Wednesday, March 10, 2010

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन महू में सम्पन्न हुआ


इन्दौर- १० मार्च २०१०- ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन इन्दौर जिले के ग्रामीण थानो का महू में आयोजित किया गया, जिसके मुंख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री विनित कपूर, व कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा की गई। एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री, नगर सुरक्षा समिति के पूर्वी क्षैत्र के संयोजक रमेश शर्मा, पश्चिम क्षैत्र के संयोजक श्री तरणजीतसिह छावडा, एसडीओपी संयोजक अनिल आजाद, सहित सभी ग्रामीण थाना प्रभारीगण, एसडीओपी संयोजक थाना संयोजको सहित लगभग एक हजार सदस्य उपस्थित हुए।
        समिति के सदस्यो को एक दिवसीय सम्मेलन में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की प्रकिया के सम्बध में प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया,एवं नारकोटिक्स विंग द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को बताया गया , एसडीओपी संयोजक अनिल आजाद ने ग्राम रक्षा समिति के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो के बारे में बताया, और आगामी समिति द्वारा कार्य करने के लक्ष्य भी निर्धारित किये ।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्येन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे बताया कि ग्राम एवं नगर रक्षा समिति द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की, और इसी प्रकार पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा लगाकर कार्य करते रहने की अपील की।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे बताया कि वास्तव में आप लोगो का कार्य काबिले तारीफ है, कि मनुष्य अपने लिये जीता है लेकिन आप लोग अपने कार्य के साथ-साथ अपना अमूल्य समय निस्वार्थ भाव से समाज सेवा एवं कानून व्यवस्था में लगा रहे है, आप लोग इसी प्रकार और सक्रियता बढायेगें तो निश्चित ही अपराधियो के होसले परास्त होगें, मै चाहूॅगा कि उपस्थित अनुसार महिलाओं की सहभागीदारी कम दिख रही है, इनको भी उसी अनुसार समितियो मे शामिल किया जाये, ताकि महिलाओ मे भी होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके और वे सामने आकर अपनी पीडा बता सकें।
        इसी अवसर पर श्रेष्ठ बीट, एसडीओपी अनुभाग अनुसार महू, सांवेर, देपालपुर, क्षिप्रा, को स्मृति चिन्ह एवं प्रसंशती पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रत्येक थानो मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यो को भी प्रसंशती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षैत्र के सभी थाना प्रभारियो को, अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत समिति मे कार्य करने वाले सदस्यो को जैकेटे वितरण करने हेतु दी गई।
        कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर १० मार्च २०१०- दिनांक ०९ मार्च २०१० को पुलिस थाना किशनगंज द्वारा वन्दना पति डॉ. रमेश (२७) निवासी ३४ बेटरी कॉलेज रतनपुरा की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले डॉ.राकेश मेहरा, दीपक, सुनीता तथा मधु के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३ ,५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार वन्दना की शादी डा. रमेश मेहरा के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के उपरौक्त सभी आरोपीगण दहेज मे चार पहिया वाहन की मांग करते रहते थे, मांग  की पूर्ति नही होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।    पुलिस किशनगंज द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगणो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार   किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई , ६२ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६२ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६२ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही मारूतीनगर सांवेर रोड इन्दौर निवासी मंगल पिता हरीकिशन (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं।     पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को बियावानी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले करण पिता उदयसिह कंजर (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को ग्राम बांदाखेडी देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता आत्माराम (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०८ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को ग्राम सनावदिया से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ग्राम सनावदिया निवासी अन्तरसिह पिता देवीसिह, बाबूलाल पिता बालमुकुन्द को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सलीम पिता भैय्‌यू, इलियास पिता युसुफ, तथा सब्बीर पिता साकिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस महू द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को आरसीएम टाकीज के पास महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम कैलोद निवासी मुरलीधर पिता रामचन्द्र, तथा जितेन्द्र पिता रामचन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार ५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०१० को यादव कम्पाउण्ड स्कीम नं० ५१ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले लालबाबू पिता चन्द्रवन सुुतार (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।