इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
11 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड मार्केट सराफा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38 बडा सराफा इन्दौर निवासी घनश्याम सोनी और प्रेमनगर नागझिरी उज्जैन निवासी विजय सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु यादव के घर के सामने लालजी की बस्ती मंहु और सारवन मोहल्ला पुलिया के नीचे मंहु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 3271 गरीबपुरा लालजी की बस्ती इन्दौर निवासी महेंद्र पिता कन्हैय्यालाल सोनकर और सारवन मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी उमर पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1460 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला मैदान के पास खजराना और पटेल मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 05 केशव नगर खजराना इन्दौर निवासी श्रीकांत और 323 वैभव लक्ष्मी नगर खजराना इन्दौर निवासी हंसराज गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड और दीपमाला के पीछे रस्सी मैदान इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम अलवासा निवासी चम्पाबाई और 19/1 शिवनगर बाणगंगा इन्दौर निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6300 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा चैराहा वीआइपी रोड और टाटा स्टील चैराहा पेशाब घर के सामने इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 97 गोकुलगंज इन्दौर निवासी विपिन पिता ओम प्रकाश यादव और 52/3 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी मनीष पिता बालकिशन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 38 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगिरी एक किराने की दुकान की आड मे से और राजुबाई के घर के सामने ग्राम पितवाली थाना हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोनगिरी इन्दौर निवासी श्यामसिंह और पितवाली थाना हातोद निवासी राजुबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1730 रूपयें कीमत की 2 लीटर एवं 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड जानापाव कुटी ब्रिज पर थाना मानपुर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9 डी रामकृष्णबाग इन्दौर थाना खजराना इन्दौर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से इंडिका कार क्र एमपी 09 सीडी 4280 एवं 31530 रूपयें कीमत की 24.750 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांें 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गली न 2 नंदानगर इन्दौर निवासी राजा पिता रामदास कुशवाह कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 23.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडपति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 603 ई सेक्टर मदिना मस्जिद के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल जब्बार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक देशी अवैध पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर कलाली के सामने द्वारकापुरी इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 1646 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।