इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 126 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 23 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
53
गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 24जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को
53 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 62
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
21 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालवा मिल श्मशान के अन्दर बिजली के खम्बे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सतीश पिता विभिषण आरसुल, शारदुल
पिता दिलीप सिंह चौहान, रामचंद्र पिता रामखिलावन यादव और संदीप पिता
रोहित डोम्बले, राहुल पिता अम्बाराम शैलेके, मनोज
पिता सदाशिव शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कटारिया स्कुल कृष्णबाग कालोनी इन्दौर सेताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, इखतयार पिता मीर मोहम्मद, शरीफ
पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1030 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2017 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा बोहरा किराने
स्टोर के सामनें आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें,
157
कालु भाई का मकान पचंम की फेल इन्दौर निवासी राजु ठाकुर पिता लालसिंह ठाकुर,
और 52
सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सुखलाल, और 56/1
मालवी नगर इन्दौर निवासी शेरसिंह पिता ओमकार सिंह पंवार, और 410
रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी निरंजन पिता भैयालाल, 106 न्यु देवास रोड
इन्दौर निवासी सुनिल पिता धन्नुलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2017 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाणगंगा नाका के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 858
छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी शुभम पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
13
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 23 जुलाई 2017 को शहर मेंअपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
58 गैर
जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 का
58 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 79
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 21 जुलाई 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर महावार नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पुनमचंद पिता अमलताश महावर,और
महेश पिता सत्यनारायण कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530
रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एक्ट्रान कॉलोनी के पास पालाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, नरेश पिता मोतीलाल गौड, रघु पिता देवकरण
काले, अद्गाोक पिता आनंद बोर्डे और युसुफ पिता सुजाद्दीन बोहरा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9170 रूपयें कीमत की 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मेडीकेप्स चौराहा हरसोला रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
22
हरसोला इंदौर निवासी करण पिता रामसिंह डाबरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला में हैंड पम्प
के पास, बिजलपुर हरिजन मोहल्लें कॉर्नर बिजली के खम्बें के पास, बिजलपुर
चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटवारी
चौक कुम्हार मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी सुभाष पिता नाथुलाल प्रजापत और 624
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी कान्हा पिता प्रकाश और आवासा कालोनी मेन गेट
बिजलपुर इन्दौर निवासी राजेश पिता रमेशचंद मांगुलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाबुमूराई कालोनी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 316 जे
ब्लाक नैनोद मल्टी गांधी नगर इन्दौर निवासी मयंक पिता राजेश पाखरें को पकडा गया। पुलिसद्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।