Friday, December 21, 2012

''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स में व्याखयान''




इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में संचालित राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें देशभर के 11 प्रदेशों के 25 अधिकारीगण ''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स'' में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, दिनांक 21.12.2012 को भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत्‌ भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल ( ब्म्त्ज्द्ध नई दिल्ली के निदेशक श्री ओमवीर सिंह एवं उनके सहयोगी सीनियर साईंटिफिक अधिकारी श्री सुब्रम्णयम बाबू द्वारा ''साईबर क्राईम सीन मैनेजमेंट'' विषय पर व्याखयान दिये गये। जिसमें कंप्यूटर फोरेंसिक एवं मोबाईल फोरेंसिक की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताते हुए हार्ड-डिस्क की ईमेज बनाना, रेम की कॉपी करना, हेश वेल्यू जनरेट करने का थ्योरीटिकल एवं प्रेक्टिकल ज्ञान कराया गया। प्रशिक्षणार्थयिों ने रूचि लेते हुए उनसे काफी प्रश्न पूछे, इसके जवाब में उनके द्वारा साफ्‌टवेअर टूल्स उपलब्ध कराये गये व उसका प्रयोग करना भी सिखाया गया । 
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अपराधों की रोकथाम एवं अनुसंधान में आधुनिक तकनीकीदृष्टि से इतना उत्कृष्ट है कि इंदौर जिले में कार्यरत्‌ मैदानी अधिकारियों ने इसी जिज्ञासा में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनमें पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), श्री अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी.त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, सैनानी, 6ठीं वाहिनीं, विसबल श्री अशोक गोयल एवं अन्य स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे । 
पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर, जिनके प्रयासों से राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी बुलाये गये थे, उनके द्वारा दोनों अधिकारियों का सम्मान स्वरूप आभार व्यक्त किया गया। 

02 आदतन तथा 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 22गिरफ्तारी, 77 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को 02 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 77 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब/भांग बेचते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 29/1 कर्मानगर निवासी बंटी उर्फ विजय पिता नारायण चौहान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को 09.00 बजे आलापुरा इंदौर से अवैध भांग बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कल्लो पिता महादेवराव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 725 ग्राम गीली एवं 530 ग्राम सुखी भांग बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को 22.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नरवल बाणगंगा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता राजेद्गा यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को 13.00 बजे काजी पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कड़ावघाट पंढरीनाथ निवासी आरिफ पिता अब्दुल सत्तार (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।