Friday, May 28, 2021

o मोबाइल चोरी एंव चोरी के मोबाईल खरीद फरोख्त करने वाले 03 बदमाश थाना हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में ।

 


o   आरोपियो के कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल बरामद।

                            

इन्दौर दिनांक 28 मई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे मोबाईल चोरी तथा नकबजनी की वारदातों को रोकनें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें हेतू इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी की घटनाओ की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था।

                इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.05.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 25/05/21 को गौरीनगर से मोबाइल फोन चोरी हुए थे उक्त मोबाइल फोनों को गौरीनगर जाम के बगीचे के पास तीन लडके छिपकर बैठे हुये मोबाइल बेचने की बातचीत कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा जाम के बगीचे मे पहुचकर 1. बन्टी उर्फ बिट्टू राजवंशी पिता संतोष राजवंशी उम्र 18 साल निवासी बिरला अस्पताल के आगे गौरीनगर इंदौर 2. प्रिंस कुशवाह पिता दिनेश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी 31ध्10 परदेशीपुरा इन्दौर हाल बिरला अस्पताल के सामने वाली गली गौरीनगर इंदौर 3. अंकित उर्फ शिवा पिता रामनाथ यादव उम्र 23 साल निवासी 27 बी श्रृद्धा श्री कालोनी इन्दौर हाल महक वाटिका के सामने रोबोट चैराहा थाना खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये मोबाइल फोन 04 कुल कीमती लगभग 52000/-रुपये का बरामद किया गया है । 

       उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि.धीरज शर्मा, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर.महेन्द्र सिंह, आर.विजय नेनावत, आर. अनिल जायसवाल, आर. इमरत यादव, की सराहनीय भुमिका रही है । 

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में तथा पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन के कार्य में लगातार सक्रिय रहते हुए निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए सूबेदार श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 

28 MAY, 2021 

Mr. Gajendra Singh Nigwal

Subedar,District Police Indore,

श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों हेतु किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान हेतु बनाए गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व कोरोना हेल्प लाइन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

      इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 356 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 356 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 330 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 330 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 0.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यरामरहीम कालोनी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हफिस, फारुक, विरेन्द्र, आरिफ, मो अनिष, सोनु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1200  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को 17.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काटजु कालानी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप , करण, पप्पू, महेश, रामु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 550 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस आर कम्पाउण्ड लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 404 कालोनी निवासी भगवान सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000रुप्यें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों बजें ,23.4 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कृपा कालोनी के पास निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों, 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल निवास चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 558 भागीरथपुरा निवासी दिपक, और जय तथा नवीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4800 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों 23.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड चैराहा महु के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महू के पास निवासी प्रमोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 13000 रुंपयें कीमत की 11250 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 16.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 134 काटजु कालोनी के पास निवासी संजय पिता लालचन्द खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगंडबर अंडरब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडगौदा निवासी रवि और कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक कार एमपी 04सीएफ1115 व 9000 रुपयें कीमत की 90 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्ष्रिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर के पास निवासी कमलेश कुशवाह और विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4080 रुप्यें कीमत की 68 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर जोशी गुराडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जोशी गुराडिया निावासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाखन, आशीष, विकाश पांचाल केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 39780 रुपये ंकीमत की 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुरादापुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मुरादापुरा निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे, 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगौदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बगौदा निवासी अशोक और सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम.ओ जी लाइन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज नगर निवासी राकेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।