Thursday, January 17, 2019

श्रीराम निराश्रित आश्रम सदस्य तथा स्कूल संचालक ही, वाटसएप पर कर रहा था महिला को अनर्गल मैसेज। · अज्ञात नंबर से मैसेज कर बना रहा था महिला पर बात करने का दबाव · मनचले स्कूल संचालक को, व्ही.केयर.फॉर.यू ने लिया गिरफ्त मे।


·        
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                                व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका नंदिनी (परिवर्तित नाम)  द्वारा शिकायत की गई थी कि आवेदिका के मोबाईल नंबर पर अज्ञात नंबर से अनर्गल मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। लगभग 03 माह से आवेदिका को अज्ञात नंबर से दोस्ती करने, बात करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका विरोध करने पर आवेदिका को उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकाया जा रहा है।
 उपरोक्त शिकायत की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका तथा आरोपी कमल अग्रवाल दोनों पूर्व परिचित है। आवेदिका पूर्व मे आरोपी कमल के स्कूल मे शिक्षक के पद पर कार्य करती थी। आरोपी कमल द्वारा आवेदिका का मोबाईल नंबर स्कूल मे कार्यरत शिक्षकों द्वारा बनाये गये वाटसएप ग्रुप से निकालेगये जिसके पश्चात आरोपी कमल द्वारा आवेदिका के नंबर पर मैसेज कर दोस्ती करने व बात करने के मैसेज किये गये। आवेदिका द्वारा किसी प्रकार कोई रिप्लाय नही देने पर लगातार आवेदिका को वाटसएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। आवेदिका ने लगभग 01 वर्ष पूर्व ही आरोपी कमल के स्कूल से नौकरी छोड दी थी।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को अनर्गल मैसेज करने तथा आवेदिका को धमकाने केपरिपेक्ष्य में अनावेदक कमल अग्रवाल पिता कल्याणमल अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी 131 अनुराग नगर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
आरोपी कमल ने पूछताछ मे बताया कि वह ग्रेजुएट है तथा वर्तमान मे प्राईवेट स्कुल मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है। आवेदिका को लगभग 01 साल से जानता है। आवेदिका पूर्व मे कमल के स्कुल मे ही नौकरी करती थी । दोनो की आपस मे बातचीत होती रहती थी। पूर्व मे किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक प्रकरण नही है। आवेदिका से संपर्क करने हेतु लगातार आवेदिका को मैसेज किये जिसके चलते आवेदिका ने शिकायत दर्ज करवाई।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 70 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली न 2 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 130/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी मंजू पति अनिल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 850 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला वाईन शॉप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, डी 2/5 एमओजीलाईन छत्रीपुरा इंदौर निवासी राजू पिता भीमसेन चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आदर्श पिता मधुकर घोटे, अभिषेक पिता मनीष यादव,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 265 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा पेट्रोल पंप के सामनें एबी रोड और महालक्ष्मी नगर आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नितेश उर्फ नीतु पिता राजेंद्र कुमार मेहता, प्रदीप पिता राजेंद्र कुमार, अमित पिता शकंर, लोकेश पिता देवीसिंह सेंधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 16जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल की दिवाल की आड में से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पावर हाउस के पास चदंन नगर निवासी पारस पिता रमेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड के पीछें से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुयें मिलें, राजेंश पिता रमेश साहू, जुगल पिता कालू जी, सुनील पिता करण सिंह चंदेल, मुकेश पिता गोंिवद लोंगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कलदिनांक 16 जनवरी 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के सामनें चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 159 मारूति पैलेस चदंन नगर इंदौर निवासी संजू पिता शिवनारायण मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।