इन्दौर 22 फरवरी 2017-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल
दिनांक 21 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
17
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 16
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21
फरवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 77 गिरफ्तारी तथा 112
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 16.50
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर मेन रोड मंदिर के पीछे
मूसाखेडी, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 85-बी विराट नगर
मूसाखेडी निवासी सुनील पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी
तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 16.05
बजे, रामकृष्णबाग चौराहा कलाली के पास पेड के नीचे खजराना, इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुय मिले संजय पिता कन्हैयालाल,
जावेद
खान पिता बाबू खान तथा कमलेश पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 410
रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 21.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के मकान के सामने लिम्बोदी,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली, ग्राम लिम्बोदी निवासी राधा बाई पति
प्रकाश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 13.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशावली दरगाह मैदान खजराना,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 2, दौलतबाग कॉलोनी निवासी सलमान उर्फ
टक्कल पिता मोह. बजीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त
कियागया।
पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 15.00
बजे, सिख मोहल्ला पानी पतासे वाली गली, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नयापुरा निवासी अशोक पिता मुन्नुलाल
पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 13.50
बजे, एमवाय परिसर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, गदावल थाना पाटी जिला बडवानी निवासी विजय पिता विक्रम सिंह चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 22 फरवरी 2017-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21
फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
08
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22फरवरी 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2021 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21
फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 84
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्राईमरी स्कूल के पीछे मोती महल
महू, इंदौर से ताशपत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोह. सकील
पिता मोह. अकबर तथा गब्बर पिता मरहूम रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 20.30
बजे, रेती मंडी राजेन्द्रनगर इंदौर के पास ट्रक की आड में, इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले कालू सिंह पिता सबल सिंह,
सुनील
पिता दिनेश अजनारिया तथा करण सिह पिता बच्चन ंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, ग्राम छोटा बेटमा निवासी श्रीराम कुशवाह पिता
हरीसिंह तथा छोटा बेटमा निवासी नीतेश पिता रूप सिंह जाधव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से कुल 1810 रूपये कीमत की 34
क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 12.05
बजे, विष्णू की दूध की डेरी के पास ग्राम जलोदियापंथ से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, जलोदियापंथ निवासी भगवान ंिसह पिता देवी सिंह
कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 120 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 20.00
बजे, ग्राम बदरखा, से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
बदरखा निवासी ़ित्रलोक पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 16.45
बजे, प्रजापति मोहल्ला महू, से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
प्रजापति
मोहल्ला धारनाका, महू निवासी नीलेश पिता राकेश जाटव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को14.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे हरिजन
कॉलोनी के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
बाबू
घनश्यामदास नगर आरटीओ रोड के पास निवासी मुनमुन उर्फ अनिल पिता किशोर मराठा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2017 को 19.30
बजे, मंदिर के पास पंडित मोहल्ला तेलीखेडा, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता
रामावतार तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।