इन्दौर-दिनांक
14 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 13 मई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59
आरोपियों, इस प्रकार कुल 89 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
आदतन, 06 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2018 को
03 आदतन, 06 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 01.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी
खजरानी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 10 छोटी खजरानी
इंदौर निवासी अंकित पिता मनोहर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1560
रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 12.30 बजे, सुखलिया रेलवे क्रासिंग के पास सेअवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 269 गणेशधाम कालोनी इंदौर निवासी संजू
पिता टिकमचंद खमरेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2450
रूपयें कीमत की 35
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रामकृष्णबाग चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 449
गांधी नगर इंदौर निवासी आकाश पिता अर्जुन खरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर हीअपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 21
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 23 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2018 को
05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 23
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्रीन पार्क कालोनी में खजूरवाला रोड़ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, मो.इलियास पिता मो.युसूफ, मो.
जाहिद पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1710
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियेंगयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 21.10 बजे, उर्दू स्कूल के पीछे कड़ावघाट से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाबिर पिता नदीम,
सोहेल
पिता इकबाल, अरशद उर्फ शेरा पिता इकबाल, मजहर
पिता अब्दुल मजीद तथा रिजवान पिता मो.युनूस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 1620 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मई 2018 को 15.45
बजे, गाड़ी अड्डा गली नं. 3 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, शन्नी पिता विजय धीमान, राजेन्द्र पिता
लक्ष्मीनारायण श्रीवास तथा अमन पिता किशोरीलाल कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 415 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 मई 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गंगाजल खेड़ी आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, ग्राम सुमठा
देपालपुरा निवासी महेश पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 मई
2018 को 09.15 बजे, पालिया स्टेशन रोड़ से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी विनोद पिता रामनिवास को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 13 मई 2018 को 21.25 बजे, शनि
मंदिर वाली गली द्वारकापुरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बी-24
दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी नंदा उर्फ मीना पति विजय भगोरे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 17
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।