Sunday, December 3, 2017

क्राइम ब्रांच इन्दौर कार्यवाही में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले धार के सिकलीगर सहित, 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, देशी कट्टे, रिवाल्वर सहित अवैघ 16 हथियारों के साथ 7 जिन्दा कारतूस भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017-शहर मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत की गतिविधियों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखविर तंत्र के माध्यम से छानबीन की गई जिसमे यह बात सामने आई कि जिन सिकलीगरो पर पुलिस द्वारा पूर्व मे कार्यवाही की गई है उनमे से कुछ सिकलीगरों ने कोर्ट से जमानत प्राप्त होने के बाद फिर से अवैध हथियार बनाने एवंइन्दौर एवं आसपास के क्षेत्रो मे बेचना प्रारम्भ कर दिया है। इन सिकलीगरों के ऊपर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखबिरों को लगाया गया, जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लालबाग जिला धार का रहने वाला एक सिकलीगर तेरसिह पिता जसवंत सिंह, अवैध हथियारो की डिलीवरी देने इन्दौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम व्राच की टीम द्वारा थाना जूनी इन्दौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तेरसिंह सिकलीगर को टॉवर चौराहे के पास से पकडा गया, जिसकी तलाद्गा करने पर उसके थेले मे एक 12 बोर का कट्टा ,एक रिवाल्वरएक पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। तेरसिह सिकलीगर, अवैध हथियार बनाने एवं बेचने के अपराध मे पूर्व मे भी कई बार पुलिस द्वारा पकडा जा चुका है एवं वर्ष 2008 मे पीथमपुर जिला धार मे हुई आजाद पटेल निवासी पानखेड़ी की हत्या के मामले मे उसे धार जिला न्यायलय से 3 वर्ष की सजा भी हो चुकी है। तेरसिह वर्तमान मे माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है एवं जमानत पर छूटने के बाद फिर से अवैध हथियार बनाने का कार्य करने लगा है। पूछताछ मे  तेजसिह सिकलीगर ने इन्दौर शहर मे कुछ लोगोको अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया एवं उनके बारें में जानकारी दी गयी।
तेरसिह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर सोनू उर्फ सुनील निवासी लेवड जिला धार एवं लालसिह पिता बजेसिह निवासी हातोद को माणिकवाग व्रिज के पास से थाना जूनी इन्दौर पुलिस एवं क्राईम व्रांच के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पकडा गया। आरोपी लाल सिह पिता बजेसिह के पास से एक देशी रिवाल्वर एक जिन्दा कारतूस सहित प्राप्त हुई एवं आरोपी सोनू उर्फ सुनील निवासी लेबड जिला धार के पास से एक 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा कारतूस सहित एवं एक पिस्टल बरामद की गयी। आरोपी लाल सिह निवासी हातोद को वर्ष 2008 मे हुई पीथमपुर जिला धार मे हुई आजाद पटेल निवासी पानखेड़ी की हत्या के मामले मे धार जिला न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है एवं आरोपी लाल सिह वर्तमान मे माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है। आरोपी सोनू उर्फ सुनील निवासी लेबड धार का अवैध हथियार रखने ,मारपीट आदि का अपराधिक रिकार्ड है ।

इसी प्रकार तेरसिह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना राऊ इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही मे 1. सादिक पिता जुवेर मंसूरी निवासी श्रमिककालोनी राऊ, 2. मोहसिन पिता जव्वार मंसूरी निवासी नेहरूनगर  राऊ, 3. बबलू ठाकुर उर्फ यजुर्वेन्द्र पिता स्व गोपाल सिह निवासी अयोध्यापुरी राऊ, 4. आकाश पिता सुरेश यादव निवासी सांईविहार कालोनी राऊ को पकडा गया । आरोपी सादिक पठान के पास से पुलिस को एक पिस्टल एक जिन्दा कारतूस सहित एवं एक बारह बोर का कट्टा बरामद हुआ। आरोपी सादिक पठान के राऊ थाने पर हत्या के प्रयास, अवैध शराब रखने मारपीट एवं अवैध हथियार रखने का अपराधिक रिकार्ड है, सादिक आपराधिक प्रवृति का होकर लोगो को डराने धमकाने के लिये अवैध हथियार रखता था। आरोपी मोहसिन मंसूरी के पास से एक बारह बोर का कट्टा जिन्दा कारतूस सहित एवं एक पिस्टल बरामद की गयी हैं। आरोपी मोहसिन मंसूरी वेल्डर का काम करता है तथा ब्याज पर पैसे भी देता है मोहसिन मंसूरी का राऊ थाने पर जुआ खेलने  अवैध हथियार रखने का अपराधिक रिकार्ड है। आरोपी आकाश यादव के पास से एक बारह  बोर का कट्टा जिन्दा कारतूस सहित प्राप्त हुआ है, आरोपी आकाश यादव प्रापर्टी डीलिंग एवं प्रापर्टी डेवलेपमेन्ट का काम करता है। प्रापर्टी को लेकर आकाश यादव का कई लोगो से विवाद रहता है इसलिये वह अपने साथ अवैधहथियार रखता है।
              
