Wednesday, October 7, 2015

पुलिस थाना जूनी इन्दौर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.09.15 शिवमंदिर राजमहल कालोनी पर भंडारा हो रहा था, वहाँ पर फरियादी गोविंद पिता राधामोहन यादव को भण्डारे में पहुंचकर बदमाश अमर पिता मदन भाट (32) निवासी 13 त्रिवेणी कालोनी भाट मोहल्ला इन्दौर ने करीबन 21.00 बजे, फरियादी के साथ गाली-गलौच की व विरोध किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा। फिर बदमाश अमन भाट ने जेब में से चाकू निकाला और फरियादी को पीछे की तरफ मारा जिससे फरियादी को चोट आकर खून निकलने लगा। जिससे राजमहल कालोनी में शिव मंदिर पर जो भण्डारा चल रहा था उसमें अफरा तफरी मच गई। भण्डारे में बहुत भीड़ थी जिसमें जन धन की हानि भी हो सकती थी। आरोपी का यह कृत्य सामान्य आम जनता के जीवन पर खतरा बन सकता था जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी परंतु बदमाश ने भीड़ को देखकर भी फरियादी पर चाकू से हमला किया, जिससे भण्डारे में उपस्थित आम लोग भयभीत हो गये। उक्त घटना पर बदमाश को गिरफ्तार कर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा अपराधक्रमांक 468/15 धारा 324, 323, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना उपरांत चालान  माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जो कि न्यायालय में विचाराधीन है।

                आरोपी अमर अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके पूर्व आपराधिक इतिहास से यह बदमाश फरियादी को नुकसान पहुँचा सकता है व न्यायालीन प्रक्रिया में बाधा बन सकता है। अतः इसके दस्तनदाजी आपराधिक कृत्यों की अधिकता को देखते हुये इसके विरूद्ध राष्टीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी अमर पिता मदन भाट को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अमर भाट को पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा मॉ उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय/महाविद्यालय में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 7.10.15 को मॉ उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय/महाविद्यालय इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत्‌ 1500 से अधिक बालिकाओं, शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रध्यापकगण एवं स्टाफ मेम्बरों के साथ अतिक्ति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविन्द तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा सुनील पाटीदार, थाना प्रभारी राऊ.श्री विजय सिसोदिया एवं यातायात निरीक्षक श्री अविनाश सिंह सेंगर एवं सतीश काकोड़िया व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने यातायात शिक्षा सेल के दीपेन्द्र के सहयोग से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के ज्ञान वर्धन हेतु यातायात से संबंधित फिल्म एवं क्राईम प्रिवेन्शन अवेयरनेस के तहत सिटीजन कॉप से सम्बधित जानकारी फिल्म एवं लेक्चर के माध्यम से दी गई। विद्यार्थियों व्दारा यातायात के नियमों एवं अपराधों की रोकथाम से सम्बधित एवं सिटीजन कॉप के सम्बन्ध में कई रोचक प्रश्न श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों से पूछे गये। बालिकाओं व्दारा पूछे गये सभी प्रश्नों का उत्तर एवं पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में उनकी जिज्ञासा को सहजता पूर्वक बताया गया । यातायात नियमों एवं क्राईम प्रिवेसन की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में सबसे अच्छे प्रश्न करने वाले वाले प्रथम पॉच विद्यार्थियों को इंदौर पुलिस व्दारा पुरस्कृत किया गया ।
बच्चों व्दारा पूछे गये प्रमुख प्रश्न निम्नानुसार रहे-
प्रश्न क्र. 1        हम 100 नम्बर डायल करते है तो क्या ग्यारन्टी है, कि हमें पूरी सुरक्षा मिलेगी ?
उत्तर  100 प्रतिशत ग्यारन्टी है, क्योंकि 100 नम्बर की 12 लाईन पुलिस कन्ट्रोल रूम में है, उसे 12 घण्टे रिकॉर्ड किया जाता है, 20 पीसीआर वेन है, जो बताये गये स्थान पर पहुॅच जाती है, इनको वायरलेस के माध्यम से सूचित किया जाने पर 5 मिनिट में उस स्थान पर पहुच जाती है ।

प्रश्न क्र. 2        कई बार देखने में आताहै कि 50 प्रतिशत पुलिस वाले किसी न किसी गलती में पाये जाते है तो हम लोग/आम नागरिक उन पर कैसे विश्वास करें ?
उत्तर  जिस तरह से क्लास में टीचर पढ़ाती है, तो सबका ध्यान नहीं होता, उसी तरह ह्‌यूमन सोसायटी है सब एक समान नहीं होते। समाज में अच्छे-बुरे सब तरह के लोग है किन्तु पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग जिसमें गलती करने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाती है, कई बार तो उनकी नौकरी तक चली जाती है। पुलिस वाले जब किसी अपराध में पाये जाते है, तो उनके विरुद्ध और कडी कार्यवाही होती है, क्योंकि वे कानून जानते हुये भी अपराध घटित कर रहे है, जो समाज के लिये और घातक होता है, जिसके लिये कानून की धाराएं भी बढाई जाती है ।

