इन्दौर - दिनांक २० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १५ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, December 20, 2010
०२ स्थाई,१६ गिरफ्तारी व ५१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को ०२ स्थाई, १६ गिरफ्तारी व ५१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०२ स्थाई, १६ गिरफ्तारी व ५१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को २२. बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संजय उर्फ संजू गांधी पिता परसराम अहिरवार (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को २०.०० बजे सांवेर रोड पारले फैक्टरी के पास बांणगंगा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अप्पू पिता गोपाल यादव (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को ००.४५ बजे बेटमा नाका देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लक्ष्मण पिता कैलाषचन्द्र (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १२ लीटर देषी कच्ची षराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए २५ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा रोड तथा महादेवनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले अमित,आनन्द, प्रवीण, विलास, योगेष, द्यषैलेन्द्र, नरेन्द्र, कान्तीलाल, तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७ हजार ३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को २१.३० बजे धारनाका महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले सिकन्दर, पंकज, सोनू, विनय, कमल तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महेष यादव नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले बबलू, पप्पू, संजय, सुरेष, भेरूलाल, सुन्नी परमार, राजेष, हेमराज, तथा सोनू तथा अवधेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित ६ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्दूवाला रोड चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये इकबाल पिता खलील खान (३०), तथा हातोद निवासी नौषाद पिता मोहम्मद हुसैन (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक गंढासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को १३.०५ बजे लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिल यही लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर निवासी रोहित पिता घनष्याम नेपाली (२२), तथा अकुंर पिता अषोक नामदेव (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को ००.३५ बजे जगजग चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पूरणलाल पिता रूस्तम लाल गुर्जर (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई।
पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २०१० को १२.२० बजे बाबू मुराई इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर निवासी मुकेष पिता बसन्तीलाल नाथ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)