Monday, December 3, 2018

· छात्रा की सहेली का प्रेमी ही कर रहा था, छात्रा को परेशान, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच इंदौर) की कार्यवाही में धराया · रास्ते में आते-जाते समय युवती पर कसता था, आरोपी फब्तियां। · छात्रा का नंबर कर दिया था दोस्तों में वायरल, छात्रा के चरित्र के संबंध में भी करता था अश्लील टिप्पणियां।




इंदौर 03 दिसंबर 2018- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                                व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रश्मि (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका परिचित युवक विनय पोरवाल आवेदिका के साथ छेड़छाड़ करने व आवेदिका के मोबाईल नंबर पब्लिक टायलेट मे लिखकर तथा दोस्तों को बांटकर परेशान कर रहा है, जिस कारण आवेदिका को कई अज्ञात नंबरो से लगातार कॉल आ रहे है व अशलील बातें की जा रही है। आवेदिका ने शिकायत में उल्लेख किया कि आरोपी कि उक्त हरकतों का विरोध करने पर आरोपी ने आवेदिका के साथ शराब पीकर मारपीट की। उपरोक्त शिकायत की जांच क्राईम ब्रांच कार्यालय की शाखा वी केयर फॉर यू द्वारा कराई गई, जिसमें जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका तथा आरोपी, दोनों की पहचान आवेदिका की सहेली रोशनी (परिवर्तित नाम) के माध्यम से हुई थी जो कि आरोपी की भी दोस्त थी। आवेदिका की सहेली रोशनी तथा आरोपी विनय दोनों परस्पर पूर्व से ही घनिष्ठ मित्र थे जिसके चलते विनय से आवेदिका की जान पहचान हुई थी। आवेदिका तथा उसकी सहेली रोशनी दोंनों साथ में अपने एक मित्र के यहां जन्मदिवस की पार्टी मे गई थी जहां आरोपी विनय शराब पीकर आया था शराब के नशे में उसने आवेदिका के साथ अभद्रता की जिसका विरोध करने पर अनावेदक विनय ने आवेदिका के साथ मरपीट करने की कोशिश भी की थी। आवेदिका द्वारा बात करना बंद कर दिये जाने के बाद भी आरोपी विनय आवेदिका को लगातार कॉल कर परेशान करने लगा था वह आवेदिका को रास्ते मे आते जाते समय अश्लील टिप्पणियां करता था तथा आवेदिका का मोबाईल नंबर भी पब्लिक टायलेट मे लिख कर वायरल कर दिया था जिसके कारण लगातार आवेदिका को अनजान नंबरो से कॉल आ रहे थे तथा अश्लील बातें की जा रही है।
              फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया के साथ छेड़छाड, मारपीट की कोशिश, उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें करने, तथा आवेदिका को कॉल/मैसेज कर परेशान करने का दोषी पाया जाने से आरोपी विनय पिता अशोक पालीवाल निवासी 41 वीरसावरकर नगर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज  के सुपुर्द किया गया हैं। आरोपी विनय वर्तमान मे छावनी मे बेकरी की दुकान चलाता है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 59 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम साहूखेड़ी दरगाह के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान खान पिता नजीर खान, हामिद पिता अब्दुल सलाम खान, हाफिज पिता हारून पटेल, शेरू उर्फ शेरखान पिता शहजाद खान तथा शेख शाहिद पिता शेख मुंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से कुल 7260 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 00.30 बजे, अनाजमण्डी गेट के सामने राजकमल टावर के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतेंहुए मिलें, अरशद पिता जमीरउद्‌दीन, मुबारिक पिता सत्तार मंसूरी, मुबारिक पिता शेख अहमद, मोहतरीम पिता आसिम, मेहराजुद्‌दीन पिता गुलामुद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से कुल 3000 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 17.25 बजे, भोलेनाथ कालोनी सांई मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भूपेन्द्र पिता मुन्नालाल बैरागी, भरत पिता वामनराव कोतवाल, गोविन्दा पिता दयाराम सोनोने तथा रामचंद्र पिता राजाराम संगम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी जस्सू उर्फ जसवंत ठाकुर पिता सुल्तानसिंह तथा वृन्दावन कालोनीइंदौर निवासी राहुल पिता सजन कुमार प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रू. कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 15.00 बजे, डी सेक्टर सांवेर रोड़ ईश्वर एलॉय फैक्ट्री के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नितिन उर्फ विशाल पिता हरिप्रसाद अहिरवार निवासी 794 भागीरथपुरा इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2018 को 00.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 15/6 नंदा नगर इंदौर निवासी सूरज पिता रविदास गौसाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।