त आरोपियो को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मर्गदर्शन मे थाना प्रभारी लसूड़िया श्री बी.एल.मण्डलोई व उनकी टीम के सउनि एम.एल. परमार, प्रआर 1039 मंगल सिंह, आर.205 भूपेन्द्र, आर 2614 महेश प्रजापति तथा एफ.आर.ही.-13 के चालक प्रेम चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।


''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर''


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा नवीन हेल्प लाईन का शुभारंभ किया गया था। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 27.01.17 को पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका को परामर्श के आधार पर समस्या का समाधान किया गया।
                पुलिस थाना हीरागनर थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने संजीवनी हेल्पलाइन पर बताया कि उसका पति शराब पीने आदी है, आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है तथा घर से निकालने का कहकर प्रताडित करता हैजिससे आवेदिका बहुत अधिक तनावग्रस्त रहती है।

                आवेदिका की उक्त शिकायत के आधार पर आवेदिका एवं आवेदिका के पति को पुलिस थाना हीरागनर पर बुलाया गया। जहॉ पर पुलिस द्वारा आवेदिका एवं आवेदिका के पति को आपसी सामजस्य स्थापित कर जीवन व्यतीत करने हेतु उचित परामर्श दिया गया। परामर्श के पश्चात आवेदिका द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर '' हेल्प लाईन की तारीफ करते हुए, इन्दौर पुलिस को धन्यावद दिया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा, थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें अमित पिता मारूतीराव, सूरज पिता मुन्नाराव, शंकर उर्फ गोलू पिता भास्कर तथा सचिन पिता संजय थोरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें यही के रहने वाले सुशील पिता राजेश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मद्रासी मंदिर के पास यादव मोहल्ला, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले हीरा उर्फ सुधीर पिता प्रेमचंद, तरूण पिता राणा समी, छोटू पिता प्रेमचंद सारवान, गणेश पिता बलदेव कदम तथा अभिजीत पिता विनोद मारोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2017- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर सेअवैध शराब बेचते हुये मिलें देवीसिंह पिता रामेश्वर भील, लक्ष्मीबाई पति धनसिंह भील तथा आशाबाई पति गणेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को 22.00 बजे, धर्मकुंज कॉलोनी के पास सागोर रोड, बेटमा, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें शास्त्री नगर कॉलोनी नसरुल्लागंज, सीहोर निवासी धमेन्द्र पिता रामगोपाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, खटवाडी रोड ईंट भट्‌टा के पास, देपालपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें यही के रहने वाले गब्बा पिता बगदीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।