Tuesday, October 25, 2011

०२ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ४० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ००.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर फूलमंडी हरसिद्धी नगर निगम मैदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले वसीम,लियाकत,मोहम्मद पिता लियाकत, मोहम्मद पिता नाषीर, मोषीन पिता अकील, सलमान पिता सलीम, नौषाद, मोहम्मद पिता वाजिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ५८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तसल्ली ढाबा के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले तसल्ली ढाबा के पास झोपडपट्टी निवासी निर्पत पिता प्रताप लोधी  (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को २२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुगंधा नगर निवासी करण यादव पिता सुरेष यादव तथा सुरेष पिता पृथ्वीपाल यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर जहरीली देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कालोनी एबी रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रमिक कालोनी निवासी राजू पिता बाबूलाल सोनकर (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर रोड बेटमा से अवैध शराब बेचते हुये मिले सागौर निवासी दिलीप पिता राधेष्याम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ००.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छडौदा रोड गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले रूणजी निवासी राधेष्याम पिता हीरासिंह कलोता  (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १५.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फूट तालाब के सामने से अवैध शराब बेचते हुये मिले गौतमपुरा निवासी मनोज पिता हुकुमचंद राठौर (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।