Sunday, June 19, 2011

अंतरराज्यीय अपराधों का सरताज पकड़ाया हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार एवं बम तैयार करने वाला फरार आरोपी पप्पू उर्फ सरताज क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

 
 इन्दौर -दिनांक १९ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्राईम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि बदमाष पप्पू उर्फ सरताज जो पिछले तीस वर्षो से कई संगीन अपराध कर चुका हैं, और वर्तमान में थाना अजाक देवास के अपराध में फरार होकर इन्दौर जिले में फरारी काट रहा है। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम के आरक्षक सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर द्वारा लगकर पतारसी की गई। पिछले तीस वर्षो से देवास, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, शुजालपुर, नागदा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध वसूली, अवैध हथियार के अपराधों में लिप्त नौसरा बाग कालोनी देवास का खूंखार फरार आरोपी पप्पू उर्फ सरताज को क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जो पिछले २० दिन से अपनी बहिन सोमिया पति विकास के घर तुलसी नगर स्थित मकान में पुलिस की गिरफ्‌त से बचने के लिये छुपा हुआ था।
        बदमाष पप्पू उर्फ सरताज ने वर्ष १९८० से अपराध जगत में एक खतरनाक अपराधी बनकर प्रवेष किया था, उसके विरूद्ध हत्या के २, लूट, डकैती, अवैध वसूली, नकबजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब ४० अपराध उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, शाजापुर, शुजालपुर, सैलाना में पंजीबद्ध हैं। इसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के २ प्रकरण राजस्थान व म.प्र. में पंजीबद्ध हैं। बदमाष अपने साथी उज्जैन के खूंखार अपराधी कैलाष गुरू जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, उसके साथ मिलकर बम बनाकर अपराधियों को बेचना एवं स्वयं बारदात करने हेतु उपयोग करता था। पप्पू उर्फ सरताज पुलिस के उपर भी बम फेंकने व फाइरिंग की बारदात कर चुका हैं। जिसमें वह १५ वर्ष का कारावास काट चुका हैं। आरोपी इन्दौर में भी कोई गंभीर अपराध करने की नियत से छुपा हुआ था। आरोपी थाना अजाक देवास के अप०क्र० १२/११ में फरार हैं, जिसे थाना थाना अजाक देवास के सुपुर्द किया गया हैं।

०२ जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जून २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ के २१.५५ बजे ३१०/१० मेघदूत नगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ बारिक पिता मोहनसिंह यादव (२४) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा २७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल उर्फ बारिक एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत १० से अधिक अपराध जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, अवैध हथियार आदि जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक १० जून २०११ से ०१ वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राहुल उर्फ बारिक पिता मोहनसिंह यादव (२४) निवासी ३१०/१० मेघदूत नगर इंदौर को १८ जून २०११ को २१.१५ बजे मेघदूत नगर इंदौर के पास मय ०२ जिंदा कारतूस सहित घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
              इसी प्रकार पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ के १४.५४ बजे हाट मैदान महूॅ निवासी भगवान पिता कुंजीलाल लोध (३३) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी भगवान एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व २३ से अधिक अपराध जिसमें जुऑ, सट्टा, अवैध हथियार, मारपीट, दहेज प्रताड़ना आदि पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसे जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक ०४ मई २०११ से ०१ वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए उपरोक्त आरोपी भगवान १८ जून २०११ को १३.०० बजे हाट मैदान महूॅ के पास घूमते हुए पाया गया। पुलिस महूॅ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ जून २०११ को ०८ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ जून २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोया रोड़ खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले साजिद, मेहमूद, शरीफ तथा लतीफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को १५.०५ बजे आईडिया बिल्डिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजयनगर इंदौर निवासी राजा पिता ओमप्रकाष बसोड़ (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ जून २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पटेल की चाल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता रामभूषण पाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को १९.५० बजे गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता उदय (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १९ जून २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को २१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भानगढ़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १८ पगनीस पागा इंदौर निवासी हरपालसिंह उर्फ कालू पिता बलवंत सिंह सरदार (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ पिस्टल मय ०१ राउंड बरामद की गई।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०११ को ०६.०० बजे रणजीत हनुमान मंदिर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महावर नगर इंदौर निवासी राजेष पिता ओमप्रकाष शर्मा (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।