इन्दौर-दिनांक
22 जून 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु,
उप
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र
को सक्रिय कर क्षेत्र में कड़ी चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए
गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा पेट्रोल पंप
पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए, 6 बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी लसूडिया राजेन्द्र सोनी को दिनांक
21.06.17 की रात्रि करीब 23.30 बजे मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि 5-6
लडके होली फैमिली कान्वेन्ट स्कूल के सामने कालोनी की दीवार के पीछे हथियारो से लैंस होकर बैठे है, जिनमे
ढावली के तीन लडके रामकेश, कान्हा एव महावीर है। यह सभी लडके
बायपास पर स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।उक्त
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया अपने थानें की
तीन पार्टिया बनाकर बदमाशो को घेराबंदी कर पकडने हेतु समझाईस देकर रवाना किया ।
पुलिस पार्टियो ने निर्दिष्ठ स्थान पर दबिश देकर, घेराबंदी कर 6
बदमाशो को धऱ दबोचा। पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. महावीर
पिता दयाराम, 2. रामकेश पिता
रामलालजी भेरुआ, 3. कान्हा पिता दरबार सिंह राठौड तीनों
निवासियान ग्राम ढावली, 4. गौतम अहिरवार पिता छोटेलाल अहिरवार
निवासी मांगलिया इन्दौर, 5. जितेन्द्र पिता राजू बारोड निवासी
अरण्डिया काकड तथा 6. सुनिल पिता किशन विश्वकर्मा बताया। पुलिस
द्वारा बदमाशो के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक
तलवार, एक खटकेदार चाकू, लोहे
की टामी, एक कुल्हाडी, एक तारो से मड़ा हुआ डण्डा जप्त किया
गया तथा एक मोटर सायकल भी बरामद हुयी है। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा सभी 6
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 418/17 धारा 399,402
भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना मे लिया गया है।
आरोपियान से पूछताछ करने पर उक्त बदमाशो ने एक
रात पहले तलावली चान्दा से एक बुलेरो जीप कीमदद से 25 हजार रुपये
मूल्य की एक सिन्टेक्स की बडी टंकी एक टाईल्स की गोडाऊन से चोरी करना काबूल किया
है। इस सम्बध मे फरियादी विवेक शाह के व्दारा थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 416/17
धारा 379 भादवि दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियान को न्यायालय मे पेश
कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है तथा आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी
प्राप्त की जा रही है। पूछताछ पर अन्य और भी अपराधो मे और भी अन्य मामलो के खुलासे
होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक इन्दौर
पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा उक्त की गयी त्वरित व प्रभावी कार्यावाही करने
वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की
घोषणा की गयी है।
उक्त त्वरित कार्यवाही कर बदमाशों को पकड़ने में
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री राजेन्द्र सोनी, उनि दीपक शर्मा,
उनि
रमेश चौहान, उनि अनुराग लाल, उनि हेमन्त
निशोद, प्रआर 738 शैलेन्द्र सिंह, प्रआर 147
गोविन्द्र
खिची, आर 3722 अभिषेक, आर 2903 शैलेन्द्र
मीणा, आर 3299 महेन्द्र चौधरी, आर 1211 संजय
खान, आर 998 अभिषेक सिंह सेंगर तथा सैनिक 108 कमलेश
धाकड का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।