इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 नवंबर 2017
को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 67 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
07 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को 07 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर बारोली तिराहा पुरानी देशी दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आदेम्बर बादर जिला कैमुर बिहार
हाल मुकाम 309/18 मेघदुत नगर मोहन शर्मा का मकान इन्दौर निवासी राहुल उर्फ मरूद
पिता बंगाली जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3450 रूपयें नगदी व
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर
2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला
खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 330 चमार
मोहल्ला खजरानाइन्दौर निवासी नारायण पिता हिरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर
2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारती
पेट्रोल पंप के पास तलावली चांदा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
1/57
तलावली चांदा इन्दौर निवासी शुभम पिता बाबुलाल तोबराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को 20.50 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर पानी की टंकी के आगे स्कीम न. 78 लसुडिया इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 577 निरंजनपुर नई बस्ती लसुडिया इंदौर
निवासी रवि उर्फ चोटी रामस्वरूप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 03 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
25 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 नवंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 25
गिरफ्तारीतथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगऱ द्वारा कल दिनांक 02 नवंबर 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना अतगर्त विभिन्न स्थानों पर से इन्दौर से सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पी 45 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड
इन्दौर निवासी अजरह पिता मो. सलीम और इमरान उर्फ काला और चंदुवाला रोड दुसरी गली
चदंन नगर इन्दौर निवासी जावेद पिता अली खान और 1049 छोटी पुलिया के पास बब्बु नेता
के मकान चदंन नगर इन्दौर निवासी मो. अमीन पिता मो. हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंननगर द्वारा कल दिनांक02 नवंबर 2017 को 13.00 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर चौईथराम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 62 आड़ा बाजार थाना पंढरीनाथ जिला इन्दौर निवासी मनीष पिता सजंय
पाहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।