इन्दौर-दिनांक
11 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 23
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 123
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 10
अगस्त 2019 को 07 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 123
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 27 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 18.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट पलोटी स्कुल के पास वाली गली
पुराना गौरी नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 149
आदीनाथ नगर इंदौर निवासी सुभाष उर्फ विक्की पिता राजा यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 13.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन रोड एसबीआई बैंक के
सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहसीन
पिता सुभान खान, मो नवाब पिता सुल्तान शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी टाकीज के पास खाली मैदान लाईट के खंबे के पास
खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विकास
पिता श्रीराम, साहिल पिता लक्ष्मीनारायण, जितेंद्र
पिता रामप्रसाद यादव, राम पिता शेषप्रकाश वर्मा, बालकिशन
पिता रमेश खटिक, विनोद पिता राजेंद्र खटिक और गणेश पिता किशन
मराठा, वसीम पिता मो हुसैन, राकेश पिता आसाराम अहिरवार, सोनु
पिता रमेश वर्मा, सन्नी पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 7350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 12.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुंदर काम्पलेक्स के पास मैकेनिक
नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील
पिता बाबुलाल बारोड, प्रेम पिता श्रीराम रतन पटेल, कैलाश
पिता लक्ष्मीनारायण पटेल, हेमराज पिता पन्नालाल कैलवा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 18.30बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी ट्रको की आड मे से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजु उर्फ रूपा पिता जेठा मौर्य,
विलाम
पिता गरसिंह बावरिया, को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 16.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान के पास ग्राम बदरखा थाना
हातोद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जयविंद
पिता सागरसिंह राजपुत, लालसिंह पिता बजयसिंह, गोकुल पिता
ओमप्रकाश चौकसे, त्रिलोक पिता भेरूलाल चौहान, को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेशनपुरा गणेश मंदिर क चबुतरें पर
मंहु मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनिल
पिता स्व दुर्गालाल, ज्ञानचंद पिता स्व पुनमचंद, लक्की
पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल पटेल कालेज के पास इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रालामडंल निवासी सरदार पिता प्रताप
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास एबी रोड ग्राम लसुडिया
परमार थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मंत्री
काम्पलेक्स थाना क्षिप्रा निवासी लोकेश पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 11.15 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास देवी इंद्रा नगरइन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 60 इंद्रा देवी नगर इंदौर निवासी करण
पिता ईश्वरी पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 159 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी
शाहरूख पिता छोटु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा ब्रीज के नीचे सांवेर हतुनिया और सेंटर पाईंट
ब्रीज के पास ग्राम राऊखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रामविलास
उर्फ बबलु पिता श्यामलाल और राजकुमार पिता रमेश कडोलें इंदौर निवासी शाहरूख पिता
छोटु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।