इन्दौर- १० मार्च २०१०- ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन इन्दौर जिले के ग्रामीण थानो का महू में आयोजित किया गया, जिसके मुंख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री विनित कपूर, व कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा की गई। एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री, नगर सुरक्षा समिति के पूर्वी क्षैत्र के संयोजक रमेश शर्मा, पश्चिम क्षैत्र के संयोजक श्री तरणजीतसिह छावडा, एसडीओपी संयोजक अनिल आजाद, सहित सभी ग्रामीण थाना प्रभारीगण, एसडीओपी संयोजक थाना संयोजको सहित लगभग एक हजार सदस्य उपस्थित हुए।
समिति के सदस्यो को एक दिवसीय सम्मेलन में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की प्रकिया के सम्बध में प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया,एवं नारकोटिक्स विंग द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को बताया गया , एसडीओपी संयोजक अनिल आजाद ने ग्राम रक्षा समिति के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो के बारे में बताया, और आगामी समिति द्वारा कार्य करने के लक्ष्य भी निर्धारित किये ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्येन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे बताया कि ग्राम एवं नगर रक्षा समिति द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की, और इसी प्रकार पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा लगाकर कार्य करते रहने की अपील की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे बताया कि वास्तव में आप लोगो का कार्य काबिले तारीफ है, कि मनुष्य अपने लिये जीता है लेकिन आप लोग अपने कार्य के साथ-साथ अपना अमूल्य समय निस्वार्थ भाव से समाज सेवा एवं कानून व्यवस्था में लगा रहे है, आप लोग इसी प्रकार और सक्रियता बढायेगें तो निश्चित ही अपराधियो के होसले परास्त होगें, मै चाहूॅगा कि उपस्थित अनुसार महिलाओं की सहभागीदारी कम दिख रही है, इनको भी उसी अनुसार समितियो मे शामिल किया जाये, ताकि महिलाओ मे भी होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके और वे सामने आकर अपनी पीडा बता सकें।
इसी अवसर पर श्रेष्ठ बीट, एसडीओपी अनुभाग अनुसार महू, सांवेर, देपालपुर, क्षिप्रा, को स्मृति चिन्ह एवं प्रसंशती पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रत्येक थानो मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यो को भी प्रसंशती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षैत्र के सभी थाना प्रभारियो को, अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत समिति मे कार्य करने वाले सदस्यो को जैकेटे वितरण करने हेतु दी गई।
कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।