इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2014- थाना खजराना क्षैत्र में विगत कई माह से नकबजनी की घटनाये हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री के.के. शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी खजराना सी.बी. सिंह, उनि एस.के. त्रिपाठी की एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के प्रयासों से नकबजन एवं वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में एवं लाखों का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि धीरजनगर निवासी पंकज उर्फ हड्डी पिता गब्बू मालवीय (20) एवं शुभम पिता बलवंत चौहान (22) निवासी खवाला बाड़ी बखतरा जिला रायसेन हाल आदिनाथ नगर जो दोनो मैजिक ड्रायवर हैं तथा इनके अन्य साथियों के साथ मिलकर रात में नकबजनी की जा रही है। सूचना के आधार पर इनकी गतिविधियों पर विगत एक पखवाड़े से टीम द्वारा नजर रखी जा रही थी। पंकज हड्डी एवं शुभम को टीम द्वाराहोन्डा एक्टिवा गाड़ी चलाते हुये एमआर-9 चौराहे पर पकड़ा। एक्टिवा की तस्दीक करते थाना खजराना क्षैत्र से चोरी की हुई गाड़ी निकली, दोनो से पूछताछ करते खजराना क्षैत्र से चोरी करना बताया और पूछताछ में दो अन्य मोटरसायकल भी चोरी की बरामद हुई है, जो इनके द्वारा थाना एरोड्रम एवं एमजी रोड़ से चोरी की गई है। इनके द्वारा नकबजनी के संबंध में पूछताछ करते खजराना क्षैत्र के रामकृष्णबाग, धीरज नगर, आशानगर, साईबाग, मायापुरी, राजीव नगर आदि विभिन्न स्थानों से अपने साथी व शुभम के भाई नितेश एवं आरिफ निवासी निवासी तीन ईमली के साथ मिलकर सूने मकानों में ताले तोड़कर नकबजनी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों से सोने की 06 अंगूठी, 06 मंगलसूत्र, 01 जोड़ झूमकी, 03 हार, 04 चूड़िया, 02 चैन, चांदी के 02 जोड़ पायल, 21 मोबाईल, 01 लैपटॉप लेनोवो कंपनी का, 01 टैबलेट सेमसंग कंपनी का, 03 गैस की टंकी व 03 मोटरसायकल जप्त की गयी, जिनकी कुल कीमत करीबन 09 लाख 50 हजार रूपयें है।
पंकज उर्फ हड्डी का थाना खजराना पर पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है, जिसमें उसके विरूद्व मारपीट, अवैध हथियार तथा नकबजनी के प्रकरण पंजीबद्व है। पंकजतथा शुभम दोनो आरोपी नशा करने के आदी हैं, नशे के लिये व मौज मस्ती के लिये चोरिया करते थे व दिखाने के लिये दिन में मैजिक गाड़ी में ड्रायवरी करते थे, इनके साथी नितेश व आरिफ अभी फरार है, जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। इनके मिलने पर और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। इस उल्लेखनीय बरामदगी में थाना खजराना के उनि श्याम किशोर त्रिपाठी, सउनि राकेश चौहान, प्रआर. मंगल सिंह, आरक्षक प्रदीप, पंकज, प्रवीण, शैलेन्द्र, मनोज, अमित तथा सुरेश का विशेष योगदान रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।