इन्दौर -दिनांक १९ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्राईम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि बदमाष पप्पू उर्फ सरताज जो पिछले तीस वर्षो से कई संगीन अपराध कर चुका हैं, और वर्तमान में थाना अजाक देवास के अपराध में फरार होकर इन्दौर जिले में फरारी काट रहा है। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम के आरक्षक सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर द्वारा लगकर पतारसी की गई। पिछले तीस वर्षो से देवास, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, शुजालपुर, नागदा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध वसूली, अवैध हथियार के अपराधों में लिप्त नौसरा बाग कालोनी देवास का खूंखार फरार आरोपी पप्पू उर्फ सरताज को क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जो पिछले २० दिन से अपनी बहिन सोमिया पति विकास के घर तुलसी नगर स्थित मकान में पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिये छुपा हुआ था।
बदमाष पप्पू उर्फ सरताज ने वर्ष १९८० से अपराध जगत में एक खतरनाक अपराधी बनकर प्रवेष किया था, उसके विरूद्ध हत्या के २, लूट, डकैती, अवैध वसूली, नकबजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब ४० अपराध उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, शाजापुर, शुजालपुर, सैलाना में पंजीबद्ध हैं। इसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के २ प्रकरण राजस्थान व म.प्र. में पंजीबद्ध हैं। बदमाष अपने साथी उज्जैन के खूंखार अपराधी कैलाष गुरू जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, उसके साथ मिलकर बम बनाकर अपराधियों को बेचना एवं स्वयं बारदात करने हेतु उपयोग करता था। पप्पू उर्फ सरताज पुलिस के उपर भी बम फेंकने व फाइरिंग की बारदात कर चुका हैं। जिसमें वह १५ वर्ष का कारावास काट चुका हैं। आरोपी इन्दौर में भी कोई गंभीर अपराध करने की नियत से छुपा हुआ था। आरोपी थाना अजाक देवास के अप०क्र० १२/११ में फरार हैं, जिसे थाना थाना अजाक देवास के सुपुर्द किया गया हैं।