Tuesday, August 23, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, ईनाम की उद्‌घोषणा



इन्दौर 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना छत्रीपुरा के प्रकरण अप. कं्र 199/16 में फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.16 को फरियादी महेश पिता स्व. सदाशिव धानक निवासी जोशी मोहल्ला, इंदौर की रिपोर्ट पर, पुलिस द्वारा अप. कं्र 199/16 धारा 294, 327, 341, 506, 34 भादवि का अपराध आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपी 1. पवन पिता तरूण उर्फ रामचंद्र राठौर (28) निवासी जोशी मोहल्ला अर्जुनपुरा मल्टी, इंदौर तथा 2. मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ (21) निवासी महावर नगर इंदौर घटना दिनांक से फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। दोनो आरोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी पवन राठौर के विरूद्ध विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट आदि के 10 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी मौसम उर्फ रामचंद्र के विरूद्धविभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। 
अतः आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि एवं प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 5,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

डकैती की योजना बनाते 05 आरोपी गिरफ्तार, एक रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, एक तलवार व दो चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वांें के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही एवं पुलिस की सक्रियता के परिणाम स्वरूप, पुलिस थाना द्वारकापुरी को क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 22.08.16 को पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पावर हाउस के पास, अहीरखेडी कांकड में 06 लोग अरनेजा पेट्रोल पंप, तेजपुर गडबडी पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों 1. मनीष उर्फ चिकना पिता शंकरलाल चौहान (19) निवासी श्यामाचरण शुक्लानगर नई बस्ती कुलकर्णी का भट्‌टा के पास इंदौर, 2. गोलू नेता उर्फ दीपक पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर (22) निवासी 128, गीतानगर सिरपुर धाररोड इंदौर 3. अमित पिता नीलेश सुगन्धी (19) निवासी 8/2 मोती तबेलाचौराहा कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास, इंदौर 4. लोकू उर्फ लोकेश पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी 10/10 कुलकर्णी का भट्‌टा शिलनाथ कैम्प इंदौर तथा 5. रोमित उर्फ बटका पिता यशवंत नाई (20) निवासी 399 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर को पकडा गया। पांचो आरोपियों में आरोपी मनीष उर्फ चिकना के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय दो जिंदा कारतूस के, गोलू उर्फ दीपक से एक खटकेदार चाकू, अमित सुगन्धी से एक देशी पिस्टल मय तीन जिंदा कारतूस के, लोकू उर्फ लोकेश से एक तलवार, रोमित उर्फ बटका से एक चाकू जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त एक शराब की खाली बोतल, 06 गिलास, दो खाली पानी की बोतल, एक काले रंग पल्सर क्र. एमपी-09/क्यूआर/5573 व बिना नंबर की मोटर साइकिल ऐवेन्जर जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध अप. क्र. 269/16 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपीगण आदतन अपराधी होकर इनके विरूद्ध विभिन्न थानो में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी मनीष उर्फ चिकना विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास व अन्य के 05 से अधिक, गोलू नेता उर्फ दीपक विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास वअन्य के 05 से अधिक तथा अमित सुगन्धी के विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास व अन्य के 12 से अधिक, लोकू उर्फ लोकेश के विरूद्ध 05 से अधिक एवं आरोपी रोमित उर्फ बटका के विरूद्ध 07 प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये। उक्त आरोपी दिनांक 14.08.16 को थाना अन्नपूर्णां क्षेत्रान्तर्गत ऊषानगर में लोटस शोरूम के बेसमेण्ट में स्थित गणेश मेहता की जूते की दुकान से अडीबाजी कर जूते आदि छीन कर भाग गये थे। एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ कालीचरण टांक निवासी कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। 
उक्त आरोपियों पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 72 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम रोड़ रवि अल्पाहार के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 90/1 शंकरगंज जिंसी इन्दौर निवासी सूरज पाल पिता पुरषोत्तम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2050 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 13.15 बजे, आरोपी के घर के सामने टपालघाटी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले कैलाश पिता सोमनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक रूप से ढाबे पर शराब पिलाते मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत राजपूत दरबार ढाबा, पीडी ढाबा एवं योर च्वाइस ढाबा से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाते मिलें, इन ढाबों के संचालक क्रमशः सावरिया नगर छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी-चेतन मालवीय पिता रमेश मालवीय, आलोकनगर मूसाखेडी इन्दौर निवासी-धर्मेन्द्र पिता रामप्रसाद जेलवाई तथा 2 उषागंज छावनी इन्दौर निवासी-नमित पिता अशोक यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 फरारी, 04 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 02 फरारी, 04 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर, तीन इमली चौराहा पुलिया के पास से  सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, त्रिवेणी नगर इन्दौर निवासी जगदीश पिता लक्ष्मण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 490 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्द्रजीत नगर तेजपुर गड़बड़ी से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, यहीं रहने वाले जीतू पिता जगदीश लोहार को पकडा गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चिखली से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम चिखली इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामचंद्र कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।