इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदन
नगर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदाते हो रही थी उक्त वारदातो पर अंकुश
लगाया जाकर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा
नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया कि देख रेख में थाना प्रभारी
चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिन्होने
अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए वाहन चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया। इसी
दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से
1 मोटर सायकिल
कीमती 15,000रूपये की बरामद
करने में चंदन नगर पुलिस को सफलता मिली है।
दिनांक 19.07.2015 को फरियादी शकील
अब्बासी पिता अब्दुल रहीम अब्बासी निवासी चंदन नगर द्वारा थाना चंदन नगर पर उसकी
मोटरसाईकिल हीरोहोंडा पेशन प्लस नंबर एमपी/09/एलएल/2521 दिनांक 18-19 की दरम्यानी रात को चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर की थी। जिस पर से अपराध क्रमांक 876/15 धारा 379 भादवि का
पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी
के अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल का पता लगाया जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया। पकड़े गये आऱोपी इखलाख पिता जफर खान निवासी बारोली इंदौर तथा गणेश पिता
त्रिम्बकराव निवासी बारोली इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अपराध में
चोरी गई मोटरसाईकिल कीमती 15,000 रूपये जप्त की
गयी है। आरोपियों से अन्य प्रकरण के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
उक्त वाहन चोरो
को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में
सउनि राजेश त्रिपाठी, आर. आरिफ खान, आर. पंकज
सांवरिया, आर. चंद्रशेखर
काले तथा आर. विरेन्द्र सिंह चौधरी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।