इसी प्रकार तेरसिह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर खजराना थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. इकवाल पिता अब्दुल वदू निवासी खजराना को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित एवं एक 315 वोर का देशी कट्टा जिन्दा कारतूस सहित बरामद किया गया । आरोपी मो.इकवाल ड्रायवरी का काम करता है एवं उसका थाना खजराना मे  अवैध हथियार रखने, थाना लसूडिया मे लूट करने एवं कोतवाली धार मे हत्या का प्रयास का पूर्व का भी आपराधिक रिकार्ड है।  ओरोपी लोगो को डराने धमकाने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता था।

इसी प्रकार तेरसिंह सिकलीगर के बताये अनुसार एक अन्य आरोपी सूरज उर्फ जला पिता हरिविलास भदोरिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा को थाना परदेशीपुरा  एवं क्राइम व्राच की संयुक्त कार्यवाही मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक  पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित प्राप्त हुई है। आरोपी सूरज उर्फ जला पर थाना परदेशीपुरा थाने मे अवैध हथियार रखने अवैध शराव वेचने आदि का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड है । आरोपी सूरज जला आपराधिकप्रवृति का होकर आसपास के लोगो को डराने धमकाने के लिये अवैध हथियार रखता है ।
      इसी प्रकार तेरसिंह सिकलीगर द्वारा दी गयी जानकारी पर थाना द्वारिकापुरी के साथ क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत पिता सीताराम यादव निवासी श्रृद्धापुरी कालोनी द्वारकापुरी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद किया गया । आरोपी रजत यादव लूट करने, चाकूबाजी ,मारपीट करने के अपराध मे पूर्व मे भी कई थानो पर पकडा जा चुका है एवं कुछ दिनो पहले सिरपुर तालाब के पास हुई व्यापारी की हत्या मे शामिल आरोपी शुभम यादव का भाई है। आरोपी रजत यादव भी अपने भाई की तरह ही आपराधिक प्रवृति का होकर आसपास के लोगो मे अपना प्रभाव प्रदर्शित करने के लिये पिस्टल अपने साथ रखता था ।


विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलो के सिकलीगरो द्वारा प्रमुख रुप से की जाती रही है।  इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 16 अवैध हथियार तथा 7जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे पुलिस थाना जूनी इन्दौर, थाना द्वारकापुरी, थाना परदेशीपुरा, थाना राऊ, थाना खजराना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्रों में प्रकरण कायम किये जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इन्दौर पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही उक्त कार्यवाही शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा अस्त्र-द्गास्त्रों का दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओं मे कमी आने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 36 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी-लोकू उर्फ लोकेन्द्र पिता राजू जाटव 102 भगतसिंह नगर इंदौर निवासी-दिलीप पिता विनायक श्रीवास्तव तथा विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासी सुरेन्द्र पिता रामगोपाल दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार रूपयें कीमत की 390 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कोतवाली धार निवासी शेख मोहम्मद इकबाल पिता बदुल बट्‌टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व 315 बोर का एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 23.00 बजें, कुशवाह नगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुशवाह नगर इंदौर निवासी गणपत पिता वासुदेव कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 20.45 बजें, शनि मंदिर के सामने कुलकर्णी भट्‌टा पुल पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 24/1 शीलनाथ कैंप कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी सूरज पिता हरविलास सिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टव मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक03 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 का 02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मदीना मस्जिद के सामने नंदन नगर एवं खजूर वाले बाबा की दरगाह के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1233 नंदन नगर इंदौर निवासी राजा उर्फ रियाज पिता मोहम्मद गनी तथा ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी-राहुल पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक- एक चाकू  जप्त किया गया।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 20.10 बजें, गोंदवले धाम मंदिर के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 388 श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी रजत पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 21.00 बजें, सैफी नगर रेल्वे स्टेशन से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कांकरियारोड़ नई कालोनी हातोद इंदौर निवासी लालसिंह पिता बजेसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 15.00 बजें, भुट्‌टा चौराहा सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 75 प्रकाश नगर तीन बत्ती चौराहा नीलगंगा उज्जैन निवासी सुधीर पिता मोहनलाल बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।