प्रश्न क्र. 3        शराब पीकर सलमान खान ने गाडी चलाई पर थोड़े समय बाद ही रिहा हो गया ?
उत्तर  नियम सभी के लिये समान होते है जहां फिर अभिनेता हो या कोई और। सलमान खान केस का परिणाम अभी नहीं आया है, उसे केवल जमानत पर छोड़ा गया है ।

प्रश्न क्र. 4        हमारी पुलिस सिंघम जैसी क्यों नहीं होती है ?
उत्तर  रियल लाईफ की पुलिस एवं फिल्मी पुलिस में काफी अन्तर होता है, उन्हें समाज के दायरे में रहकरकाम नही करना पडता है, वह फिल्माकंन मात्र होता है। वास्तविक पुलिस की प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने की भी होती है।

प्रश्न क्र. 5        दहेज प्रथा के लिये लड़कियों को क्यूॅ मारा जाता है ? वो आत्महत्या क्यों कर रही है?
उत्तर  यह बात सही है कि अभी भी दहेज के कई प्रकरण सामने आते है, लेकिन समाज बदल रहा है अब लडकियां भी लडको समान नौकरी, व्यापार करने लगी है, वे अपने अधिकार जानने लगी है और उसके लिये आवाज भी उठाती है किन्तु कई बार अपनी समस्याओं को हम अपने तक रख लेते है, जो स्वयं के लिये भी घातक हो जाती है। अतः आप लोग पर जब भी कोई समस्या आये तो तत्काल अपने वरिष्ठ परिवारजन को पहले बताये ।

प्रश्न क्र. 6        अधिकतर लोग हेलमेट का उपयोग क्यों नहीं करते है? कई नये नियम बनते है फिर बाद में बन्द हो जाते है, जैसे पहले हेलमेट न होने पर पेट्रोल नही मिलता था लेकिन फिर बाद में बन्द हो गया ?
उत्तर  हेलमेट स्वयं की सुरक्षा के लिये है, पुलिस जागरूकता से केवल पुलिस हेलमेट के उपयोग के बारें में बताती है। और जहां प्रश्न नियम बनाने का है, तो कलेक्टर साहब को यह अधिकार होता है वेसामान्यजन की सुरक्षा हेतु निर्देश दे सकते है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त निर्देशों पर रोक लगा दी गई है, इसलिये वर्तमान में यह बन्द कर दिया गया है ।

प्रश्न क्र. 7        शराब पीकर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है तो सरकार शराब को ही बंद क्यों नहीं करवा देती है ?
उत्तर  यह सरकार की नीतियों के तहत निर्णय लिया जाता है।  पुलिस का कार्य केवल कानून की पालना करवाना होता है । 

प्रश्न क्र. 8        गरीबों के लिये कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ?
उत्तर  ऐसा नही है, पुलिस द्वारा सभी की शिकायतों पर सुनवाई होती है, लेकिन फिर भी यदि आपको ऐसा लगे तो हर अधिकारी के ऊपर भी एक अधिकारी होता है, समीक्षा के लिये। इसके अलावा भी बहुत सारे चैनल है, जैसे सी.एम.हेल्प लाईन, न्यायालय, ह्‌यूमन राईट्‌स कमिशन, महिला आयोग, आप कहीं पे भी जा सकते है यह सब चैनल आपकी मदद के लिये है ।

प्रश्न क्र. 9        बाल मजदूरी करवाई जाती है उनके लिये क्या सजा है ?
उत्तर  उनके लिये पृथक से श्रम विभाग हमारी मदद मांगते है तो हम उनको पूरी मदद करते है ।

प्रश्न क्र. 10      राऊ में कन्या विद्यालय के बाहर महिला पुलिस क्यों नहीं है?
उत्तर  महिला सुरक्षा हेतु हर थाने पर2-2 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात है।  इसके बाद राऊ थाने से महिला कर्मचारियों को बुलाकर बच्चों के समक्ष में निर्देश दिये गये ।

प्रश्न क्र. 11      क्राईम पेट्रोल/सावधान इण्डिया ऐसे कई कार्यक्रम आते है जिनको देखकर अपराधी अपराध करते है ?
उत्तरः- पुलिस की विवेचना हमेशा हर प्रकरण में अलग होती है। लेकिन  यह बात सही है कि ऐसे कार्यक्रमों से अपराधियों द्वारा प्रेरणा ली जाती है ।

प्रश्न क्र. 12      जब किसी व्यस्क के साथ रेप होता है तो बोलते है कि छोटे कपड़े पहने, परन्तु जब वहीं छोटी लड़कियों के साथ हो तो ?

