इन्दौर दिनांक २२ जनवरी २०११ - पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १७.३० बजे ग्राम झामटा जिला बडवानी निवासी ज्ञानसिंह पिता अतारसिंह बारेला तथा तसरिया पिता कतारसिंह बारेला के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद सोनगिरा रोड चंदर माली के खेत के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से १० किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी ज्ञानसिंह पिता अतारसिंह बारेला (३०) तथा तसरिया पिता कतारसिंह बारेला निवासी ग्राम झामटा जिला बडवानी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।