Tuesday, August 6, 2019

· 300/- रूपये उधारी की बात को लेकर दोस्त की हत्या करने वाले, आरोपी मित्र पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में। · शराब के नशे में दोस्त ही बने दुश्मन, दोस्त का किया काम तमाम। · मृतक को शराब की लत ने पहुचाया मौत के मुंह मे। · 24 घंटे के अंदर ही लसुड़िया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा। · आरोपी थे गुजरात भागने की फिराक में, जिन्हे भागने के पूर्व ही पुलिस ने धरदबोचा।



इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2019- थाना लसुडिया क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में खाली मैंदान के पास सुबह 6.00 बजे राहगीरों ने एक व्यक्ति की लाश खून में लथपथ देख कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुच कर पुलिस ने लाश की शिनाखत विजय उर्फ गजनी पिता स्व तुलसीराम कनाड़े उम्र 29 साल निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर के रूप में की मौके पर मृतक के सिर के पास एक खून लगा हुआ पत्थर पड़ा था तथा सिर में चोट के निशान थे जिससे स्पष्ठ था कि मृतक को किसी व्यक्ति द्वारा चोंट पहुचा कर हत्या की है। पुलिस द्वारा मौके पर घटना स्थल के निरीक्षण करने पर, घटना हत्या की होने से अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
       पूछताछकर पता चला कि मृतक विजय शराब पीने का आदि था और शराब पीने पास की कलाली मे जाता था। कलाली राहुल नगर से 300 मीटर की दूरी पर थी। कलाली के पास ही खाली खेत/मैदान है, विजय भी अक्सर शराब पीने के बाद घर देर से आता था या कभी- कभी वही मैदान पर सो जाता था और सुबह घर लौटता था। इसलिये घर मे मॉ सीता बाई चिंता नही करती थी।
       घटना के दिन भी विजय घर नही लौटा तो राहगीरो ने विजय को सडक किनारे खेत पर पडे हुए देखा। विजय के सिर पर चोट लगी हुई थी और काफी खून बह  चुका था। प्रथम द्रष्टया सिर मे चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता था।
        पुलिस द्वारा मां सीताबाई से पूछताछ मे विजय के संबध मे यह जानकारी मिली कि वह खुाली मजदूरी करता है और अधिकाश पैसा शराब पीने मे उडा देता है। विजय का भाई सचिन भी सुबह तक अपने घर नही लौटा था। अतः घटना मे कई लोगो पर शंका की गई और एक दर्जन से अधिक व्यक्तियो से पूछताछ की गई ।
          पतारसी के दौरान ज्ञात हुआ कि रात्री करीब 9-00 मृतक विजय कनाड़े और दिलीप व सुमित जिग्री दोस्त है साथ खाते व शराब पीते है। कल राहुल गांधीनगर में अंडे की दुकान के सामने आरोपी दिलीप व सुमित के साथ घूम रहा था। मृतक आरोपी सुमित व दिलीप के साथ अक्सर शराब पीकर घूमता रहता था। अंतिम बार मृतक को इन दोनो के साथ घूमते हुए मैदान तरफ जाते हुए देखा गया था। इस आधार पर मृतक के अन्य दोस्तो से पूछताछ कर दिलीप व सुमित सिसोदिया की तलाश की तो पता चला कि दोनो अपने घर पर नही है और रात से ही फरार है।
         दिलीप व सुमित की पतारसी में पुलिस द्वारा लगाये गये मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी सुमित व दिलीप अपने मोबाईल फोन बेच कर गुजरात तरफ भागने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपीगणों को हिरासत में लिया तथा पुछताछ की जिसमें दोनो आरोपीगणों ने कबूल किया कि मृतक विजय से 300/- रूपये उधारी के लेने थे जिससे काफी दिनों से मांग रहे थे आज भी उधारी के रूपये की बात हो रही थी तभी विजय ने रूपये देने से मना कर मां बहन की गालियां दे रहा था, जिससे गुस्सा होकर हमने उसके सिर में पत्थर मार दिया  तथा मैदान में ही छोड़ कर दोनो आरोपीगण निकल गये। दोनों आरोपियों ने घटना के बाद खून लगेहुए कपडे रात में ही बदल कर घर के पीछे छिपा दिये थे, जो पुलिस ने बरामद कर लिये है।
नाम आरोपीः-
1-दिलीप पिता भोलाराम, उम्र 21 साल निवासी राहुल गांधी नगर इन्दौर।
2-सुमित पिता श्यामलाल सिसोदिया, उम्र 29 साल निवासी राहुल गांधी नगर इन्दौर।

       प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मो युसुफ कुरैशी ने अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी व पतासाजी के लिये 10000/- रूपये नगद इनाम की घोषणा कर अति. पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिहं चैहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरीश मोटवानी को अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया था, जिस पर थाना प्रभारी लसुड़िया संतोष दुधी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा  तत्काल आरोपीयों की पतासाजी कर, 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त में लिया गया।
  उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि हेमंत निशोद, सउनि राकेश चैहान, सउनि जयंत कुशवाह, आर राजकुमार चौबे, आर. धीरेन्द्र राठौर, आर. नीरज तोमर, आर. मनोज नायक, आर देवेन्द्र जादोन, आर अंकुश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्यवाही करनेवाली टीम को, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 10000/- रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 05 अगस्त 2019 को 07 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बी सेक्टर प्रजापत नगर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता धनीराम जोशी, विजय पिता बाबूलाल प्रजापत, अजय पिता सुनील यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर खटवाडी रोड में ईट के भट्‌टे के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गौमतपुरा नाका देपालपुर निवासी राजेश पिता भुवानपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वजुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें एमआर 9 खजराना और पुरानें गेट के पास चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आशा नगर ए खजराना इंदौर निवासी दीपक पिता प्रीतम सिमोलिया और पप्पु पिता मोहनलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम काजी मोहल्ला अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेशन देशी कलाली के पास से अवैधहथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 22 हबीब कालोनी खजराना इंदौर निवासी अजहर पिता आजम अली खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर के गार्डन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 140/12 जीर्ण माता मंदिर के सामनें पाटनीपुरा इन्दौर निवासी अयान शेख पिता अफजल शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सिद्धार्थ नगर इंदौर निवासी निखलेश पिता दिलीप गेहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।