इंदौर-
दिनांक 09 जनवरी 2019- शहर में मोबाइल
चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त बदमाशों पर के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व इंदौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतिरिक पुलिस अधीक्षक पूर्व, जोन-3
इदौर, डॉ . प्रशांत चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह
तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाली
गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को चोरी के 101 मोबाइल के साथ
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा मुखबिर
तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मनीष पिता मैमीलाल गुर्जर उम्र 22
साल निवासी गुरुवानगर बिचैली इंदौर को संदिग्ध अवस्था में ब्रजनयनी कालोनी के पास
स्थित मंदिर ग्राम लिम्बोदी इंदौर से पकडा, जिससे पूछताछ
करते उसके द्वारा थाना तेजाजीनगर के अपराध क्रमांक 09/2020 धारा 370
भादवि में चोरी किया गया मोबाइल व पर्स स्वयं द्वारा चुराना बताया। पुलिस द्वारा
आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त मोबाइल के अतिरिक्त अन्य
करीब 80-90 मोबाइल इंदौर के अन्य क्षेत्रों से चोरी करना बताते हुये कुछ मोबाइल
अपने पास होना तथा कुछ मोबाइल अपने साथी आरोपी शुभम पिता संतोष राठौर उस 21
साल निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर को बेचना बताया।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी
मनीष को साथ लेकर उसके घर पर जाकर उसके द्वारा चोरी के रखे गये विभिन्न कंपनियों
के 50 मोबाइल जप्त किये गये तथा उसके साथी शुभम रातीर के घर पहुंचकर उसको
गिरफ्त में लिया गया। उसने पूछताछ पर, आरोपी मनीष से चोरी के मोबाइल खरीदना
बताया, जिसकी निशादेही पर चोरी के खरीदे गये विभिन्न कंपनियों के 51
मोबाइल जप्त किये गये। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके
कब्जे से लगभग 12 लाख रूपये मूल्य के कुल 101
मोबाइल बरामद किये गये, जो कि नोकिया , सेमसंग, वियो,
ओप्पो,
एप्पल,
एलवायएफ,
आनर,
एचटीसी,
माइक्रोमेक्स
आदि कंपनियों के है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं अन्य साथियों के
संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरी, नीरज कुमार,
सउनि
ए.आर. खान, प्रधान आरक्षक 1215 मनोज दुबे,
आरक्षक
विक्रम जादौन, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, आर.
गौरव शर्मा, आरक्षक यशवंत भाटी, आर. चालक जितेन्द्र
एवं सैनिक संतोष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।