उत्तर- जो भी घटना होती है चाहे वह किसी के साथ भी हो कानून स्पष्ट है, बच्चों के साथ होने पर धाराऍ और बढ़ जाती है ।

अंग्रेजी शराब दुकान को लूटने की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, इन बदमाशें द्वारा की गई आधे दर्जन से अधिक चोरियों में पांच लाख के गहने बरामद, इनसे एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, एक फालिया, चाकू, हाकी व लट्‌ठ भी बरामद एक अन्य आरोपी भी एक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 06.10.15 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ निर्माणाधीन पुल के पास अंधेरे में 4-5 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर अंग्रेजी शराब दुकान नावदापंथ की लूटने की तैयारी मे बैठे है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर, उन्हे गिरफ्‌तार करने व इनके विरूध्द सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृतव में आरोपियों की तत्काल घेराबंदी हेतु टीम का गठन किया गया।
            मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम नावदापंथ धार रोड़ पहुंची एवं टीम द्वारा  निर्माणाधीन पुलकी चारों ओर से घेराबंदी कर सर्च लाईट के उजाले में देखा तो पांच व्यक्ति हथियारों से लैस दिखे, जो पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे किंतु पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के फलस्वरूप वह भागने में सफल नही हो सके, जिन्हे धर दबोचा गया।  पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम 1. सद्दाम उर्फ सलीम पिता रफीक कुरैशी (22) निवासी अशरफी कालोनी खजराना इंदौर, 2. सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरूद्दीन (25)  निवासी बडला खजराना इंदौर, 3. वहीद पिता शेख रशीद (27) निवासी बाबाबांग कालोनी खजराना इंदौर, 4. कल्लू उर्फ सिराजुद्दीन पिता नसरूद्दीन अंसारी (20) निवासी मदीना मस्जिद के पास नंदन नगर इंदौर, 5. शप्पू उर्फ शरीफ पिता सलीम खान (21) निवासी कारवाली आपा का मकान हुसैनी चौक आजाद नगर इंदौर बताया। यदि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को समय रहते पकडा नही जाता तो अवश्य ही अंग्रेजी शराब दुकान पर लूट की गंभीर घटना को घटित कर देते। आरोपियों द्वारा योजना बनाई गई थी कि शराब दुकान बंद होते समय उनके पास काफी मात्रा में नगदी होती है, इसी बात को  ध्यान रखते हुए, यह लोग हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए, लेकिन पुलिस के मुखबिर तंत्र की सफल सूचना व घेराबंदी के कारण इनके मनसूबे कामयाब नही हो सकें और पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लोडेड हालत में देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, एक छुरा, एक फालिया तथा एक हाकी व एक भारी लट्‌ठ बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के विरूद्ध धारा 399-402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।    
            पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो, थाना चंदन नगर क्षेत्र की कई चोरियों व नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ। अभी तक पांचो बदमाशों से थाना चंदन नगर क्षेत्र की कुल सात नकबजनियों का करीब पांच लाख रूपये कीमती माल जप्त किया जा चुका है, काफी मात्रा में सोने व चादी के जेबर जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों का 10.10.15 तक का पुलिस रिमांड न्यायालय से लिया गया है, जिनसे विस्तृत  पूछताछ के दौरान क्षेत्र की अन्य चोरियों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
      उपरोक्त बदमाशों के अलावा पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक अन्य आरोपी रवि उर्फ रेहान पिता शेर खान (22) निवासी भीलबाडाराजस्थान को भी गीता नगर पेट्रोल पंप के पास से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

         इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि बी.एस. सिकरवार, उनि वाय.एस. रघुवंशी, सउनि घनश्याम मिश्रा, प्रआर पंकज कटारे, प्रआर. जयप्रकाश तिवारी, आर. दीपक कौशल, आर. मनीष, आर. आरिफ, आर. विरेन्द्र चौधरी, आर. पंकज, आर. राकेश तथा आर. अभीषेक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 07 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -


                                             09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                         07 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 141 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को 07 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 141 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 


इन्दौर 07 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 96 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                 18 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए18 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


                               11 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को 11 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                       सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को,, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाल्दा कॉलोनी नाले के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 5/2 फूलचंद वर्मा गली के पीछे बाणगंगा इंदौर निवासी प्रकाश पिता दशरथ तथा 145 रामनगर थाना मल्हारगंज निवासी मनोज कुशवाह पिता विजय कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना ऐराड्रम द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को, 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, शुभम पैलेस कासलीवाल के खेत के पास अंकित के मकान के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 385 स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी कालीचरण पिता कैसरिया कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2015 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के सामने लोहापिपल्या से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, लोहारपिपल्या निवासी राकेश पिता तुलसीराम काछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।