इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2018-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 28 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43
आरोपियों, इस प्रकार कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01
अप्रैल 2018 को 01 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 35
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2018-
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 21.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन नर्सरी के पास शालीमार टाउनशीप
झोपडी मे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, राजू
पिता नाथूलाल, जीवन पिता मेहताब बंजारा, कालू
पिता बजेंंिसह, लालू पिता ओंकार, लालू पिता ओंकार
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 13.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी के सामनें से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 287 ईएससी स्कीम न. 78
इन्दौर निवासी वीरेंद्र पिता प्रयोगसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 12.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा दरवाजा मोहल्ला खजराना से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी
पार्वती पिता पप्पू परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 12.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्लाछावनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 13/3 मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी मुकेश पिता
छगनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01
अप्रैल 2018 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 34
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अप्रैल 2018-
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 03.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कम्यूनिटी हाल जुना रिसाला
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, आरीफ पिता
मुस्ताक हुसैन, सलीम पिता एहसान उल्ला, नौसाद पिता
समसुद आरफीन, हबीब पिता इनायत उल्ला, जफर हुसैन पिता
मो हुसैन, अजहर पिता यूनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3920
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 00.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पार्श्वनाथ नगर इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दिलीप पिता
माणिकचंद जैन, प्रवीण पिता मनीलाल शाह, राहुल पिता
सुंदर कुमार, इन्दरसिंह पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 26500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वाराआरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अप्रैल 2018-
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 01 अप्रैल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निहालपुर मुंडी और भडकिया पानी की टंकी के पास बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, निहालपुर मुंडी हरिजन मोहल्ल इंदौर निवासी
दिनेश पिता भवंरंिसह चौहान और भडकिया बिजलपुर इन्दौर निवासी राकेश पिता बद्री
नाडीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3100 रू. कीमत की 2
लीटर व 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 18.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला सिमरोल इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला सिमरोल इन्दौर निवासी
निलेश पिता सुभाष चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2018 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राजधरा मैन रोड इन्दौरसे
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7/2 श्री कृष्ण विहार कालोनी इन्दौर
निवासी भरत पिता स्व. सुखवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।