Thursday, June 22, 2017

बायपास पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते 6 बदमाश मय हथियारों के पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में, आरोपियों द्वारा लसूड़िया क्षेत्र मे एक रात पहले ही की थी 25 हजार रुपये के माल की चोरी


इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में कड़ी चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए, 6 बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी लसूडिया राजेन्द्र सोनी को दिनांक 21.06.17 की रात्रि करीब 23.30 बजे मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि 5-6 लडके होली फैमिली कान्वेन्ट स्कूल के सामने कालोनी की दीवार के पीछे  हथियारो से लैंस होकर बैठे है, जिनमे ढावली के तीन लडके रामकेश, कान्हा एव महावीर है। यह सभी लडके बायपास पर स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया अपने थानें की तीन पार्टिया बनाकर बदमाशो को घेराबंदी कर पकडने हेतु समझाईस देकर रवाना किया । पुलिस पार्टियो ने निर्दिष्ठ स्थान पर दबिश देकर, घेराबंदी कर 6 बदमाशो को धऱ दबोचा। पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. महावीर पिता दयाराम, 2. रामकेश पिता  रामलालजी भेरुआ, 3. कान्हा पिता दरबार सिंह राठौड तीनों निवासियान ग्राम ढावली, 4. गौतम अहिरवार पिता छोटेलाल अहिरवार निवासी मांगलिया इन्दौर, 5. जितेन्द्र पिता राजू बारोड निवासी अरण्डिया काकड तथा 6. सुनिल पिता किशन विश्वकर्मा बताया। पुलिस द्वारा बदमाशो के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक तलवार, एक खटकेदार चाकूलोहे की टामी, एक कुल्हाडी, एक तारो से मड़ा हुआ डण्डा जप्त किया गया तथा एक मोटर सायकल भी बरामद हुयी है। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 418/17 धारा 399,402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
आरोपियान से पूछताछ करने पर उक्त बदमाशो ने एक रात पहले तलावली चान्दा से एक बुलेरो जीप कीमदद से 25 हजार रुपये मूल्य की एक सिन्टेक्स की बडी टंकी एक टाईल्स की गोडाऊन से चोरी करना काबूल किया है। इस सम्बध मे फरियादी विवेक शाह के व्दारा थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 416/17 धारा 379 भादवि दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियान को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है तथा आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ पर अन्य और भी अपराधो मे और भी अन्य मामलो के खुलासे होने की उम्मीद है।  पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा उक्त की गयी त्वरित व प्रभावी कार्यावाही करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


उक्त त्वरित कार्यवाही कर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया  श्री राजेन्द्र सोनी, उनि दीपक शर्मा, उनि रमेश चौहान, उनि अनुराग लाल, उनि हेमन्त निशोद, प्रआर 738 शैलेन्द्र सिंह, प्रआर 147 गोविन्द्र खिची, आर 3722 अभिषेक, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा, आर 3299 महेन्द्र चौधरी, आर 1211 संजय खान, आर 998 अभिषेक सिंह सेंगर तथा सैनिक 108 कमलेश धाकड का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


6 साल से धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार व पांच हजार रू. का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी थाना चंदन नगर इन्दौर एवं थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा (राजस्थान) के प्रकरण में चल रहा था फरार


इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
            क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों ने फरारा अपराधियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को  सक्रिय किया गया तथा वर्तमान समय के फरार बदमाशों की जानकारी हासिल की। साथ ही इंदौर शहर व आसपास के जिलो खण्डवा, रतलाम, धार आदि में फरारी काट रहे आरोपियों की जानकारियां निकाली गयी। फरार आरोपियों की तलाश क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जारही थी, इसी दौरान इंदौर के पुलिस थाना चंदन नगर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी वाजिद उर्फ आबिद पिता इरशाद अली निवासी सम्राट नगर खजराना इंदौर के बारें में सूचना प्राप्त हुई। पुलिस थाना चंदन नगर के अप. क्र 199/14 धारा 420,467,486,471, 120-बी भादवि में आरोपी वाजीद चार साल से फरार होकर लगातार गुजरात में फरारी काट रहा था, जिसके रमजान के समय अपने घर खजराना में रुकने की सूचना क्राईम ब्रांच इंदौर को मिलीं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना चंदन नगर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी वाजिद को पकड़ा गया। यह चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर, उन्हें बेचने में अन्य अपराधियों की मदद भी करता था।

            वाजिद ने पूछताछ में बताया कि पुलिस थाना चंदन नगर इन्दौर के उपरोक्त अपराध एवं थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाड़ा राजस्थान के अप. क्रं 388/11 धारा 406,420 भादवि के मामलें उसके विरूद्ध दर्ज है, इसलिये वह पुलिस से बचने के लिये तब से ही फरार हो गया था व चार साल से लगातार गुजरात में फरारी काट रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर द्वारा पांच हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषण की गयी थी। आरोपी लगातार पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इन्दौर पुलिस की नजर से नहीं बच सका। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य मामलों के संबध में भी पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी के संबंध में सिटी कोतावाली भीलवाड़ा की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है। आरोपी वाजिद के विरूद्ध और कहां-कहां पर प्रकरण दर्ज है, पता लगाकर उचित वैधनिक कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 22 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2017 को 17 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह काकड़ इन्दौर निवासी सोनी पिता अजय चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी वेयर हाउस के सामनें ग्राम बेगमखेड़ी मेंन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बेगमखेड़ी जिला इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम रोड़ सुतार गली मसीह विद्या भवन के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गरीब नवाज कालोनी छोटा बागड़दा रोड़ इन्दौर निवासी सुरेश पिता शंकर लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रूपये कीमत की  22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को  , मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा व बाणगंगा नाका शिव मंदिर के पास व सुकलिया तिराहा सांवेर रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम हरियरी रामनगर जिला सतना हाल परम इंजिनियरिंग सांवेर रोड़ निवासी विजय पिता वाल्मिकी पाण्डे व 137 वाल्मिकी नगर रघुकुल स्कुल के पास इन्दौर निवासी अमन पिता मुन्ना निडले व हैदर नगर सरकारी स्कुल के हातोद निवासी जितेन्द्र पिता दिनेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व एक -एक छुरा जप्त कियागया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2017 को20 गिरफ्तारी व 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरियाणा ढाबे के सामनें मंहू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अंबिका कालोनी घाटा बिल्लोद निवासी विजय पिता चेनसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुरलाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुरलाखेड़ी निवासी पुनमचंद पिता रामप्रसाद मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जून 2017- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 जून 2017 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकदंराबाद पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26 बबलु बैस का मकान साउथ गोडराखेडी इन्दौर निवासी हेमंत उर्फ छोटु पिता रमेश धाकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक  छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।