Thursday, January 9, 2020

· मोबाइल चोरी करने वाली गैंग पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में। · आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 लाख रूपये मूल्य के चोरी के 101 मोबाइल बरामद।




इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2019- शहर में मोबाइल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त बदमाशों पर के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतिरिक पुलिस अधीक्षक पूर्व, जोन-3 इदौर, डॉ . प्रशांत चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को चोरी के 101 मोबाइल के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मनीष पिता मैमीलाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गुरुवानगर बिचैली इंदौर को संदिग्ध अवस्था में ब्रजनयनी कालोनी के पास स्थित मंदिर ग्राम लिम्बोदी इंदौर से पकडा, जिससे पूछताछ करते उसके द्वारा थाना तेजाजीनगर के अपराध क्रमांक 09/2020 धारा 370 भादवि में चोरी किया गया मोबाइल व पर्स स्वयं द्वारा चुराना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त मोबाइल के अतिरिक्त अन्य करीब 80-90 मोबाइल इंदौर के अन्य क्षेत्रों से चोरी करना बताते हुये कुछ मोबाइल अपने पास होना तथा कुछ मोबाइल अपने साथी आरोपी शुभम पिता संतोष राठौर उस 21 साल निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर को बेचना बताया। 
                इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनीष को साथ लेकर उसके घर पर जाकर उसके द्वारा चोरी के रखे गये विभिन्न कंपनियों के 50 मोबाइल जप्त किये गये तथा उसके साथी शुभम रातीर के घर पहुंचकर उसको गिरफ्त में लिया गया। उसने पूछताछ पर, आरोपी मनीष से चोरी के मोबाइल खरीदना बताया, जिसकी निशादेही पर चोरी के खरीदे गये विभिन्न कंपनियों के 51 मोबाइल जप्त किये गये। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 12 लाख रूपये मूल्य के कुल 101 मोबाइल बरामद किये गये, जो कि नोकिया , सेमसंग, वियो, ओप्पो, एप्पल, एलवायएफ, आनर, एचटीसी, माइक्रोमेक्स आदि कंपनियों के है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरी, नीरज कुमार, सउनि ए.आर. खान, प्रधान आरक्षक 1215 मनोज दुबे, आरक्षक विक्रम जादौन, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, आर. गौरव शर्मा, आरक्षक यशवंत भाटी, आर. चालक जितेन्द्र एवं सैनिक संतोष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।




· सनसनी खेज दो महिलाओं की हत्या (डबल मर्डर) का आरोपी संदीप सोनी, दो घण्टे मे पुलिस की गिरफ्त में। · आरोपी ने अपनी पत्नी और सास को पुराने प्रकरण के रंजिश एवं पत्नी पर शंका को लेकर दिया हत्या को अंजाम। · आरोपी घटना को अंजाम देकर, मुम्बई और गुजरात भागने के फिराक में था।




इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थाना द्वारकापुरी को घटना की सूचना जिला अस्पताल इंदौर के माध्यम से प्राप्त हुइ कि आज दिनांक 08.01.2020 के शाम करीबन 19.52 बजे मृतका 1. पद्मा पति दौलतराम उम्र 50 वर्ष नि. 28, 60 फीट रोड, शनि मंदिर के पास, द्वारकापुरी इंदौर 2. नीतू पति संदीप सोनी उम्र 28 वर्ष नि. 28, 60 फीट रोड, शनि मंदिर के पास, द्वारकापुरी इंदौर को संदीप सोनी द्वारा मारपीट के दौरान चाकू मारने से मृत अवस्था में 108 एंबुलेंस से लेकर  लेकर आए जो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया
                उक्त डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना पर तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्र श्री पुनीत गहलोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया की सहयोग हेतु थाना राजेन्द्र नगर, थाना अन्नपूर्णा व थाना चंदन नगर की एक टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।
                घटना के संबंध में थाना द्वारकापुरी पर फरियादी आशीष द्वारा थाने आकर रिपोर्ट लेख कराई की आज दिनांक 08.01.2020 करीबन 07.45 बजे की बात हैं मैं अपने घर की गैलरी में खडा था उसी समय संदीप सोनी आया और अपनी पत्नि नीतू के किराये के मकान में गया और जहंा पर नीतू सोनी और उसकी मां पद्मा थी, वहां पर लडाई झगडे की आवाज आयी। मैने देखा कि संदीप सोनी मारपीट कर रहा था तथा संदीप ने पद्माबाई पर चाकू से वार किया जिससे वह नीचे गिर गई, जिसके बाद संदीप सोनी ने नीतू को लकडी की कपडे धौने की मोगरी से शरीर में अलग- अलग जगह मारा और मौके से भाग गया। मौके पर लोगों द्वारा 108 और 100 डायल को फोन किया, बाद में 108 से घायलों को ईलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ दैर बाद दोनों पद्मा व नीतू की मौत हो गई हैं ऐसी सूचना मिलीं। संदीप सोनी द्वारा नीतू और पद्मा को जान से मारने की नीयत से चाकू व मोगरी से मारकर हत्या कर दी हैं, ऐसी रिपोर्ट फरियादी द्वारा की गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्र. 20/2020 धारा 307,302 भादवि का आरोपी संदीप सोनी के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अनुभाग अन्नपूर्णा के थानों की गठित टीम द्वारा 2 घंटे के अंदर घेराबंदी कर डबल मर्डर के आरोपी आरोपी संदीप सोनी को पकडा गया।
                आरोपी संदीप व मृतिका नीतू का विवाद का कारण - मृतिका नीतू सोनी व आरोपी संदीप सोनी की लव मैरिज सन 2016 मे हुई थी । जिस पर दोनो पहले 5-6 महीने सही से रहे बाद लडकी होने पर दोनो के बीच अक्सर विवाद होता रहता था । कुछ दिनो बाद नीतू सोनी अपने मायके पर चली गई उसके बाद संदीप सोनी  उसके घर पर जाकर उसे मारपीट करता था ।
 1. मृतिका ने पूर्व में भी महिला थाना में शिकायत आवेदन पति आरोपी संदीप सोनी के विरूद्ध दिया था एंव थाना द्वारकापुरी इन्दौर पर अपराध क्र.652/2018 धारा 324,323,294,506 भादवि, 530/19 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि की रिपोर्ट लिखाई थी।  जिसका केश वर्तमान मे न्यायालय मे विचाराधीन है ।
2. मृतिका व्दारा महिला थाने पर संदीप सोनी, सास बिनू, ससुर देवेन्द्र के विरूध घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर का परिवाद भी लगाया था ।
3. मृतिका नीतू सोनी व्दारा पूर्व मे थाना व्दारकापुरी पर अपने पति संदीप व्दारा चरित्र शंका को लेकर मारपीट की थी । जिसकी रिपोर्ट सन 2018 मे थाना व्दारकापुरी पर लिखवाई थी ।
                प्रकरण में विवेचना के दौरान में आरोपी संदीप सोनी द्वारा साक्ष्य छुपाए एवं नष्ट करने के उददेश्य से साक्ष्य छुपाने हेतु एवं अवैध हथियार रखने एवं बरामदगी के बाद धारा 201 भादवि एवं 25 बी आर्म्स एक्ट की धारा प्रकरण में और इजाफा की गई है।
                उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा के साथ अनुभाग की गठित टीम में थाना प्रभारी द्वारकापुरी इन्दौर के निरीक्षक विजय सिसोदिया, उनि नरेन्द्रकुमार, उनि सुरेन्द्रनाथ पांडे, उनि सरिता सिंह, प्र. आर 2660 भगवान सिंह ठाकुर, प्रआर.2705 प्रेमसिंह डामोर आर.2510 दीपक, आर.3020 मोहन, आर. 3610 गौरव, आर.3393 तनमय तोमर आर.3234 स्वदीप आर.3346 शशांक दुबे, आर. 162 राकेश व  चालक अमरपाल, थाना अन्नपूर्णा उनि तोसिफ अली, आर0 योगेन्द्र, आर प्रदीप, थाना राजेन्द्र नगर उनि रिचा चैहान, आर. के.सी. शर्मा, आर रविकांत शर्मा, थाना चंदन नगर प्र0आर0 राकेश, आर0 कमलेश, आर0 नरेन्द्र तोमर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्र की सायबर टीम आर0 धर्मेन्द्र, आर0 अमन श्रीवास्तव, आर. विपिन का सराहनीय योगदान रहा।








     

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 09 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 85 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 06 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजरान द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला टुची का खाली प्लाट इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मुंशी, अमजद, अकरम, फिरोज, सादिक और अल्लानुर, इमरान, अशफाक, शरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट के सामनें खजराना से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 74 जल्ला कालोनी खजराना निवासी इम्तियाज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुर टाकिज के सामनें धार रोड और चार खंबा चैराहा जयंती मार्केट के सामनें से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रामनगर थाना मल्हारगंज निवासी नरसिंह पिता कालुसिंह और 150 विजयश्री नगर निवासी लखन पिता मांगीलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 420 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान रामदेव बाबा का मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 255 आराधना नगर एरोड्रम रोड निवासी रोहित बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मैजिक स्टेंड ड्रीमलेंड और गुजरखेडा पुल के पास मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 62 सजंय गांधी कालोनी मंहु इन्दौर निवासी मुकेश पिता सालिगराम छारेल और 2020 भोई मोहल्ला निवासी सुरज उर्फ कप्तान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से ग्राम बावलिया बुजुर्ग से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बावलिया बुजुर्ग निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से काकड मोहल्ला आरोपी के घर के सामनें से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, काकड मोहल्ला गवली पलासिया निवासी योगेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से सारवन मोहल्ला पुल के पास मंहु से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, सारवन मोहल्ला पुल के पास मंहु निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से डमरू उस्ताद चैराहा आम रोड पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 54/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी लोकेश उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतुर जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।