इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में आज दिनांक ०६ जुलाई २०१० के शाम ४ बजे जन-प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक सम्पन हुई, जिसमें सासंद श्रीमती सुमित्रा महाजन महोदया, विधायक श्री सुर्दशन गुप्ता, विधायक श्री रमेश मैन्दोला, विधायक श्री अश्विनि जोशी, विधायक श्री सत्यनारायण पटेल, विधायक श्री तुलसी सिलावट, के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मदकन्द देउस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात पद्मविलोचन शुक्ल, सहित सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपस्थित थे। बैठक के दौरान जन-प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई-
१- शहर में यातायात सुधार किया जाये।
२- पुलिस थानो पर पीडितो की तत्काल रिपोर्ट लिखी जाये।
३- चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये रहवासी संघो की बैठक बुलाई जाये।
४- पशु पालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
५- नाईट्रावेट एवं अन्य मादक पदार्थो के बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।
६- पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस थानो की भौगोलिक स्थिति का अच्छी प्रकार से ज्ञान होना चाहिये।
७- अपराधियो के विरूद्ध जिला बदर व एन.एस.ए. की कार्यवाही की जाये।
८- शहर मे जगह-जगह नई पुलिस चौकियां स्थापित कर कुछ जगह नये थाने भी स्थापित किये जाये।
९- शहर में प्रभावी गस्त की जाये।