Tuesday, October 15, 2013

''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन''




इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013 - पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में ''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन'' दिनांक 15.10.2013 को आयकर अपीलीय अधिकरण इंदौर के सदस्य श्री आर.सी.शर्मा के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.10.2013 से 15.10.2013 की अवधि में संचालित हुआ।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारतीय सेना के अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसेनिक बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एवं देशभर के 16 राज्यों से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारी शामिल हुए। संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर एवं मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए । 
इस अवसर पर निदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत भाषण संस्था के पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री बी.एल.गंधर्व द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर नेपीआरटीएस संस्था का परिचय दिया एवं विगत 2 वर्षों से संस्था द्वारा सतत्‌ की जा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में मुखय अतिथि को अवगत कराया। श्री वरूण कपूर ने बताया कि संस्था में 7 विधाओं एवं 3 सेमिनारों में अब तक 41 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराये गये है और लगभग 1500 से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागीगण अपने-अपने राज्यों एवं संस्थाओं में जाकर सायबर विशेषज्ञ के रूप में कार्य करेंगे और नौजवानों एवं समाज को सायबर अपराध के दुष्प्रभावों से बचायेंगे । 
इस अवसर पर भारतीय सेना से आये मेजर श्री अजय फुलोरिया, अर्द्ध सैन्य बल बीएसएफ के उप सेनानी श्री राजीव कुमार राय एवं दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक श्री विजयपाल सिंह कसाना ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को बांटा और इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी व लाभकारी बताते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। 
मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि देश हीनहीं अपितु विश्व में सर्वाधिक रूप से इंटरनेट, मोबाईल आदि के माध्यम से हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिये सायबर अपराध एवं अनुसंधान का प्रशिक्षण अत्यंत ही आवश्यक है, यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री वरूण कपूर व समस्त स्टॉफ को इस महत्वपूर्ण सत्र को आयोजित करने हेतु बधाई दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, सेना एवं अर्द्धसैनिक बल से आये पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाऐं दी ।
संस्था की ओर से निदेशक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा को प्रतीक स्वरूप ''स्मृति चिन्ह'' भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला, उपुअ (रे)  द्वारा एवं श्री सुदीप गोयनका, उप पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस इंदौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

गुम बच्चों से संबंधित डाटा इन्ट्री एवं गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणों में एफ़.आई.आर. दर्ज करनें हेतु ज़ोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला




इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013 - दिनांक 15.10.2013 ( मंगलवार ) को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में गुम बच्चो से संबंधित वेब साईट trackthemissingchild.gov.in मे डाटा इन्ट्री करने के संबंध मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । पुलिस महानिदेशक महोदय श्री नन्दन दुबे एवं अति. पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुखयालय भोपाल व्दारा मध्य प्रदेश के चारों महानगर भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करनें का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जासके । 
      इन्दौर में आयोजित कार्याशाला में इन्दौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर के डी.सी.बी., डी.सी.आर.बी., सी.आई.डी. तथा पुलिस की अन्य शाखाओं से उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक स्तर के लगभग 60 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वाराडब्ल्यू.पी./75/12 बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रकरण में गुम बालक बालिकाओं के प्रत्येक प्रकरण में अपराध पंजीेबद्ध करनें हेतु निर्देश दिये गये थे, जिन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करनें हेतु सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन हेतु पुलिस मुखयालय, भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला मे श्री डी.सी. सागर पुलिस महानिरीक्षक सी.आय.डी. पुलिस मुखयालय भोपाल व्दारा उक्त  प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए गुम बच्चों की पतारसी के लिये ट्रेक दि मिसिंगचाईड साफ़्‌टवेयर की जानकारी दी। श्री चंदकिरण छोकर साइंटीफिक ऑफिसर एन.आई.सी.( नेशनल इन्फ़र्मेटिक सेन्टर), नई दिल्ली व्दारा गुम बच्चों से संबंधित वेबसाईट में डाटा इन्ट्री की सहज एवं सरल तरीक़े से विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट पर बताई गई तथा इसके माध्यम से पूरे भारत में कहीं भी गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिये वेबसाईट में डाटा इन्ट्री के लाभ और उपयोगिता को समझाया।
         श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर ज़ोन, इन्दौर , श्री राकेश गुप्ता उप पुलिस महानिरीक्षक, शहर इन्दौर(शहर), के व्दारा विशेष रूप से रूचि लेकर आयोजन को सफ़ल बनाया गया। श्री अरविन्द दुबे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सी.आई.डी. पुलिस मुखयालय भोपाल, श्री राजेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री राजेश सहाय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, श्रीमती शशि केथवास, उप पुलिस अधीक्षक(प्रशि.)पु.मु.कार्यालय, इन्दौर व्दारा अपनी टीम के साथ कार्यशाला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस आयोजन को उपयोगी एवं सफ़ल बनानें में सहयोग किया । 

110 आदतन व 68 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 110 आतदन व 68 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

46 स्थायी, 31 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कलदिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 46 स्थायी, 31 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रतन, रामचंद्र, खेमचंद्र, संतोष तथा श्रीकांत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

13 हजार 400 रूपयें की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 400 रूपये कीमत की 282 क्वाटर,05 बॉटल कच्ची तथा 05 लीटर अवैध शराब बरामद कीगयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाट मैदान महूॅ निवासी राजकुमार पिता मोहनलाल (32) तथा कृष्णबाग कॉलोनी निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता नरवायसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
          पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, मालवा मील इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सी 21 मॉल के पीछे निवासी गणेश पिता छोटेलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, चिड़ियाघर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्यामचरण शुक्लनगर निवासी आकाश उर्फ भय्‌यू पिता मुन्नालाल बादशाह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त कियागया।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 18.35 बजे, मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोशी मोहल्ला निवासी केशव उर्फ भूरा पिता विष्णू यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 20.00 बजे, रामाबाई नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले शंकर पिता शिवाजी मराठा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 22.30 बजे, लोहरपट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नितिन पिता ईश्वरचंद राठौर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 19.50 बजे, गीतानगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अरूण पिता सुरेश चौधरी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2013 को 17.30 बजे, बेटमा नाकातिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंग नगर देपालपुर निवासी रवि उर्फ रोहित पिता हुकुमसिंह (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।